/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz बड़ी खबर : बिहार में लागू होगा 65 प्रतिशत आरक्षण ! कैबिनेट की बैठक में रिजर्वेशन को बढ़ाकर 65% करने के प्रस्ताव पर लगी मुहर Bihar
बड़ी खबर : बिहार में लागू होगा 65 प्रतिशत आरक्षण ! कैबिनेट की बैठक में रिजर्वेशन को बढ़ाकर 65% करने के प्रस्ताव पर लगी मुहर

डेस्क : बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू किये जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। दरअसल विधानसभा में आज जातीय जनगणना की रिपोर्ट पेश होने के बाद नीतीश कुमार ने एलान किया था कि बिहार में आरक्षण की सीमा बढायी जायेगी। नीतीश के एलान के कुछ घंटे बाद ही कैबिनेट की बैठक हुई और उसमें आरक्षण की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव पास कर दिया गया। 

हालांकि यह हम आपको बताते चले कि सुप्रीम कोर्ट के आदेनुसार आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं बढाया जा सकता। ऐसे में राज्य सरकार सिर्फ केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेज सकती है।

नीतीश कैबिनेट में आज आरक्षण बढ़ाये जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी। सरकार ने तय किया है कि वह 9 नवंबर को बिहार विधानसभा में आरक्षण बढ़ाए जाने का बिल लाएगी। पहले से तैयारी थी इसलिए नीतीश कैबिनेट ने विधानसभा में जातीय जनगणना की रिपोर्ट पेश होते ही बिहार आरक्षण बिल 2023 पर मुहर लगा दी ।

नीतीश कैबिनेट से पास बिल में नये सिरे से आरक्षण देने का प्रस्ताव किया गया है। नये सिरे से आरक्षण की स्थिति कुछ इस तरह होगी। सरकार ने अनुसूचित जाति यानि एससी को पहले से मिल रहे 16 परसेंट के बजाय 20 परसेंट आरक्षण देने का प्रस्ताव पास किया है। वहीं अनुसूचित जनजाति यानि एसटी को पहले से मिल रहे 1 परसेंट आरक्षण के बजाय 2 परसेंट आरक्षण देने का प्रस्ताव पास किया गया है। 

इसके अलावा अति पिछड़े तबके यानि ईबीसी के लिए 25 परसेंट आरक्षण देने का प्रस्ताव पास किया गया है। वहीं,  ओबीसी को 18 प्रतिशत आऱक्षण देने का प्रस्ताव पास किया गया है। इसके अलावा आर्थिक रूप से पिछड़े यानि EWS वर्ग को 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जायेगा। कुल मिलाकर आरक्षण 75 परसेंट होगा। 

कैबिनेट की बैठक में गरीब परिवारों की मदद के लिए सतत जीवोकापार्जन योजना के तहत मदद राशि बढ़ाने का भी फैसला लिया है। नीतीश कुमार ने आज ही ये एलान किया है कि बिहार के 94 लाख 42 हजार गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए किश्तों में 2 लाख रूपये की मदद दी जायेगी। इस पर भी कैबिनेट से मुहर लगायी

दीपावली एवं छठ के अवसर पर चलायी जा रही हैं स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर-दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में दिल्ली से जयनगर एवं सीतामढ़ी, साबरमती से दानापुर, डॉ. अम्बेडकर नगर (इंदौर) से पटना तथा अहमदाबाद से समस्तीपुर एवं गोमतीनगर से मालतीपाटपुर (भुवनेश्वर) के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी सं. 04006/04005 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (मुरादाबाद-लखनऊ- गोरखपुर-हाजीपुर-दरभंगा के रास्ते) - गाड़ी संख्या गाड़ी सं. 04006 दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 09, 12 एवं 15.11.2023 को दिल्ली से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या गाड़ी सं. 04005 जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 11, 14 एवं 17.11.2023 को जयनगर से 01.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे । 

