बीजेपी पर भड़ी महुआ मोइत्रा, एथिक्स कमेटी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा-“चीरहरण” के लिए थैंक्यू
#mahua_moitra_expressed_displeasure_by_writing_a_letter_to_the_lok_sabha_speaker
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार (2 नवंबर) को ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ मामले में संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं। हांलांकि, बैठक को बीच में छोड़कर टीएमसी सांसद बाहर आ गईं।तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने गुरुवार को ‘व्यक्तिगत और अनैतिक’ सवाल पूछने का आरोप लगाते हुए आचार समिति की बैठक से वाकआउट किया।इसके बाद कृष्णानगर से तृणमूल सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर विस्फोटक आरोप लगाए। उन्होंने शिकायत की कि आचार समिति की बैठक में मौखिक रूप से उनका ‘वस्त्रहरण’ किया गया।
महुआ मोइत्रा ने गुरुवार शाम लोकसभा अध्यक्ष को तीन पेज का पत्र लिखा। इसमें तृणमूल सांसद ने एक दर्जन बिंदुओं का जिक्र किया। उनकी शिकायत है कि एथिक्स कमेटी के चेयरमैन ने जिस तरह से उनसे पूछताछ की, वह अपमानजनक है।उन्होंने आगे शिकायत की कि उनसे सभी अप्रासंगिक, व्यक्तिगत प्रश्न पूछे जा रहे हैं। महुआ मोइत्रा ने दावा किया कि उनके अलावा समिति के पांच अन्य सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई। लेकिन आरोप है कि चेयरमैन बिना कोई ध्यान दिए सवाल पूछते रहे।
इस कमेटी में कोई एथिक्स-मोइत्रा
स्पीकर को पत्र लिखते हुए उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पैनल के अध्यक्ष, भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर ने मामले से संबंधित सवाल पूछने के बजाय, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक तरीके से उनसे सवाल पूछे। "मैं आज बहुत व्यथित होकर आपको पत्र लिख रही हूं ताकि आपको एथिक्स कमेटी की सुनवाई के दौरान अध्यक्ष द्वारा मेरे साथ किए गए अनैतिक, घृणित और पूर्वाग्रह पूर्ण व्यवहार के बारे में जानकारी दे सकूं।सांसद मोइत्रा ने आगे कहा कि इस एथिक्स कमेटी का नाम बदल दिया जाना चाहिए क्योंकि इस कमेटी में कोई एथिक्स नहीं बची। बता दें कि महुआ और बीएसपी सांसद दानिश अली का बैठक से वॉकआउट करते हुए एक वीडियो सामने आया है।
क्यों महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी ने किया तलब?
दरअसल, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को एक लेटर लिखा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा ने अडानी समूह और पीएम नरेंद्र मोदी को टारगेट करने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे और गिफ्ट लिए। इस मामले को लोकसभा अध्यक्ष ने एथिक्स कमेटी को भेजा था। निशिकांत ने यह भी आरोप लगाया था कि जब महुआ मोइत्रा देश में थीं, तब उनकी संसद की आईडी दुबई में खोली गई। एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को समन किया था।
एथिक्स कमेटी ने गृह मंत्रालय, आईटी और विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट के आधार पर तलब किया है। भाजपा ने अपने आधिकारिक लॉगिन क्रेडेंशियल साझा करने पर राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताएं जताई थीं।
Nov 03 2023, 12:47