/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1535892218485949.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1535892218485949.png StreetBuzz जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति शाखा की समीक्षा की, दिए कई जरुरी निर्देश Aurangabad
जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति शाखा की समीक्षा की, दिए कई जरुरी निर्देश

औरंगाबाद : आज दिनांक 07 नवंबर 2023 को जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में जिला आपूर्ति शाखा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि माह अक्टूबर 2023 से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बारुण, मदनपुर, गोह एवं हसपुरा द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का निरीक्षण विभागीय निर्देश के अनुरूप नहीं किया गया है। प्रखंड स्तर पर राशन कार्ड निर्गत करने हेतु प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्र काफी संख्या में लंबित है।

जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को विभागीय निदेश के अनुसार उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण करने एवं राशन कार्ड निर्गत करने हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का ससमय निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।

इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्वेतांक लाल, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डाटा इंट्री ऑपरेटर ने दिया एक दिवसीय धरना

औरंगाबाद: बिहार राज्य डाटा इन्ट्री कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ, जिला ईकाई, औरंगाबाद के बैनर तले बेल्ट्रोन के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न कार्यालयों में आउटसोर्स द्वारा संविदा के आधार पर बहाल डाटा इंट्री ऑपरेटर ने रविवार को शहर के दानी बिगहा स्थित बस स्टैंड के समीप एक दिवसीय धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

धरना दे रहे डाटा इंट्री ऑपरेटर ने बताया कि बिहार में लगभग बीस हजार से अधिक कर्मी सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत है। 

मगर आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्त होने के कारण प्रत्येक माह प्रत्येक डाटा इन्ट्री ऑपरेटर आदि अन्य आई० टी० कर्मी से 18% GST के अलावा वाह्य एजेंसी के लिए सेवा कर के रूप में अलग से पैसा काटती है। दोनों मिलाकर प्रत्येक माह बीस (20) करोड़ रूपये से अधिक की राशि केन्द्र सरकार तथा वाह्य एजेंसी को व्यर्थ में भुगतान किया जा रहा है। 

अगर उक्त सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर आदि अन्य आई० टी० कर्मी का सेवा सीधे विभाग में समायोजन कर दिया जाय तो एक और सरकार पर भी कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा साथ ही उपरोक्त कर्मियों की सेवा भी सुरक्षित हो जायेगी। जिसके फलस्वरूप सभी डाटा इन्ट्री ऑपरेटर आदि अन्य आई० टी० कर्मी दुगुने उत्साह के साथ सरकार के कार्यों का निष्पादन करेंगे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद: ठाकुरबारी रोड स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में योग सत्र का आयोजन

औरंगाबाद: शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद के लिए कार्यरत योग प्रशिक्षक श्रेया थापा द्वारा आज ठाकुर बारी रोड स्थित सूर्य मंदिर में योग सत्र का आयोजन किया गया. विदित हो कि गुणवत्तापूर्ण एवं विस्तारित प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खोलने का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. इसी क्रम में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत नगर क्षेत्र औरंगाबाद में एक अर्बन प्रायमरी हेल्थ सेंटर का संचालन जिला अंतर्गत किया जा रहा है जिसे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है. 

इस आशय की सूचना देते हुए जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बताया गया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग गतिविधियों का आयोजन प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों के द्वारा किया जा रहा है. भारत सरकार द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम के अंतर्गत गैर संचारी रोगों यथा हाइपरटेंशन, डायबिटीज, एवं कैंसर रोगों की स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन पर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उल्लेखित बीमारियों का कारण ख़राब जीवन शैली को भी माना जाता है. जीवन शैली में सुधार के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति विशेष योग को अपनाए. योग प्रशिक्षकों के माध्यम से योग सत्रों का आयोजन औरंगाबाद नगर क्षेत्र में विभिन्न चिन्हित स्थानों पर कराने की योजना है. उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोग योग सत्रों में शामिल हों.

सत्र के दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा बताया गया कि योगासन, प्रणायाम आदि शरीर, मन और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. शरीर और मन को शांत करने के लिए यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन कर संतुलन बनाता है. योग तनाव और चिंता का प्रबंधन करने में भी सहायक है. योग को शरीर में ताकत, लचीलेपन और आत्मविश्वास विकसित करने के लिए जाना जाता है.