2. गाड़ी सं. 04004/04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल (मुरादाबाद-गोरखपुर-नरकटियागंज के रास्ते) - गाड़ी संख्या 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल 11, 14 एवं 17.11.2023 को नई दिल्ली से  00.10 बजे खुलकर उसी दिन 23.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल 12, 15 एवं 18.11.2023 को सीतामढ़ी से 02.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे । 

3. गाड़ी सं. 09403/09404 साबरमती-दानापुर-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल (अजमेर-जयपुर- आगरा फोर्ट-कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू के रास्ते) - गाड़ी संख्या 09403 साबरमती-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 12, 19 एवं 26.11.2023 (रविवार) को साबरमती से 08.15 बजे खुलकर सोमवार को 14.15 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 09404 दानापुर-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 13, 20 एवं 27.11.2023 (सोमवार) को दानापुर से 18.00 बजे खुलकर मंगलवार को 23.30 बजे साबरमती पहुंचेगी । इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे । 

4. गाड़ी सं. 09343/09344 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना-डॉ.अम्बेडकर नगर स्पेशल (इंदौर-उज्जैन-बीना-सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) - गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 09, 16, 23 एवं 30.11.2023 (गुरूवार) को डॉ. अम्बेडकर नगर से 18.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 18.30 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 09344 पटना-डॉ.अम्बेडकर नगर स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 10, 17 एवं 24.11.2023 तथा 01.12.2023 (शुक्रवार) को पटना से 21.30 बजे खुलकर शनिवार को 23.55 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी । इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच  होंगे । 

5. गाड़ी सं. 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल (भुसावल-जबलपुर- सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 09, 16, 23 एवं 30.11.2023 (गुरूवार) को अहमदाबाद से 15.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 22.25 बजे पटना रुकते हुए शनिवार को    04.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल (साप्ताहिक) दिनांक 11, 18 एवं 25.11.2023 तथा 02.12.2023 (शनिवार) को समस्तीपुर से 08.15 बजे खुलकर 12.55 बजे पटना रुकते हुए रविवार को 22.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के 03 एवं साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे । 

6. गाड़ी सं. 05068/05067 गोमतीनगर-मालतीपाटपुर-गोमती नगर स्पेशल (गोरखपुर-वाराणसी-डीडीयू-गया-गोमो-चांडिल-सीनी-कटक-भुवनेश्वर के रास्ते) - गाड़ी संख्या 05068/05067 गोमतीनगर-मालतीपाटपुर-गोमती नगर स्पेशल 09.11.23 से 30.11.2023 तक प्रत्येक गुरूवार को गोमतीनगर से 18.55 बजे खुलकर शुक्रवार को 08.15 बजे डीडीयू, 10.55 बजे गया के रास्ते शनिवार को 04.20 बजे मालतीपाटपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 05067 मालतीपाटपुर-गोमती नगर स्पेशल 11.11.23 से 02.12.2023 तक प्रत्येक शनिवार को मालतीपाटपुर से 10.00 बजे खुलकर रविवार को 03.55 बजे गया, 07.00 बजे डीडीयू के रास्ते रविवार को 20.00 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी । इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।

शीतकालीन सत्र में सीएम ने आरक्षण का दायरा बढ़ाने का दिया प्रस्ताव, जानिए नीतीश कुमार ने क्या कहा

डेस्क : जातीय गणना को अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि बता रहे सीएम नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र के आज दूसरे दिन सदन में बड़ा प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि मेरा सुझाव है कि मौजूदा 50 प्रतिशत आरक्षण है उसे बढ़ाकर 65 फीसदी कर दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जातीय गणना सर्वे से पिछड़ा और अति पिछड़ा सहित एससी और एसटीआबादी का जो आंकड़ा आया है उस अनुरूप आरक्षण बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए मेरा यह कहना है कि जो 50 प्रतिशत आरक्षण है, उसे हम 65 प्रतिशत कर दें। पहले से अगड़ी जातियों को 10 प्रतिशत है तो इस 65 प्रतिशत के बाद कुल आरक्षण 75 प्रतिशत हो जाएगा। तब अनारक्षित 25 प्रतिशत बचेगा।

