/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694535143463807.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694535143463807.png StreetBuzz साहिबगंज : पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के प्रयास से जिला को मिला FSL से सहायक निदेशक , किया योगदान। Vicky kumar tanti
साहिबगंज : पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के प्रयास से जिला को मिला FSL से सहायक निदेशक , किया योगदान।

साहिबगंज : पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के प्रयास से जिला को मिला FSL से सहायक निदेशक , किया योगदान।

साहिबगंज : पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के प्रयास से अब जिला में डीएनए जांच सैंपल, बिसरा जांच, एफएसएल जांच सैंपल कलेक्शन में कोई भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। एसपी के प्रयास से मंगलवार को जिला में चलंत विधिविज्ञान प्रयोगशाला में डीएनए प्रशाखा विधि विज्ञान निदेशालय एवम प्रयोगशाला होटवार रांची के सहायक निदेशक अजय कुमार ने मंगलवार को उक्त पद पर योगदान किया। वही एसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस को जिला से डीएनए जांच, बिसरा जांच, एफएसएल जांच या finger printing सैंपल कलेक्शन,जप्त नशीली पदार्थो की जांच इत्यादि में पूर्व में कुछ त्रुटी रह जाती थी, जिससे रिपोर्ट मिलने में परेशानी होती थी। हमारे आने के बाद इन सब त्रुटी को दूर करने और केस का अनुसंधान जल्द से जल्द हो, रिपोर्ट समय पर इसका लगातार प्रयास कर रहा था, प्रयास का फल मिला कि जिला को डीएनए सहायक निदेशक मिल गया। अब जांच सैंपल कलेक्शन में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। सहायक निदेशक की देख देख में ही ये सभी जांच सैंपल कलेक्शन, पैकेजिंग करके भेजना और लाना होगा। जिससे केश जल्द से जल्द सॉल्व होंगे। जिला का पुलिसिंग कार्य और भी मजबूत हुआ।

साहिबगंज:समाहरणालय स्थित सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, अवैध खनन की होगी जांच.......!

साहिबगंज:समाहरणालय स्थित सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित, अवैध खनन की होगी जांच.......!

समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई।

खनन टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने कहा की विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त अवैध खनन शिकायतों पर जिला खनन टास्क फोर्स के माध्यम से जाच कर होगी कार्रवाई।एनजीटी के द्वारा रोक अवधि के बाद भी लगातार अवैध बालू उठाव पर रोक हेतु नियमित रुप से रात्रि में छापेमारी अभियान सघन स्तर पर करने पर चर्चा की । NGT द्वारा दिनांक 23.08.22 को पारित आदेश में ग्रीडवार निर्धारण का उत्पादन आंकलन करने हेतु निदेशित करने के बाबजूद भी सभी ग्रिडो में सहमति पत्र (CTO) निर्गत पर चर्चा की | ट्रकों में बिना तिरपाल ढके पारगमाण पर नियमित रुप से जांच करना, ताकि NGT न्यायालय द्वारा पारित आदेश का अनुपालन से संबंधित समीक्षा एवं विचार विमर्श किया गया। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने खनन क्षेत्र के मापी से संबंधित समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी अंचलाधिकारी द्वारा प्राप्त रिपोर्ट की जानकारी ली। इस संबंध में उन्होंने अंचलों में खनन क्षेत्र के मापी का रिपोर्ट 07 दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।वहीं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से सीसीटीवी के अधतन स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सुनिश्चित करें कि सभी सीसीटीवी पूर्ण तरह चालू हालत में हो एवं इस पर निगरानी करते रहें। संबंधित थाना प्रभारी से जिन घाटों से नाव एवं एलसीटी संचालित होती है वहां अधिष्ठापित सीसीटीवी की जानकारी देते हुए निर्देशित किया कि इन जगहों पर विशेष निगरानी रखें की नदी के माध्यम से अवैध खनन कार्य आदि न संचालित हो।इसके अलावा सभी अंचलअधिकारी एवं थाना प्रभारी को कहा कि सीसीटीवी अधिष्ठापन के समय यह सुनिश्चित कराएं की सही जगह पर सीसीटीवी लगे ताकि अवैध खनन परिवहन एवं परिचालन आदि कार्य पर पूर्ण निगरानी रखी जा सके। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से नियमित छापामारी करते रहने एवं अवैध खनन पर कार्रवाई करने रात्रि में भी औचक छापेमारी करने, बालू उठाव पर निगरानी रखते हुए छापेमारी करने, सड़क किनारे खनन पदार्थों के डंपिंग पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रवि जैन, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह, सीडीपीओ साहिबगंज, बरहरवा जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंजली अधिकारी, सभी थाना प्रभारी संबंधित वरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज : अब जल्द मिलेगा घर-घर नल जल योजना का लाभ। दीपावली के पूर्व पाइप बिछाने का काम हो जाएगा पूरा।