आयोजित योग सत्र के दौरान डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, पतंजलि योग प्रचारक विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार गुप्ता, योग प्रशिक्षिका ममता दीदी, राजू गुप्ता, भोला जी, महेन्द्र सिंह, अवधेश कुमार, मदन मोहन जी सहित तीस योग साधकों ने हिस्सा लिया.

बिहार में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर जीत के प्रति लोजपा(आर) हुई संकल्पित

औरंगाबाद: कार्यकर्ताओं में आत्मबल भरने और आगामी लोकसभा चुनाव में 40 सीटों पर जीत दिलाने के प्रति समर्पित करने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार के विभिन्न जिलों में दौरे पर है।

उसी क्रम में अपने दौरे के दूसरे दिन शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने प्रेसवार्ता कर बिहार के 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन की उम्मीदवारों की जीत का बड़ा ऐलान किया है।

 सीट शेयरिंग पर बोलते हुए श्री तिवारी ने कहा कि इसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में बड़े स्तर पर बाते की जा रही है जिसमे एक राज्य सभा तथा छह लोकसभा की सीट शामिल है।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी के सभी सदस्य सभी 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार की जीत के प्रति संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य बिहार को सर्वश्रेष्ठ राज्य का दर्जा दिलाना है और यह तभी संभव होगा जब हम राज्य में अपनी सरकार बनायेंगे।इस दिशा में काम तेजी से किया जा रहा है।पार्टी अपने गठबंधन दल के साथ मिलकर बिहार से बेरोजगारी को दूर कर रोजगार का सृजन करेगी। लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था दुरुस्त करेगी।

अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करेगी।राज्य में शिक्षा, चिकित्सीय व्यवस्था, कृषि, सिंचाई पर विशेष जोर देगी ताकि बिहार एक समृद्ध और खुशहाल राज्य के रूप में विकसित हो।उन्होंने मौजूदा सरकार पर भी जमकर प्रहार किया और कहा कि बिहार भगवा भरोसे चल रहा है। 

इस मौके पर जिला संयोजक सोनू सिंह ,युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह, निखिल सिंह, कुसुम देवी महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रंजू वर्मा समेत कई कार्यकता उपस्थित थे।

औरंगाबाद: नारकोटिक्स विभाग एवं अंबा थाना की टीम ने मिलकर दो गांजा तस्कर को किया अरेस्ट, 5 क्विंटल गांजा बरामद

औरंगाबाद: नारकोटिक्स विभाग एवं अंबा थाना की टीम ने मिलकर दो गांजा तस्कर को अरेस्ट किया है। इन दोनों के पास से 5 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। गाजा को लेकर ये भूसे में छिपाकर ट्रक से ले जा रहे थे।

मामला अबा थाना क्षेत्र के संडा के समीप की है। जहां संदेह के आधार पर ट्रक को रोक कर तालाशी में गांजा की खेप पकड़ी गई। इस दौरान ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है। पूछ-ताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वह झारखंड से आ रहे हैं और उत्तर प्रदेश के बलिया जा रहे थे।

थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी गई है। ट्रक से गांजे की तस्करी की जा रही थी। गांजे को भूसे के अंदर छिपाया गया था। संदेह के आधार पर पुलिस ने ट्रक रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक से 5 क्विंटल गांजा बरामद कर दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

औरंगाबाद में कार्यरत हजारों आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने अचानक से सिंह कोठी को घेर लिया, किया यह मांग

औरंगाबाद: माताओं और बच्चों का पोषण करनेवाली भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी समेत बाल विकास परियोजना(आइसीडीएस) के तहत बिहार के औरंगाबाद में कार्यरत हजारों आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने शनिवार को यहां अचानक से सिंह कोठी को घेर लिया। 

स्थानीय बीजेपी सांसद सुशील सिंह कोठी के अंदर ही थे। अपने घर को घेरे जाने की सूचना मिलते ही उन्होने कोठी का मेन गेट खुलवाया। गेट खुलते ही आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का समूह सांसद आवास परिसर में प्रवेश कर गया। उनके परिसर में प्रवेश करते ही सांसद भीड़ से घिर गए। इसके बाद सांसद की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से वार्ता शुरु हुई। सांसद ने आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति की नेत्रियों ने अपनी पांच सूत्री मांगें सांसद के समक्ष रखी। सांसद ने मांगों को सुनने के बाद सभी मांगों को जायज करार दिया। 

