बिजली का डिजिटल मीटर लगाने के वाले कर्मियों पर महादलित परिवारों से अवैध वसूली का सामने आया मामला, नाराज लोगों ने काम रोका
मुजफ्फरपुर : एक ओर सरकार जहां महादलितों के नाम पर अनेको योजनाएं चल रही है। उनके उद्धार की बात हो रही है। सम्मान की बात हो रही है,वहीं दूसरी ओर इन गरीब महादलित परिवारों से ही विद्युत मीटर लगाने वाले कर्मियों के द्वारा अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है।
यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के बन्दरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुन्नी गांव के वार्ड संख्या एक की महादलित बस्ती का है।
बताया जाता है कि इस बस्ती में मांझी समुदाय के लोगों का बसावट है। जहां सोमवार को रात के अंधेरे में डिजिटल मीटर लगाने वाले कर्मियों के द्वारा बस्ती के झोपड़पट्टी में घुसकर महिलाओं एवं पुरुषों को न सिर्फ डराया-धमकाया गया बल्कि विद्युत चोरी करने के आरोप में पुलिस वालों से कार्रवाई कराने का झांसा देकर अवैध वसूली की गई।
यदि पीड़ित परिवार के सदस्यों की मानें तो यह कह कर इन्हें डराया गया कि वे लोग विद्युत चोरी कर रहे हैं और उन पर 50हज़ार तक का जुर्माना किया जा सकता है। मामला रफा-दफा करने के नाम पर लोगों से अवैध वसूली भी कर्मियों के द्वारा की गई।
इस दौरान डिजिटल मीटर लगाने वाले 4-5 युवकों की टीम थी। लिहाजा इस मामले को लेकर मांझी समुदाय के लोग नाराज हो गए और मंगलवार की सुबह बस्ती में डिजिटल मीटर लगाने पहुंचे कर्मियों को गांव वालों ने लगाने से रोक दिया और अवैध वसूली का जोरदार विरोध शुरू कर दिया।
करीब 4-5घण्टे के विरोध और लोगों की जिद्द को देखते हुए कर्मियों को वापस लौटना पड़ा।
पीड़ित महिलाओं का बताया कि वे लोग दीपावली छठ पर्व को लेकर घर में पैसा रखे हुए थे। देर शाम घर में घुसकर चेक करने के नाम पर उन्हें डराया धमकाया गया और हजार रुपए वसूल लिए गए। डर एवं गम के मारे घर में रात एवं सुबह चूल्हा नहीं जला है।कोई खाना भी नहीं खाया है।
महिला ने बताया कि बड़ी मेहनत से वे लोग हजार रुपए जुटा पाते हैं। आज के समय में भी उन लोगों को यहां मात्र 100 रुपया दिहाड़ी(मजदूरी)मिल पाती है। वह भी समय से मजदूरी(पैसा) नहीं मिल पाता है। ऐसे में हजार रुपए उन लोगों के लिए काफी मायने रखता है।
दीपावली-छठ पर्व के खरीदारी के लिए आज सैदपुर हाट जाती। इससे पहले ही रात वह पैसा उनसे ले लिया। अब उन्हें फिर से साहूकारों को आरजू मिन्नत करके पैसा कर्ज लेना पड़ेगा।
मामले को लेकर महादलित बस्ती के लोग खासतौर से नाराज हैं।वहीं स्थानीय फ्रेंचाइजी रंजीत सहनी एवं विद्युत कर्मियों का बताना है की विद्युत मीटर बदलने वाले एजेंसी के कर्मियों को किसी प्रकार का कोई पैसा वसूल नहीं करना है। उनका काम घर-घर जाकर डिजिटल मीटर लगा देना है।
इधर स्थानीय मुन्नी-बैंगरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी के प्रतिनिधि विनोद चौधरी ने बताया कि मुन्नी मांझी बस्ती में विद्युत मीटर लगाने के नाम पर कार्य एजेंसी के कर्मियों के द्वारा अवैध वसूली से संबंधित शिकायत उन्हें भी मिली है। रात के अंधेरे में घर में घुसकर लोगों को डराने- धमकाने आदि के मामले को लेकर बस्ती के लोग नाराज हैं।इस वजह से मंगलवार की सुबह मीटर फीडिंग का काम करने पहुंचे कर्मियों को बस्ती के लोगों ने रोक दिया और अवैध वसूली का जमकर विरोध जताया। जिसके बाद कर्मी मौके से वापस लौट गए।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Nov 09 2023, 15:07