साहिबगंज : पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के प्रयास से जिला को मिला FSL से सहायक निदेशक , किया योगदान।
साहिबगंज : पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के प्रयास से जिला को मिला FSL से सहायक निदेशक , किया योगदान।
साहिबगंज : पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के प्रयास से अब जिला में डीएनए जांच सैंपल, बिसरा जांच, एफएसएल जांच सैंपल कलेक्शन में कोई भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। एसपी के प्रयास से मंगलवार को जिला में चलंत विधिविज्ञान प्रयोगशाला में डीएनए प्रशाखा विधि विज्ञान निदेशालय एवम प्रयोगशाला होटवार रांची के सहायक निदेशक अजय कुमार ने मंगलवार को उक्त पद पर योगदान किया। वही एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस को जिला से डीएनए जांच, बिसरा जांच, एफएसएल जांच या finger printing सैंपल कलेक्शन,जप्त नशीली पदार्थो की जांच इत्यादि में पूर्व में कुछ त्रुटी रह जाती थी, जिससे रिपोर्ट मिलने में परेशानी होती थी। हमारे आने के बाद इन सब त्रुटी को दूर करने और केस का अनुसंधान जल्द से जल्द हो, रिपोर्ट समय पर इसका लगातार प्रयास कर रहा था, प्रयास का फल मिला कि जिला को डीएनए सहायक निदेशक मिल गया। अब जांच सैंपल कलेक्शन में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। सहायक निदेशक की देख देख में ही ये सभी जांच सैंपल कलेक्शन, पैकेजिंग करके भेजना और लाना होगा। जिससे केश जल्द से जल्द सॉल्व होंगे। जिला का पुलिसिंग कार्य और भी मजबूत हुआ।
Nov 09 2023, 18:42