कहा कि मांगों की पूर्ति के लिए वें बिहार सरकार को पत्र लिखेंगे। साथ ही लोकसभा के आनेवाले सत्र में उनकी मांगों को भी सदन में रेखेंगे।  

ये है पांच सूत्री मांगें-सांसद के समक्ष अपनी पांच सूत्री मांगों को रखते हुए आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के महासचिव रंजीत कुमार सिंह एवं जिला मंत्री मीना कुमारी सिंहा ने कहा कि संघर्ष समिति के आह्वान पर राज्य भर की सेविका-सहायिकाएं अपनी मांगों को लेकर पिछले 29 सितम्बर से अनवरत अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। हड़ताल का आज 36वां दिन है। इसके बावजूद सरकार हमारी नही सुन रही है। इसी वजह से वें अपने संगठन के तय कार्यक्रम के तहत सांसद को अपना मांग पत्र देने आए है। 

सांसद से आग्रह है कि हमारी मांगों के प्रति व्यक्तिगत स्तर से पहल कर इसे मनवाने का काम करे। सेविका-सहायिकाओं की मांगों में-बिहार सरकार द्वारा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 10,000 रुपये प्रतिमाह सुनिश्चित करने, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में गुजरात की भांति बिहार में भी ग्रेच्यूटी का भुगतान करना सुनिश्चित करने, केन्द्र सरकार के स्तर द्वारा सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए क्रमशः ग्रेड-सी और डी में समायोजित करने, जबतक सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं हो जाता है, तबतक सेविकाओं को 25,000 रुपये और सहायिकाओं को 18,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने, योग्य सहायिका से सेविका में बहाली हेतु अतिरिक्त 10 बोनस अंक देने देने के प्रावधान को लागू करने, सेविका से सुपरवाईजर में प्रोन्नति तथा सेविका-सहायिओं के सभी रिक्त पदों पर अविलम्ब बहाली सुनिश्चित करने, 16 मई 2017 एवं 20 जुलाई 2022 के समझौते के आलोक में लंबित मांगों को पूरा करने की मांग शामिल है।

सांसद ने किया मांगों का समर्थन, कहा-बिहार सरकार को लिखेंगे पत्र, लोकसभा में उठाएंगे सवाल-मांगों को सुन सांसद ने सभी मांगों को जायज करार दिया। 

कहा कि हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय तीन हजार से बढ़ाकर इसका डेढ़ गुणा यानि साढ़े़ चार हजार करने का काम किया। आप गुजरात के तर्ज पर देशभर में ग्रेच्यूटी दिए जाने की मांग कर रही है, वह ग्रेच्यूटी आपको हमारे नेता नरेंद्र मोदी ने ही गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए दिया था। आगे भी आपके हित का नरेंद्र मोदी की सरकार ही ख्याल करेगी। कहा कि राज्य सरकार से संबंधित उनकी मांगों को पूरा करने के लिए वें बिहार सरकार को पत्र लिखेंगे।

 साथ ही लोकसभा के अगले सत्र में भी सदन में उनकी मांगों को बुलंदी के साथ रखेंगे।

सांसद ने धुप में खड़ी व बैठी सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं को कराया जलपान-सांसद ने कहा कि आप हमें बिना सूचना दिए बड़ी संख्या में अपना मांग पत्र देने मेरे आवास पर आई है। यदि पहले सूचना दी होती तो आपके लिए बेहतर प्रबंध करके रखता। आप सभी हमारी बहनें है। 

भाई ने आपके लिए हल्का जलपान का प्रबंध किया है। आप सभी जलपान ग्रहण कर ही मेरे आवास से जाईएंगा। सांसद के आग्रह पर सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं जलपान ग्रहण कर ही वापस गई। इसके लिए उन्होने सांसद के प्रति कृतज्ञता जाहिर की और जमकर सुशील भईया जिंदाबाद के नारे लगाएं।

औरंगाबाद: जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

औरंगाबाद: दाउद नगर प्रखंड के ग्राम पंचायत- अंकोढा में जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी दी गई।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कई महत्वपुर्ण बातों को जनता के साथ साझा किया गया। साथ ही आम जनता द्वारा सरकार द्वारा क्रियान्वित किये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से किस प्रकार उन्हें लाभ पहुँच रहा है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया।

जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए सरकार के महत्वपुर्ण योजनाओं के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी जनता के समक्ष रखा गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सरकार भवन के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसका लाभ हमें लेना चाहिए। शिक्षा विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली की गई है जिससे जिले की शिक्षा व्यवस्था में अपेक्षित सुधार होगा जिसका फायदा हम सभी को अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजने से मिलेगा। 

सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना संचालित की जा रही है जिसके तहत बालिकाओं के जन्म के उपरांत सरकार द्वारा 2000 रुपए का त्वरित लाभ दिया जाता है। इसके अतिरिक्त उम्र के हर पड़ाव पर इसका लाभ दिया जाता है। सरकार द्वारा नल जल निश्चय योजना एवं गली नाली निश्चय योजना क्रियान्वित की गई है जिसका रख रखाव हमें समुदाय के माध्यम से करना चाहिए। सरकार द्वारा जिला एवं अनुमंडल स्तर पर लोक शिकायत निवारण का प्रावधान किया गया है। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले गए हैं। जहां बच्चों को रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जाता है।

 मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत छोटे छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिला है। इसके तहत भी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काफी कार्य किए गए हैं। मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना के तहत 10 लाख रुपए तक के लोन लेने का प्रावधान है। इसके अलावा किसी भी आपदा यथा अगलगी/लू/डूबने की घटना/सर्पदंश इत्यादि के तहत आहत हुए लोगों के लिए त्वरित मुवाअजा देने का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है। 

उप विकास आयुक्त द्वारा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन हरियाली अभियान एवं मनरेगा योजनाओं की उपलब्धि के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मुख्य मंत्री आवास सहायता योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत कुल 60000 रुपए की सहायता राशि दी जा रही हैं, जिसका उपयोग पुराने अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने में किया जा सकता है।

इस कार्यक्रम में आम जनता के समक्ष सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु नुक्कड नाटक तथा विडीयो फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, माननीय जिला परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, एएसडीओ प्रियब्रत रंजन, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, सीडीपीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी के अतिरिक्त जिलास्तर के कई वरीय पदाधिकारी के साथ प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधिगण की भागीदारी रही।

औरंगाबाद में दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटका

औरंगाबाद में शनिवार को रात 11 बजकर 32 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद करीब 12.04 बजे दो सेकंड के लिए भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया। भूकंप का झटका अनुमानतः 8-10 सेकेंड के लिए महसूस किया गया। हालांकि अधिकांश लोगों को यह महसूस नही हुआ क्योकि वें उस वक्त सो चुके थे और नींद में थे।

जागे हुए लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके

ओबरा के खराटी निवासी एवं पंजाब नेशनल बैंक फेसर के मैनेजर अमित कुमार पाण्डेय एवं औरंगाबाद निवासी एनएसयूआई के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि वे जागे हुए थे और सोफे पर बैठकर मोबाइल देख रहे थे। इस वजह से भूकंप के झटके को उन्होने महसूस किया। कुछ देर के लिए घर का पंखा बंद रहने के बावजूद अचानक से हिलता-डुलता दिखा। झटका महसूस करने के बाद वें तत्काल घर से बाहर निकले। यह सोंचकर अपने संपर्क के लोगो को कॉल किया कि कही भूकंप का उन्हे वहम तो नही हो गया।

बात करने पर उनके साथियों ने भी भूकंप के झटकों को महसूस करने की बात स्वीकार की। इसके बाद वें सोने की तैयारी में लगे ही थे कि 12.04 पर लगभग दो सेकंड के लिए फिर से भूकंप का झटका महसूस किया। शहर के क्लब रोड निवासी आकाश कुमार एवं श्रीकृष्ण नगर निवासी औरंगाबाद जिला संवाददाता धीरेन्द्र पाण्डेय ने भी बताया कि उन्होने भी भूकंप के झटके महसूस किए। उस वक्त वे बेड पर थे। जबतक बेड से उतरते तबतक झटके बंद हो चुके थे। इन झटकों को उन्होने करीब 8-10 सेकंड तक महसूस किया।

इसके बाद वे सो गए। इस कारण वें दूसरे झटके के बारे में कुछ कह नही सकते।ओरा निवासी कुन्दन किशोर बताया कि ओरा में भी भूकम्प के झटके उन्होने महसूस किए। हालांकि जान माल की हानि नहीं हुई है। वही ओबरा के खुदवां के ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि एक पल के लिए लगा कि जैसे मुझ पर नींद हावी है। इसलिए सबकुछ हिलता लग रहा है। मगर फिर अनुभूति हुई कि यह भूकंप का झटका है। राजेश रंजन ने बताया कि मैने भी भूकंप का झटका महसूस किया।

