कस्तूरबा विद्यालय भवन निर्माण पर ग्रामीणों ने लगाया रोक, एसडीओ ने सीओ से स्थलीय निरीक्षण कर 24 घंटा के अंदर नक्शा के साथ मांगी रिपोर्ट
गया : जिले के बांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत रोशनगंज पंचायत के अन्नपूर्णा स्टेडियम के समीप कस्तूरबा आवासीय विद्यालय भवन निर्माण पर ग्रामीणों ने कुछ दिन पूर्व रोक लगा दिया था। इसी बीच इटवा गांव के ग्रामीणों ने दूसरे पंचायत के योजना में दूसरे पंचायत में बनाने को लेकर रोक लगा दिया था।
इस मामले में बांके बाजार अंचलाधिकारी संजय कुमार ने जांच पड़ताल किया तो शिक्षा विभाग का 4 एकड़ से अधिक भूमि निकाल कर सामने आया।
वही, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ अनुग्रह नारायण सिंह ने आज गुरुवार को रोशनगंज पहुंचकर कस्तूरबा विद्यालय भवन निर्माण का स्थलीय जांच पड़ताल किया और इटवा गाँव के स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर समस्या का जायजा लिया।
एसडीओ ने इस मामले को स्थानीय अंचला अधिकारी संजय कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि नक्शा के साथ पूरा विवरण 24 घंटा के भीतर शामिल करे।
उन्होंने आगे कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद इसकी आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: रंजीत कुमार।
Nov 02 2023, 19:15