छोटी दीपावली पर 2536 जीविका दीदियों की जिंदगी में जीविका ने किया उजाला
मुजफ्फरपुर: जीविका के सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जीविका परियोजना इकाई कार्यालय, मुशहरी प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में 6 करोड़ 79 लाख के परिसंपत्तियों का हस्तांतरण 2536 दीदियों को उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने परिसम्पत्ति को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हस्तांतरित किया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि जीविका परियोजना द्वारा गरीब और समाज के अंतिम तबके की महिलाओं के जीविकोपार्जन में आशातीत विकास के नए आयाम प्रतिदिन गढे जा रहे हैं। ऐसे में घूंघट में रहने वाली महिलाओं को जीविका ने समाज की मुख्य धारा में जोड़कर आधी आबादी को हक दिलाने का काम किया है।
वही सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ने के बाद लाभुक उषा देवी ने बताया कि पति की मृत्यु के बाद परिवार के भरण पोषण और आत्मनिर्भर बनाने में यह योजना उनके जिंदगी में बदलाव का एक बड़ा महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।
कार्यक्रम में जीविका के डीपीएम अनीशा गांगुली समेत सैकड़ो की संख्या में जीविका से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रही।
Nov 12 2023, 13:58