साहिबगंज : अब जल्द मिलेगा घर-घर नल जल योजना का लाभ। दीपावली के पूर्व पाइप बिछाने का काम हो जाएगा पूरा।

बताते चले की अब साहिबगंज जिले वासियों को जल्द मिलने वाला है घर-घर नल जल योजना का लाभ। साहिबगंज शहर के पूर्वी क्षेत्र में पाइप बिछाने का काम तेजी से जारी है। पाइप बिछाने का काम कर रही परमार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड बनारस की कंपनी के इंचार्ज विकास कुमार ने बताते हैं कि एसडीओ कोठी के आस पास पानी टंकी तक मुख्य पाइप बिछाने का काम तेजी से चल रहा है दीपावली के पूर्व पाइप बिछाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि पानी टंकी तक पाईप बिछाने के काम संपन्न होने के बाद घर-घर में पानी की सप्लाई हेतु कनेक्शन का काम शुरू किया जाएगा। जिसे जिले वासी इस योजना का लाभ ले सकेंगे।

आपको बताते चलें कि इससे पूर्व सितंबर माह तक शहर के पूर्वी क्षेत्र में घर-घर जल योजना आपूर्ति को लेकर दावा किया गया था। परंतु अभी तक पाइप बिछाने का काम भी पूरा नहीं हो पाया है। वर्तमान में सकरुगढ़ क्षेत्र में पाइप बिछाने का कार्य काफी धीमी गति से जारी है। हालांकि परमार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड यह दवा कर रही है कि दीपावली के पूर्व तक पाइप बिछाने का काम संपन्न हो जाएगा। परंतु इससे पूर्व भी कई बार दावा किया गया था और वह फेल हो गया। काम की रफ्तार को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि काम कितना धीमे चल रहा है। क्या कंट्रक्शन कंपनी के कहे अनुसार क्या पूरा हो पाएगा।

साहिबगंज :झालसा, रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज द्वारा मंडल कारा में 100 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान आयोजित।

साहिबगंज :झालसा, रांची के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज द्वारा मंडल कारा में 100 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान आयोजित।

झालसा, रांची के निर्देश आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहेबगंज के द्वारा आज मंडल कारा में 100 दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने किया।

उन्होंने बताया कि धारा 436 (क) दण्ड प्रक्रिया संहिता एवं ऐसे बन्दी जिनकी जमानत न्यायालय से हो चुकी है लेकिन जमानतदार के अभाव में कारागार में निरुद्ध हैं, उनको भी कानून के अनुसार छूट मिलने की जानकारी दी।उन्होंने कारागार में निरुद्ध बन्दियों की समस्याओं को सुना और उचित समाधान का निर्देश दिया।उन्होंने जेल पाकशालामें जाकर भोजन का निरीक्षण किया और कैदियों को पौष्टिक आहार देने का निर्देश दिया ताकि कैदियों का स्वास्थ्य ठीक रहे।

इस बीच उन्होंने कारा के खेल के मैदान का भी निरीक्षण किया। साथ ही इस बैठक में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अरविंद गोयल, रविंद्र श्रीवास्तव, कामिनी शर्मा, अमरेंद्र श्रीवास्तव, रतन कुमार ,अपरलोक अभियोजक सुरेश मरांडी, कोर्ट के स्टाफ आदि भी उपस्थित थे।

दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में हुए घायल पुलिस जवान से मिलने क्वार्टर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम....।

दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में हुए घायल पुलिस जवान से मिलने क्वार्टर पहुंच घायल जवान का हाल चाल जाना :पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम....।

मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एलसी रोड़ में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान गुंजन कुमार को जुलूस में शामिल एक लड़के के स्टील पाइप से चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके दाहिने आंख के उपर दो टांका लगा है। बीते गुरुवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम घायल आरक्षी के पुलिस लाइन स्थित आवास पर मुलाकात करने पहुंचे और घायल जवान का हाल चाल जाना। इस दौरान घटना की जानकारी ली और जल्द ही स्वस्थ होने की भगवान से कामना की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विधि व्यवस्था की ड्यूटी में पुलिसकर्मी अपनी जान हथेली पर लेकर अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हैं। इनकी सुरक्षा में भागीदारी अमूल्य है। पुलिसकर्मी का एक बड़ा परिवार है इस परिवार मे किसी को भी कुछ होता है, उनके अंग में दर्द होती है। इसलिए वे अपने घायल आरक्षी से मिलने पहुंचे हैं। ताकि जवानों को यह एहसास ना हो कि उनका पुलिस परिवार को देखने वाला कोई नहीं है। भगवान का लाख लाख आभार है कि सिपाही गुंजन कुमार का आंखों में कोई चोट नहीं लगी। वहीं एसपी साहब के द्वारा 500 रूपए का नकद पुरस्कार दिया गया।

