जनसंख्या नियंत्रण पर बयान देकर बुरे फंसे नीतीश कुमार, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया आड़े हाथ, बोलीं- C ग्रेड फिल्मों वाले डायलॉग
#national_women_commission_chairperson_got_angry_on_nitish_kumar
विधानसभा में जातीय जनगणना और जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टिप्पणी करने के बाद विवादों में घिर गए हैं। विधानसभा में नीतीश कुमार बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं की शिक्षा जनसंख्या नियंत्रण में कैसे योगदान देती है। नीतीश कुमार की महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी को पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा भड़क गईं हैं।रेखा शर्मा ने नीतीश कुमार के बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां महिलाओं के अधिकारों के प्रति बेहद असंवेदनशील भी हैं। बिहार के मुख्यमंत्री को इन बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए देश भर की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एनसीडब्ल्यू प्रमुख रेखा शर्मा ने बिहार के मुख्यमंत्री से तत्काल माफी मांगने की मांग की।रेखा शर्मा ने सोशल साइट एक्स पर लिखा कि एनसीडब्ल्यू इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से सीएम नीतीश कुमार से तत्काल माफी की मांग करता है। विधानसभा में उनकी अमर्यादित टिप्पणी उस गरिमा और सम्मान का अपमान है जिसकी हर महिला हकदार है। उनके भाषण के दौरान इस्तेमाल की गई ऐसी अपमानजनक और घटिया भाषा हमारे समाज पर एक काला धब्बा है। हम इस तरह के व्यवहार के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं और पूरे मामले को लेकर जवाबदेही की मांग करते हैं।
नीतीश सरकार के खराब दिन शुरू हो गए-रेखा शर्मा
राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार की बातें C ग्रेड फिल्मों वाले डायलॉग की तरह थीं। अगर उनको नॉलेज देनी थी, तो और भी कई तरीके है जिससे वो अपनी बात रख सकते थे। हमे मालूम है कि कौरवों ने जब द्रोपदी का अपमान किया था, कौरवों की बर्बादी वही से शुरू हुई थी। मुझे लगता है कि बिहार में भी नीतीश सरकार के खराब दिन शुरू हो गए हैं।
विपक्ष को भी विधानसभा से वाक आउट करना चाहिए था-रेखा शर्मा
रेखा शर्मा ने कहा कि स्पीकर ने अब तक उनके शब्द हटाए नहीं है, मीडिया में उनके बयान चल रहे हैं। रेखा शर्मा ने विपक्ष को भी विधानसभा से वाक आउट करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नीतीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
नीतीश कुमार ने मांगी माफी
इधर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को दिए गए अपने बयानों को लेकर माफी मांग ली है। उन्होंने कहा, अगर मेरी कोई बात गलत थी तो मैं माफी मांगता हूं, जो लोग मेरी निंदा कर रहे है उनकी मैं अभिनंदन करता हूं। बिहार में हमने बड़ा काम किया है। लेकिन हम महिलाओं के उत्थान के लिये काम कर रहे हैं। उसके बाद विधानसभा के अंदर गये सीएम ने कहा, मैं मेरे बयानों को वापस लेता हूं। मैंने जो कहा है मैं उसके लिए माफी मांगता हूं।
Nov 08 2023, 14:39