न्यायालय में लंबित बिजली से संबंधित वादों के निष्पादन के लिए निरंतरता और सबकी भागीदारी आवश्यक : जिला एवं सत्र न्यायाधीश
मुज़फ्फरपुर : न्यायालय में लंबित बिजली से संबंधित वैसे मामलों को जिन्हें सुलह के आधार पर समाप्त किया जा सके,उन्हें चिन्हित कर अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने का लक्ष्य के साथ इस सम्मिलित प्रयास की निरन्तरता बनाये रखने में सबकी भागीदारी की अति आवश्यक है।
यह बातें मुजफ्फरपुर न्यायालय के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह ने विद्युत विभाग के एनबीपीडीसीएल द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार सभागार में आयोजित सम्मान समारोह सह समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं।
साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 9 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में बिजली विभाग से जुड़े ज्यादा से ज्यादा मामलों को चिन्हित कर निपटारा करने की दिशा में पहल किया जाएगा।
गौरतलब है कि विगत 9 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत, मुजफ्फरपुर न्यायमंडल के द्वारा समूचे बिहार में प्रथम स्थान पर आने पर,जिसमें बिजली विभाग के कुल 1181 वादों को सबसे ज्यादा वादों के निष्पादन की उपलब्धि हुई थी।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही सभी बिजली विभाग के आये अधिकारियों के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, द्वितीय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अष्टम, विशेष अतिथि के रूप में आये सिवान के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अष्टम, बिजली विभाग के न्यायाधीश अनायत करीम, महेश्वर दुबे.प्रिंस भारती को सम्मानित किया गया।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Nov 09 2023, 19:56