कही कोई नुकसान नही

भूकंप के झटके से औरंगाबाद जिले के किसी भी हिस्से से किसी तरह के नुकसान की खबर नही है। जिले के किसी अन्य हिस्सों से भी भूकंप का झटका महसूस किये जाने की पुष्टि हुई है।

पार्टी की संकल्प यात्रा पर पहुंचे लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी,राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना

 लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी पार्टी की संकल्प यात्रा पर पहुंचे औरंगाबाद यहां उन्होने पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की। उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।

 कहा कि नीतीश सरकार हर मोर्चे पर फेल है। साथ ही बिहार में शिक्षक बहाली पर गंभीर आरोप तक लगाए। कहा कि संकल्प यात्रा के तहत पार्टी की पूरी टीम राज्य के सभी 40 जिलों का भ्रमण कर रही है। यात्रा के माध्यम से संगठन को मजबूत किया जा रहा है।

 इस कड़ी में आज 24वें जिले के रूप में औरंगाबाद के भ्रमण पर आए है। भ्रमण का उदेश्य संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना है। कार्यक्रम में पार्टी के संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय ने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। कहा कि संगठन की मजबूती ही पार्टी की असली ताकत है।  

वहीं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधानसभा चुनाव में ओबरा से पार्टी प्रत्याशी रहे डॉ. प्रकाश चंद्रा ने कहा कि लोजपा रामविलास दिन प्रतिदिन मजबूत होती जा रही है।

 कहा कि जिले में सभी जगह पार्टी के सभी प्रकोष्ठों का गठन कर दिया है। इसी का परिणाम है कि आज एलजेपीआर का औरंगाबाद जिले में सभी पार्टियों से अलग जनाधार दिख रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलजेपीआर के जिला संयोजक चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह ने की। 

इस मौके पर अभिषेक सिंह युवा जिला अध्यक्ष ,महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजू वर्मा, कुसुम देवी ,निखिल सिंह, अंशु देवी ,और अन्य नेताओं ने भाग लिए

केके पाठक पहुंचे मदनपुर, प्रोजेक्ट हाई स्कूल और अनुग्रह उच्च विद्यालय का किया निरीक्षण, व्यवस्था में सुधार लाने का दिया निर्देश

  

औरंगाबाद बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के फ सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त है। यदि केके पाठक ओबरा के गौरी सोनवर्षा के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाते तो, जमीनी हकीकत से रूबरू होते लेकिन उनका इस तरह की स्कूलों का विजिट नही हुआ। यहां पर गौरी सोनवर्षा के स्कूल की चर्चा इस कारण की जा रही है क्योकि वहां के ग्रामीणों ने केके पाठक का ध्यान दिलाने के लिए उनके यहां आने की सूचना मिलने पर आने के दो-तीन दिन पहले ही स्कूल की बदहाली का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो में स्कूल में एक कुत्ता स्कूल के कमरे में आराम करता दिख रहा है जबकि भवनों की हालत जर्जर है। स्कूल में सिर्फ वर्ग 6 तक पढ़ाने वाले शिक्षक है।

 इसके उपर की 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए स्कूल में टीचर्स नही है।मदनपुर में किया स्कूलों का निरीक्षण खैर इन हालातों के बीच यहां आने पर केके पाठक मदनपुर पहुंचे। पहले उन्होने वहां प्रोजेक्ट हाई स्कूल और अनुग्रह उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया।          

  

सबसे पहले उन्होंने प्रोजेक्ट जयप्रभा कन्या उच्च माध्यमिक में दौरा किया, जहां प्रवेश करते ही सबसे पहले विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से उन्होंने विद्यालय में छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने विद्यालय में लगे शिक्षकों और छात्राओं की उपस्थिति बोर्ड को देखा और विद्यालय के सभी क्लासरूम में बारी-बारी जायजा लिया। छात्राओं से पढ़ाई के बारे में पूछताछ की। प्रत्येक माह होने वाले परीक्षा से संबधित भी जानकारी ली।

इस दौरान छात्राओं ने कमरा और शिक्षकों की कमी को लेकर सवाल उठाया जिसकी जल्द ही भरपाई करने का उन्होने आश्वासन दिया। फिर शौचालय का निरीक्षण किया जहां उससे संतुष्ट होकर प्रशंसा की। इसके बाद लैब का निरीक्षण किया, जहां लैब के शिक्षक अजीत कुमार केसरी और ईश्वरी कुमार से जानकारी ली।

