पूर्व क्रिकेटर और तेलंगाना विस चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट मोहम्मद अजहरुद्दीन की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज किए गए 4 एफआईआर
#mohammed_azharuddin_in_trouble_4_cases_filed_against_him
तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सियासी सरगर्मी जोरों पर है। सभी पार्टियां मतदाताओं को अपनी ओर खींचने के लिए तमाम तरह के हथकंड़े अपना रही हैं। इस बीत पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ 4 केस दर्ज कराए गए हैं। बता दें कि अजहरूद्दीन जुबली हिल्स से कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।
अजहरुद्दीन पर हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (एचसीए) के अध्यक्ष रहने के दौरान धन के दुरुपयोग का आरोप है। रचाकोंडा पुलिस ने अजहरुद्दीन सहित एचसीए के पदाधिकारियों और पिछले सदस्यों के खिलाफ चार मामले दर्ज किए हैं।अब पूर्व क्रिकेटर ने अपने खिलाफ दर्ज सभी चार केसों में जमानत के लिए मल्काजगिरी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
पिछले महीने जब उनके खिलाफ शिकायत दी गई थी, तब इन आरोपों पर अजहरुद्दीन ने कहा था कि यह मेरी छवि खराब करने के लिए मेरे प्रतिद्वंद्वियों की ओर से किया गया चुनावी स्टंट है। अजहरुद्दीन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर इस मामले में लिखा मैंने कई खबरें देखीं हैं जिनमें बताया गया है कि हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन की सीईओ की शिकायतों पर मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मैं बताना चाहता हूं कि ये सभी झूठे और राजनीति से प्रेरित आरोप हैं। मैं किसी भी तरह से इन आरोपों से जुड़ा नहीं हूं। सही समय आने पर मैं इसे लेकर और जवाब दूंगा। यह मेरी इमेज खराब करने के लिए मेरे प्रतिद्वंद्वियों की ओर से किया गया स्टंट है, लेकिन हम इससे कमजोर नहीं होंगे। हम और मजबूत रहेंगे और कड़ी लड़ाई लड़ेंगे।
Nov 06 2023, 16:30