नीतीश के गढ़ में गरजे चिराग : कहा-माफी आत्मज्ञान की वजह से नहीं मांगी, सीएम को इलाज की जरुरत
नालंदा : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान बुधवार को बिहारशरीफ पहुंचे। जहां श्रम कल्याण मैदान में पार्टी का विस्तार सह जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बयान देने के बाद भले ही माफी मांगे है,जो कहीं न कहीं यह दर्शाता है कि चौतरफा घिरने के बाद और चौतरफा आलोचना होने के बाद नीतीश कुमार ने अपने ब्यान पर माफी मांगी। उनकी यह माफी आत्मज्ञान वजह से नहीं बल्कि चौतरफा आलोचना होने के बाद का है।
चिराग ने कहा कि ज्यादा चिंता की बात यह है की एक बुजुर्ग व्यक्ति सही मायने में नही कह रहा हूं लेकिन सही में इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जो इस बयानों से दिखता है इनको इलाज की जरूरत है।
कार्यक्रम में सबसे पहले चिराग पासवान ने अपने पिता स्व रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उनके भाषण को सुनने के लिए मैदान छोटा पड़ गया क्योंकि कार्यकर्ता की संख्या इतनी थी कि बेरीकेटिंग के साथ-साथ कुर्सी पर चढ़ अपने नेता की एक झलक पाने बेताब थे इस दौरान कई कुर्सी टूट गयी।
नालंदा से राज
Nov 09 2023, 09:36