भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज, शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने के लिए बनेगी रणनीति
डेस्क: आज से बिहार विधान मंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने जा रही है। सत्र के दौरान सरकार को घेरने के लिए भाजपा विधानमंडल दल की आज सोमवार की शाम बैठक होगी।
नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के सरकारी आवास एक पोलो रोड में होने वाली इस बैठक में सत्र के दौरान भाजपा द्वारा अपनाई जाने वाली विशेष रणनीति पर चर्चा होगी।
पार्टी नेताओं के अनुसार इस बैठक में पार्टी सरकार को कई मोर्चे पर घेरने की कोशिश करेगी। इसी की रणनीति सोमवार की बैठक में तय होगी।
भाजपा के विधान पार्षद डॉ संजय मयूख ने कहा कि सोमवार से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। यह सत्र भले ही छोटा है लेकिन हम सरकार की जनविरोधी नीतियों का तीव्र प्रतिकार करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम भाजपा के लोग प्रदेश में बढ़े अपराध व भ्रष्टाचार के मसले पर सरकार को घेरेंगे। जातिगत सर्वे के कारण पिछड़ा व अतिपिछड़ा वर्ग को घाटा हुआ है। कुछ विशेष वर्गों को विशेष महत्ता दी गई है। सरकार तुष्टिकरण की नीति पर काम कर रही है। ऐसे में इस सरकार का पुरजोर विरोध होगा।
मयूख ने कहा कि यह सरकार अटकाने, भटकाने व लटकाने का काम करती है।










Nov 07 2023, 09:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.3k