आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या टूर्नामेंट से बाहर, जानें टीम को कैसे हो सकती है परैशानी
#world_cup_2023_team_india_allrounder_hardik_pandya_out_of_the_tournament
वर्ल्ड कप-2023 के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा उनकी जगह लेंगे। हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद से ही वह लगातार टीम से बाहर थे। हार्दिक पंड्या का टूर्नामेंट से बाहर होना टीम इंडिया के लिए तगड़ झटका है।
आईसीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि हार्दिक पांड्या पूरे विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। वह पिछले 3 मुकाबले से टीम से बाहर चल रहे थे।चोट के कारण हार्दिक न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। कयास लगाए जा रहे थे कि वह सेमीफाइनल तक टीम में वापसी कर लेंगे, लेकिन वह विश्व कप से बाहर हो गए हैं।
विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या अपने पहले ओवर डालते समय ही चोटिल हो गए थे। वह उस मैच में सिर्फ 3 गेंद ही फेंक सके थे। हार्दिक 4 रन बचाने के चक्कर में गेंद को पैर से रोकने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इस दौरान उनका बाएं टखने में चोट लग गई और उन्हें मैच से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद 30 साल के हार्दिक को लेकर अभी अपडेट सामने आया है कि उन्हें उबरने में समय लगेगा। इसकी वजह से हार्दिक पांड्या वनडे विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं।
हार्दिक पांड्या ने किया ट्वीट
विश्व कप से बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं विश्व कप से बाहर हो गया हूं, मैं विश्व कप के शेष भाग में नहीं खेल पाऊंगा। इस बात को पचाना बहुत कठिन है। मैं पूरी भावना के साथ टीम के साथ रहूंगा और हर खेल की हर गेंद पर उनका उत्साहवर्धन करूंगा। मेरी ओर से भारतीय टीम को शुभकामनाएं है। मुझे मिलने वाले प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। यह काफी अविश्वसनीय है। मुझे यकीन है कि हमारी टीम सभी को गौरवान्वित करेंगी।
टीम को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है
पांड्या के जाने से भारत को चैंपियन बनने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। हार्दिक टीम इंडिया के लिए कई बड़े मुकाबलों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं। वे बतौर ऑलराउंडर टीम का बैलेंस बनाने में अहम भूमिका निभा रहे थे।लेकिन अब भारत को दिक्कत हो सकती है। वे फिनिशर के रूप में अहम भूमिका निभा सकते थे। लेकिन अब भारत यह भूमिका सूर्यकुमार यादव को सौंप सकता है। टीम इंडिया की बैटिंग नंबर 6 तक ही सीमित होकर रह जाएगी। ऐसे में वह पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है। अगर टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज नहीं चला तो दिक्कत बढ़ जाएगी।
बता दें कि भारतीय टीम के फिलहाल लीग राउंड के दो मैच बाकी हैं। भारत का अगला मैच दक्षिण अफ्रीका से है, जो कि रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद नीदरलैंड्स से 12 नवंबर को मैच होगा। विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जाएगा।
Nov 04 2023, 15:43