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने मतदान केंद्र पर बीएलओ को किया सम्म

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने मतदान केंद्र पर बीएलओ को किया सम्मानित।

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 कि आज से शुरुआत हुई।आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने मतदान केंद्र 88 एवं 89 का निरीक्षण किया तथा बीएलओ का उत्साहवर्धन करते हुए उनके साथ सेल्फी ली एवं उन्हें सम्मानित भी किया।इस बीच उन्होंने मतदाता सूची से संबंधित अन्य जानकारियां भी ली तथा बीएलओ से कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं मतदाताओं को सभी सेवाएं उपलब्ध कराएं ताकि हमारे जिले में स्वच्छ मतदाता सूची का निर्माण हो सके और निर्वाचन में पारदर्शिता बनी रहे।आपको बता दें कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत बीएलओ द्वारा 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य किया जाएगा वहीं ब्लैक एंड व्हाइट एवं पुअर क्वालिटी इमेज का सुधार फॉर्म 8 के माध्यम से किया जाएगा 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं वैसे मतदाताओं को चिन्हित कर फॉर्म भरा जाएगा।ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Voter.gov.eci.gov.in

या voter helpline app के माध्यम से ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।

इस दौरान उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता विनय मिश्र, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज : सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण। कुपोषण उपचार केन्द्र मे भर्ती किए बच्चों का हाल- चाल जाने।

साहिबगंज : सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण। कुपोषण उपचार केन्द्र मे भर्ती किए बच्चों का हाल- चाल जाने।

सिविल सर्जन डॉoअरविन्द कुमार ने सदर प्रखंड साहिबगंज एवं सदर अस्पताल साहिबगंज का औचक निरक्षण किया गया! निरक्षण के दौरान सिविल सर्जन द्वारा MTC कक्ष ,MCH कक्ष, पेशेंट वार्ड, चिकित्सक व ANM ड्यूटी रोस्टर, उपस्थिति पंजी, आपात चिकित्सा सेवा एवं अस्पताल मे साफ -सफाई आदि का जायज़ा लिया! वही निरक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने चिकित्सक एवं पारामेडिकल कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने को कहा ! साथ ही सिविल सर्जन के द्वारा कुपोषण उपचार केन्द्र मे भर्ती किए गए सभी बच्चों का हाल- चाल जाने एवं बच्चों को दिए जाने वाले खाना पीना, पोष्टीक आहार एवं क्रीडा सामग्री आदि का भी निरक्षण किए एवं आवश्यक सलाह दी गईं! मौके डॉo मुकेश कुमार, ANM एवं सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे!

साहिबगंज: मोतीनाथ धाम में माथा टेका व मोती झरना मस्जिद में नमाज अदा की पास& बच्चों के बीच चॉकलेट बाँटे ।

साहिबगंज:- पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने सोमवार को ज़िले भर के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने समिति सदस्यों से मुलाकात कर उनसे व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही मानकों के अनुरूप बेहतर व्यवस्था करने वाले समितियों की सराहना की। एसपी ने सर्वप्रथम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई पंडालों का जायजा लिया। श्रद्धालुओं के आगमन, उनकी सुरक्षा व अन्य व्यवस्था का अवलोकन किया। इसके बाद सकरीगली, तालझारी, राजमहल, बरहरवा, कोटालपोखर, बरहेट, तीनपहाड़, राधानगर व रांगा थाना क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने सभी को विजया दशमी की शुभकामना भी दी। वही जिले के विभिन्न पूजा पंडालों के भ्रमण करने के बाद पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने महाराजपुर मोती झरना (मोतिनाथ धाम) में पूजा अर्चना किया और मस्जिद के पास रुक कर बच्चों को चॉकलेट दिए और मस्जिद में नमाज अदा किय... साथ ही मुस्लिम भाइयों को पर्व त्यौहार में आपसी भाईचारा बनाए रखने को प्रेरित किया।इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों सहित कर्मियों को भी आवश्यक निर्देश दिया।

साहिबगंज : जिला व पुलिस प्रशासन कि हुई उच्च स्तरीय बैठक किसी भी स्थित से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार।