वहीं बिहार के 94 लाख से अधिक गरीब परिवारों के लिए सीएम नीतीश ने एक अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में 94 लाख से ज्यादा ऐसे परिवार हैं जिनकी मासिक आमदनी 6 हजार रुपए तक है। ऐसे परिवारों को आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए बिहार सरकार उन्हें 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता करने का प्रस्ताव रखती है।

जातीय सर्वे की दूसरी रिपोर्ट आई सामने, प्रदेश में 25% सवर्ण गरीबा रेखा के नीचे

डेस्क : बिहार सरकार की जातीय सर्वे की दूसरी रिपोर्ट सामने आ गई है। पहले रिपोर्ट में जहां बिहार में रहनेवाली जातियों की संख्या की जानकारी दी गई थी। वहीं दूसरी रिपोर्ट में विभिन्न जातियों में गरीबों रेखा से नीचे रहनेवालों की संख्या की जानकारी दी गई है। 

इस दूसरे रिपोर्ट में आश्चर्य जनक बात सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार बिहार में सवर्ण वर्ग में 25 फीसदी से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे बताये गए हैं। वहीं गरीबी रेखा से नीचे रहनेवालों में सबसे अधिक 47.70 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लोगों की बताई गई है। 

रिपोर्ट के अनुसार सामान्य वर्ग में कुल परिवारों की संख्या 43,28,282 लाख बताई गई है। जिसमें ब्राह्मणों की संख्या 10 लाख से अधिक बताई गई है। इसमें गरीब परिवारों की आबादी 2,72,576 बताई गई है। जो कि उनकी कुल आबादी का 25 परसेंट है। इसी तरह भूमिहारों की कुल परिवार 8.38 लाख है। जिसमें 2,32,211 परिवार गरीब बताए गए हैं। जो कि उनकी संख्या के 27.58 फीसदी है।

राजपूतों में कुल परिवार 9,53,784 है। जिसमें 2,37,412 परिवार गरीब बताए गए हैं। जो कि कुल परिवारों की संख्या के 24.89 फीसदी है।

जबकि सबसे बेहतर कायस्थों की बताई गई है। रिपोर्ट में कायस्थों में कुल परिवारों की संख्या 1,70,985 बताई गई है। जिसमें सिर्फ 23,639 परिवार गरीब बताए गए हैं। जो कि कुल परिवारों के 13.83 फीसदी है।

शेखों में कुल परिवार 10,38,388 बताए गए हैं। जिसमें 2,68, 398 परिवार गरीबी रेखा से नीचे बताये गए हैं। जो कि कुल परिवार के 25.84 है। इसी तरह पठान(खान) में कुल परिवार 1,89,777 हैं, जिसमें 42,137 परिवार गरीब बताए गए हैं। जो कि कुल परिवार के 22.20 है। सैयद परिवारों की संख्या 59,838 है। जिसमें 10,540 गरीबी रेखा से नीचे बसर करते हैं। यह उनकी कुल संख्या का 17.61 फीसदी है।

संविदा कर्मियों के लिए खुशखबरी, जल्द ही बढ़ेगा मानदेय और पारिश्रमिक

डेस्क : बिहार के संविदा कर्मियों के लिए खुशखबरी है। राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों मंा संविदा पर नियोजित कर्मियों का मानदेय और पारिश्रमिक बढे़गा। राज्य सरकार ने संविदा पर नियोजित कर्मियों के मानदेय-पारिश्रमिक के निर्धारण और पुनरीक्षण का निर्णय लिया है। इसके लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है।

