अमित शाह के बयान पर जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का तीखा पलटवार : आपके दोहरे चरित्र को जनता जानती है, भ्रम मत फैलाइए
पटना : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंन मुजफ्फरपुर मे जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को जमकर सुनाया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को पलटू राम कहकर संबोधित किया।
इधर उनके बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने तीखा पलटवार किया है।
ललन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह बिहार के मुजफ्फपुर पहुंचे हमलोग स्वागत करते हैं आए जितने बार आए, लेकिन जो आपका स्क्रिप्ट लिखते हैं उनसे बोलिये सही से लिखे। सही से बोलियेगा तो सही रहेगा।
जेडीयू के 11 लोगों की प्रतिनिधि मंडल आपसे मिलकर देश भर में जातीय गणना करवाने को बोला था और आज आप ऐसा बोल रहे है। आपका चरित्र हीं दोहरा है, आपने जातीय गणना रुकवाने के लिए कोर्ट में पिटीशन डाले।
आपका चरित्र ही दोहरा है, अगर ऐसा नही है तो आप ऐलान कर देते की देश भर में जातीय आधारित गणना करवाएंगे जो गलत आंकड़ा आप बिहार का बता रहे हैं उसको सही कर देते।
कहा कि गृह मंत्री जी आपको ईमानदारी से कहना चाहिए कि आपने इसको रुकवाने का कोशिश किया था।
ललन सिंह ने कहा बिहार में जो आंकड़ा है वो 100% सही आंकड़ा है। नीतीश कुमार से सशक्तिकरण समझिए, नीतीश कुमार ने अति पिछड़े समाज के लाखों लोगों को हशक्त किया है।
कहा कि अमित शाह नारी सशक्तिकरण की बात करते हैं, उनको समझ है नारी सशक्तिकरण के बारे में। आप कह रहे हैं कि महिला आरक्षण का बिल लाए हैं। कौन सा बिल लाए हैं। खोदा पहाड़ निकली चुहिया, कब लागू होगा, आपने संसद का विशेष सत्र बुलाया अपना महिमा मंडन करने के लिए, आप दिसम्बर वाले सत्र में लाते विशेष सत्र की क्या आवश्यकता थी। कितना रोजगार दिया वो ना बताना चाहिए था।
बिहार आकर, 2014 के चुनाव में जो वादा किया था उसको ना बताना चाहिए। प्रधानमंत्री ने वादा किया और आपने चुनाव के बाद कहा कि ये सब चुनावी जुमला है, जबकि नीतीश कुमार ने जो वादा किया वो पूरा हो रहा। बिहार की जनता सब समझ रही है कि आपका चरित्र क्या है, आप सब जुमलेबाज हैं।
2010 में नीतीश कुमार अकेले सरकार बना सकते थे लेकिन नीतीश कुमार जी ने आपको कंधे पर चढ़ाया, लेकिन आपने हमे कमजोर करने का काम किया। आपने हमारे एक नेता (आरसीपी सिंह) को साथ मे लेकर नीतीश कुमार को कमजोर करने का षड्यंत्र रचा, आपके झांसे में बिहार के लोग 2014 में फंस गया, लेकिन फिर ये लोग समझ गए हैं कि आपने इनको ठग लिया तो आने वाले समय में जवाब मिल जायेगा।
नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान नही किया, आपने नीतीश कुमार के खिलाफ षड्यंत्र रचा है।
अमित शाह के लालू यादव के दवाब वाले बयान पर ललन सिंह ने कहा कि किसी का दवाब नही है। पटना से ही सांसद हैं जो कह रहे थे हमारे घर में कोई ब्यौरा लेने नही आया तो जिलाधिकारी ने सारा डेटा निकाल कर रख दिया ना। कोई भ्रम में मत रहिए बिहार में महागठबंधन की सरकार है।
अमित शाह ने कहा बिहार में गैंगवार हो रहा है तो ललन सिंह ने कहा कि गैंगवार हो रहा है। मणिपुर में क्या हो रहा है, आजतक तो नही बोले। सारा देश विदेश में मोदी मोदी का नारा लगवाते रहते हैं फिर मणिपुर में का दौरा क्यों नही करते।
मीडिया के साथ कुछ पोर्टल वाले पर भड़के ललन सिंह कहा कि एक आध पोर्टल वाले भी हैं जो नीतीश और ललन को अलग बताते हैं। महागठबंधन सरकार में टूट बताते हैं, इनलोगों का ऊपर से चाभी टाइट होतए है तो बोलते हैं, यहां बैठे मीडिया के लोगों से मैं नही कह रहा, इनके ऊपर जो बैठे हैं उनको चाभी टाइट की जाती है।
पटना से मनीष प्रसाद
Nov 07 2023, 09:50