साहिबगंज : जिला व पुलिस प्रशासन कि हुई उच्च स्तरीय बैठक किसी भी स्थित से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार।

शांति व सौहार्दपूर्ण पूजा समापन को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक।

साहिबगंज ज़िला नियंत्रण कक्ष में रविवार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा समापन को लेकर उच्च स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता उपायुक्त रामनिवास यादव ने की। बैठक में लॉ एंड आर्डर के लिए विशेष प्रनियुक्त पूर्व एसपी धनंजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में पूर्व से जारी निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही प्रशासनिक तैयारियों पर चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि जिला व पुलिस प्रशासन किसी भी स्थित से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। शांति व सौहार्द पूर्ण पूजा कराने को लेकर ज़िले भर में  मजिस्ट्रेट व बलों को तैनात किया गया है। कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। जनता के सहयोग से प्रशासन शांति व सौहार्द वातावरण में पूजा संपन्न कराएगा।

साहिबगंज: 23 वर्षीय झारखंड सीने पर कलश रख कर रहे नवरात्र....

साहिबगंज: 23 वर्षीय झारखंड सीने पर कलश रख कर रहे नवरात्र....!

साहिबगंज झारखंड में भी एक ऐसा भक्त जो की नवरात्र में अपने सीने पर कलश रख सद्भाव से कर रहा मां की पूजा ।बतादे की बड़े उत्साह के साथ नवरात्र का त्योहार पूरे देश भर में मनाया जाता है। कुछ लोग नवरात्रि का पर्व मन्नतों के साथ व मन्नते पुरा होने पर मनाते हैं। झारखंड के साहिबगंज जिले में भी शारदीय नवरात्रि के दौरान शहर से लेकर गांव तक लोग मां दुर्गा की आराधना में जुटे हैं। वही मां शेरावाली को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के आराधना और साधनाभी भी करते हैं। साहिबगंज में एक भक्त झारखंड कुमार शाह जो सीनेपर कलश रखकर मां की आराधना कर रहे हैं। ऐसा झारखंड कुमार शाह यह पहली बार कर रहे हैं।

खुशी उत्साह से पूजा में लगे यह झारखंड कुमार शाह लगातार 9 दिन नित्य क्रिया छोड़कर मां की आराधना करेगे। झारखंड कुमार शाह कहते हैं कि वे मानव समाज और धरती पर मौजूद हर प्राणियों के कल्याण के लिए यह तपस्या कर रहे हैं ताकि इसे पूरे समाज और देश का कल्याण हो।

गांव वाले बताते हैं कि झारखंड शाह के पुजा से हर कोई खुश है मां की पूजा व आस्था है और इसी आस्था से उन्हें शक्ति मिले हैं। मां के प्रति उनकी आस्था देख हर कोई आश्चर्यचकित है। झारखंड कुमार शाह ने बताया कि यह

मां दुर्गा का आशीर्वाद ही है अगर मां का आशीर्वाद नहीं होता तो पूजा नहीं कर सकते। बताते हैं की नवरात्र करते हैं थोड़ा कष्ट होता है लेकिन वह अन्य जल त्याग करने की क्रिया छोड़कर पूजा कर रहे हैं नवरात्रि शुरू होने के 2 दिनों पहले से अन्य पानी त्याग दिया हैं और उसके बाद 9 दिन बिना भोजन पानी के ही कलश लेकर लेटे रहेगे।झारखंड कुमार शाह की मां बताती है झारखंड कुमार 23 वर्ष का है हमारा घर साहिबगंज जिले के किशनप्रसाद वार्ड नंबर 1 में स्थित है हम लोग बेहद ही गरीब हैं मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं उनकी मां बताती है कि पिता और पुत्र दिल्ली जाने के लिए तैयार हुए थे लेकिन पिता दिल्ली चले गए और पुत्र नहीं जा सका। यह दुर्गा माता की महिमा है। उनकी मां आगे बताती है कि इनका नाम झारखंड इसलिए पड़ा क्योंकि जिस वर्ष झारखंड और बिहार अलग हुआ उसी दिन इसका जन्म हुआ था इसलिए गांव वाले ने मिलकर इनका नाम झारखंड रख दिया झारखंड कुमार सात भाई और दो बहन है जिसमें से एक भाई 8 वर्षों से लापता है एक बहन की शादी हो गई है बाकी सभी भाई यही है और एक छोटी बहन जो कक्षा आठ में पढ़ती है और आगे भी पढ़ाई करना चाहती है बताती है कि अगर इनका नामांकन कस्तूरबा विद्यालय में हो जाए तो शायद हमारी बेटी पढ़ लिख सके।