कमेटी के सदस्य सचिव सभी संबंधित विभागों के प्रधान सचिव या सचिव होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग एवं वित्त विभाग के प्रधान सचिव या सचिव भी इसके सदस्य बनाए गये हैं। राज्य सरकार ने अपने सभी विभागों से कहा है कि मानदेय का निर्धारण आज की तारीख में उचित नहीं लग रहा तो विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति के समक्ष इसे रखें। 

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने सभी विभागों के सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमंडलीय आयुक्त और जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखा है। पत्र में नियोजित तथा संविदाकर्मियों के मानदेय या पारिश्रमिक पुनरीक्षण के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी गठित किये जाने की सूचना दी गई है।

सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश के अनुसार, यह समिति दो बिंदुओं पर विचार कर पारिश्रमिक का निर्धारण करेगी। इसमें पहला बिंदु बाजार दर होगी। वहीं, दूसरा बिंदु सरकार में उपलब्ध समकक्ष पद के प्रारंभिक स्तर का वेतन, महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्तों को मिलाकर समेकित रूप से प्राप्त योगफल होगा।

विभाग ने सभी विभागीय अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व सचिव से कहा है कि यदि नियोजित कर्मियों के मानदेय का निर्धारण उचित प्रावधान के तहत नहीं किया गया है तो अपने नियंत्रण के अधीन संविदा पर नियोजित कर्मियों के पारिश्रमिक निर्धारण-पुनरीक्षण संबंधित प्रस्ताव उक्त समिति के समक्ष विचार के लिए भेजें, ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई जल्द की जाए।

चालू शीतकालीन सत्र में सदन के अंदर सरकार का जमकर प्रतिकार करेगा विपक्ष, बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक मे लिया गया फैसला

डेस्क : नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास एक पोलो रोड में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक हुई। इस बैठक में बिहार विधान मंडल के चालू शीतकालीन सत्र में प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने सदन में सरकार का जमकर प्रतिकार करने का निर्णय लिया गया है। 

बीजेपी विधानमंडल दल के नेता विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास 1, पोलो रोड पर शाम में विधानमंडल दल की बैठक हुई। 

बैठक में भाजपा विधानमंडल दल के नेता श्री सिन्हा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी, राज्य सभा सदस्य सुशील मोदी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। बैठक में कई सदस्यों ने अपनी बात रखी।

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन : आज दूसरे दिन राज्य सरकार सदन में पेश करेगी जातीय-आर्थिक सर्वे की विस्तृत रिपोर्ट

डेस्क : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की बीते सोमवार से शुरुआत हो गई। वहीं आज दूसरे दिन मंगलवार को राज्य सरकार जातीय-आर्थिक सर्वे की विस्तृत रिपोर्ट सदन में पेश करेगी। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी यह रिपोर्ट सदन पटल पर रखेंगे। विधानसभा तथा विधान परिषद में भोजनावकाश के बाद यह पेश की जाएगी।

सोमवार को विधानसभा और विधान परिषद की कार्यमंत्रणा समिति की अलग-अलग बैठक हुई। इसमें मंगलवार को रिपोर्ट पेश करने का निर्णय लिया गया। विधान परिषद में कार्यमंत्रणा समिति के फैसलों की जानकारी सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने दी। प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सभापति से जातीय-आर्थिक सर्वे की रिपोर्ट पर सदन में भोजनावकाश के बाद चर्चा की मांग की।

वित्त व वाणिज्य-कर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सदस्यों की बातों पर सरकार संज्ञान लेगी। जानकारी के अनुसार, इस रिपोर्ट की प्रति सभी सदस्यों को उपलब्ध करायी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा दो अक्टूबर को जारी जातीय गणना की प्रारंभिक रिपोर्ट में केवल जाति व धर्म विशेष के लोगों की संख्या की जानकारी दी गयी थी

भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज, शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने के लिए बनेगी रणनीति

डेस्क: आज से बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने जा रही है। सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए भाजपा विधानमंडल दल की आज सोमवार की शाम बैठक होगी। 

