मुजफ्फरपुर के बन्दरा में लगाया गया जनसंवाद, मामलों की हुई ऑन स्पॉट सुनवाई
मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में जिले के बन्दरा प्रखण्ड मुख्यालय में बन्दरा पंचायत का जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें सबसे पहले सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवं लाभकारी योजनाओं के स्टॉल निरीक्षण के बाद कार्यक्रम की दीप प्रज्ज्वलित कर डीएम एवं गायघाट विधायक ने शुरुआत कराई। मौके पर डीएम ने कहा की मैठी टॉल प्लाजा से बन्दरा प्रखण्ड आने वाले मुख्य सड़क काफी सिकुड़ी हुई हैं।
जिसके दोहरीकरण कार्य के लिए विभाग को लिखा जाएगा। बन्दरा प्रखंड मुख्यालय में अबतक अपना भवन नहीं है। लिहाज़ा भवन निर्माण के लिए जिले से सर्वप्रथम बन्दरा प्रखंड के लिए भवन निर्माण का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। स्वीकृति के बाद जल्दी यहां भवन निर्माण की कार्यवाई की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागीय कार्यों,जन शिकायतों एवं सुझावों की समीक्षा 15 दिन के अंदर की जाएगी और फिर से दूसरा कैंप लगाकर प्राप्त मामलों में किए गए कार्रवाई एवं सुधार से संबंधित समीक्षात्मक जानकारी से आम जनों को अवगत कराया जाएगा,ताकि लोगों का विश्वास विभाग एवं अधिकारियों के प्रति बढ़ सके। उन्होंने बताया कि गायघाट में पावर ग्रिड की स्थापना के बाद बन्दरा प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लिए भी पर्याप्त विद्युत सप्लाई की राह आसान हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का लक्ष्य वैसे जरूरतमंद जो जिला स्तरीय कार्यालय में जाने में असक्षम हैं। पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर उनके समस्याओं के समाधान की दिशा में अग्रेत्तर करवाई किया जाना है। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजना से लोग लाभान्वित हुए हैं। समस्याओं के समाधान हो रहे हैं। वही लोक शिकायत अदालत में लोगों की शिकायतों का निपटारा भी सहज रूप से हो रहे हैं।
मौके पर गायघाट विधायक निरंजन राय ने सड़क, विद्युत सहित बन्दरा प्रखंड के विभिन्न जन समस्याओं से डीएम को अवगत करवाते हुए कार्रवाई की मांग रखी।जिसपर डीएम ने कार्यवाई का आश्वासन दिया।
डीएम ने बन्दरा पंचायत में आयोजन एवं लोगो की सक्रिय भागीदारी की सराहना भी की।डीएम ने कहा कि राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव एवं अन्य पंचायत स्तरीय कर्मचारी अधिकारी आपके लिए है, आप उनसे तमाम सूचनाएं एवं जानकारी प्राप्त करें।
कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य,आवास, सड़क, विद्युत, शिक्षा, पेंशन योजना, उत्पाद, मत्स्य कल्याण, ग्रामीण कार्य विभाग, सहकारिता, बैंकिंग महिला सुरक्षा आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाया था। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार, डी.डी.सी. आशुतोष द्विवेदी,गायघाट विधायक निरंजन राय के अलावे जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन बीडीओ आमना वसी एवं संयोजन बन्दरा मुखिया निर्मला देवी के द्वारा किया गया।इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में सिमरा मिड्ल स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय,विष्णुपुर मेहसी की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं नशामुक्ति पर जागरूकता सम्बन्धी झांकी एवं भाव नृत्य प्रस्तुत किया।अतिथियों का स्वागत जिला पार्षद मुकेश ओझा,फणीश कुमार चुन्नू,प्रमुख सोनी चौधरी,मुखिया प्रतिनिधि चंदन भूमिहार एवं अन्य द्वारा किया गया।
Nov 04 2023, 18:05