छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी ने जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ की बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश
औरंगाबाद - आज दिनांक 07 नवंबर 2023 को जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री द्वारा अगामी कार्तिक छ्ठ मेला के मद्देनजर समाहरणालय सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा देव कार्तिक छठ मेला के दौरान बनाई गई सभी कोषांग के साथ समीक्षा की गई। आवासन स्थलों की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी आवासन स्थलों पर अग्निशामक वाहन, पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही सभी आवासन स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 04 अस्थाई एवं 08 स्थाई मेडिकल कैंप की व्यवस्था की जाएगी।
अंचल अधिकारी, देव द्वारा बताया गया कि राजा जगन्नाथ हाई स्कूल, माले नगर, हरि कीर्तन बीघा, सिंचाई कॉलोनी, मध्य विद्यालय चांदपुर, लखी बगीचा, नरची गेट के पीछे दिवाकर नगर, संत विजय दास धर्मशाला एवं थाना के पास आवासन की व्यवस्था की जाएगी।
जिला नजारत उप समाहर्ता एवं अंचल अधिकारी देव को मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत को मेला क्षेत्र में विद्युत विभाग के कर्मियों की प्रति नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।
जिला योजना पदाधिकारी को देव सूर्यकुण्ड तालाब पर कुंड के पास हाई मास्ट लाइट का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त देव सूर्य कुंड पर सीढ़ियों का रंग रोगन पूर्ण करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत देव को दिया गया। इसके अतिरिक्त सूर्यकुंड एवं देव रूद्र कुंड का बैरिकेडिंग यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर ड्रॉप गेट की व्यवस्था को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
बताया गया कि देव मेला क्षेत्र में निशुल्क यातायात की भी व्यवस्था की गई है जो देव मोड़ से लेकर बहुआरा मोड तक एवं मालेनगर से बहुअरा मोड़ तक छठ व्रतियों को सेवा प्रदान करेगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वप्नाजी मेश्राम, अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, डीटीओ शैलेश कुमार दास, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत देव मनोज कुमार, एसडीएम विजयंत, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार, वरीय अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्ण कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्वेतांक लाल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, जिला योजना पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Nov 07 2023, 19:13