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास एक पोलो रोड में होने वाली इस बैठक में सत्र के दौरान भाजपा द्वारा अपनाई जाने वाली विशेष रणनीति पर चर्चा होगी।

पार्टी नेताओं के अनुसार इस बैठक में पार्टी सरकार को कई मोर्चे पर घेरने की कोशिश करेगी। इसी की रणनीति सोमवार की बैठक में तय होगी। 

भाजपा के विधान पार्षद डॉ संजय मयूख ने कहा कि सोमवार से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। यह सत्र भले ही छोटा है लेकिन हम सरकार की जनविरोधी नीतियों का तीव्र प्रतिकार करेंगे। 

उन्होंने कहा कि हम भाजपा के लोग प्रदेश में बढ़े अपराध व भ्रष्टाचार के मसले पर सरकार को घेरेंगे। जातिगत सर्वे के कारण पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग को घाटा हुआ है। कुछ विशेष वर्गों को विशेष महत्ता दी गई है। सरकार तुष्टिकरण की नीति पर काम कर रही है। ऐसे में इस सरकार का पुरजोर विरोध होगा। 

मयूख ने कहा कि यह सरकार अटकाने, भटकाने व लटकाने का काम करती है।

खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार को मिला पुरस्कार

डेस्क: खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार को पुरस्कार मिला है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने रविवार को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौन्डरिक और खाद्य प्रसंस्करण निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय को सम्मानित किया।

नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में चल रहे वर्ल्ड फूड इंडिया समारोह में राष्ट्रपति के हाथों दोनों अधिकारियों ने पुरस्कार ग्रहण किया। इस मौके पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस भी मौजूद रहे। 

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण योजना (पीएमएफएमई) में बेहतर प्रदर्शन के लिए बिहार को यह पुरस्कार मिला है। कृषि प्रधान बिहार के उद्यमियों ने इस क्षेत्र में अच्छी-खासी रुचि दिखाई है। 

पीएमएफएमई पोर्टल के अनुसार अब तक 35 हजार 736 आवेदन हुए हैं। इसमें से 2827 एक जिला एक उत्पाद के तहत जबकि अन्य योजनाओं के लिए 32 हजार 909 आवेदन हुए हैं।

आज सोमवार से बिहार विधानमंडल के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र की होगी शुरूआत,हंगामेदार रहने के आसार

डेस्क: आज सोमवार से बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरूआत होगी। यह शीतकालीन सत्र 10 नवंबर शुक्रवार तक चलेगा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक भी राज्य सरकार पेश करेगी और उन्हें पारित कराएगी। 

राजकीय विधेयक मंगल तथा बुधवार को सदन पटल पर आयेंगे। विधानसभा में गुरुवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा, मतदान तथा उसके बाद विनियोग विधेयक सरकार लाएगी। वहीं सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे

सत्र के दौरान राज्य में हुई जातीय गणना की रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसको लेकर पहले ही दिन विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में जातीय गणना की रिपोर्ट पेश किए जाने पर चर्चा होगी। 

जातीय गणना के साथ ही राज्य की विभिन्न जातियों के शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक स्थिति को भी सदन के पटल पर रखा जाएगा। इस रिपोर्ट के पेश किए जाने के बाद दो दिन तक सदन में इस पर चर्चा भी होगी।

सत्र के पहले ही दिन राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी। इस सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। 

एक तरफ विपक्ष को जवाब देने के लिए राज्य सरकार ने अपनी पूरी तैयारी की है। वहीं, विपक्ष भी अपने सवालों से सरकार को घेरने को तैयार बैठा है। 

ग्रामीण विकास मंत्री और विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार सत्र को लेकर पूरी तरह तैयार है। यह सत्र छोटा है, पर महत्वपूर्ण है। विपक्ष के समस्त सवालों का जवाब देने को सरकार तैयार है। विपक्ष से अपील है कि वह सत्र के सफल संचाल में सहयोग करे।