 प्रत्येक दिन स्टूडेंट्स का दो लैब क्लास लेने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एक कमरा को दरवाजा झूल रहा था जिसे बदलने और शौचालय वाले कमरे के तरफ रहे कचरे की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार मिश्र ने भी उन्हे कमरों की समस्या से अवगत कराया जिसका जल्द ही निर्माण करवाने का उन्होने आश्वासन दिया।  

इसके बाद वें पास के ही अनुग्रह प्लस टू उत्क्रमित विद्यालय पहुंचे, जहां प्रभारी प्रधान शिक्षक हेमलता सिंह ने अपर सचिव को शॉल देकर सम्मानित किया। इसके बाद केके पाठक ने हेमलता सिंह से बीपीएससी परीक्षा देने के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि परीक्षा नहीं दी है। जब उन्होने कारण पूछा तो प्रधान शिक्षक ने कहा कि समय नहीं था। 

वही अन्य महिला शिक्षिकाओं से जब केके पाठक ने यही सवाल किया तो उन्होने कहा कि फॉर्म नहीं भर पाए थे।प्रधान शिक्षक से शायद केके पाठक को इस तरह के दो टूक जवाब की उम्मीद नही रही होगी। दरअसल प्रधान शिक्षक का दो टूक जवाब नंगी हकीकत है। स्कूल दस बजे से चार बजे तक चलने है। 

लिहाजा प्रधान को एक घंटे पहले स्कूल आना ही है। स्कूल आने के पहले उन्हे बच्चों के मध्याह्न भोजन के लिए नून, तेल, लकड़ी, सब्जी का इंतजाम करना है। इसके लिए स्कूल जाने के पहले दो घंटें तक बाजार करना है। ऐसे में प्रधान शिक्षक को अपनी दिनचर्या सुबह के करीब 7 बजे से ही शुरु करनी होगी।

 दस से चार बजे तक स्कूल कर कोई भी प्रधानाध्यापक या प्रधान शिक्षक शाम पांच बजे के क बाद ही घर पहुंचेगा। फिर अपने घर और अपने बाल बच्चे परिवार को देखने में रात के नौ-दस बज ही जाने है। इसके बाद शिक्षक सोने के बजाय जब बीपीएससी टीचर्स परीक्षा की तैयारी करते तो इससे उनकी दिनचर्या निःसंदेह प्रभावित होगी।

 लिहाजा प्रधान शिक्षक ने परीक्षा नही देने की बात कह दी तो इसके पीछे की सच्चाई स्वीकार करना चाहिए। प्रधान शिक्षक से बात करने के बाद केके पाठक ने स्कूल के लैब का भी निरीक्षण किया जहां की व्यवस्था से सतुंष्ट होकर तारीफ की। वही शौचालय देख पाइंप बदलने का निर्देश दिया।इसके बाद सभी क्लास रूम और स्मार्ट क्लास का बारी बारी से निरीक्षण किया और छात्रों से हिंदी की किताब पढ़वाई। छात्रों ने किताब पढ़कर सुनाया जिससे वें खुश हुए इसके बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से शिक्षकों की संख्या और छात्र छात्राओं की संख्या के बारे में पूछताछ की।

 प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि 53 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति है, जिसे और बढ़ाने का उन्होने निर्देश दिया और स्कूल नहीं आनेवाले स्टूडेंट्स का नाम काटने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, मदनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन, डीपीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार रौशन, मुखिया हामिद अख्तर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

मदनपुर के स्कूलों की विजिट के बाद जब मीडियाकर्मियों से बात करनी चाही तो उन्होने सिर्फ इतना कहा कि वे मीडिया से दूर रहते है। इसके बाद केके पाठक औरंगाबाद आएं। यहां राजकीय अतिथिगृह में डीएम श्रीकांत शास्त्री, डीईओ संग्राम सिंह, डीपीओ स्थापना दयाशंकर सिंह एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ शाम होने तक बैठक की। 

बैठक के बाद जब मीडियाकर्मियो ने उनसे बात करनी चाही तो उन्होने कुछ भी नही कहा। चुपचाप अपनी गाड़ी में बैठे और प्रदेश की राजधानी पटना के लिए प्रस्थान कर गए।