भारत की कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आज मोतिहारी टाउन हाल में हुआ संपन्न
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पूर्वी चंपारण का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आज मोतिहारी टाउन हाल में संपन्न हुआ । कार्यकर्त्ता सम्मेलन को पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड डॉक्टर अशोक ढवले ने संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी ने कहा था कि 15 लाख रुपए सभी लोगों के खाते में ऐसे हीं चला जायेगा। लेकिन किसी के खाते में एक रुपए नहीं आए । उन्होंने विदेश से काला धन लाने को कहा था। देश में भ्रष्टाचार समाप्त करने को कहा था। 2019 के लोक सभा चुनाव में कहा कि देश के दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देगें ।
दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने की बात भी जुमला निकला। 2014 में गैस 4 सौ रुपए था । जो 12 सौ रुपए हो गया। गन्ना की कीमत में बढ़ोतरी नहीं कर रहे हैं। धान की कीमत 16 सौ रुपए क्विंटल है । एम एस पी को कानूनी दर्जा नहीं दिया जा रहा है।जबकि केरल में हमारी पार्टी की सरकार 2080 रुपए प्रति क्विंटल धान को कीमत दे रही है। मोदी सरकार में औरतों के साथ लगातार बलात्कार हो रहे हैं । गुजरात में बिल्किस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार किया और बलात्कारियों के रिहा होने पर भाजपा कार्यालय में फुल माला पहनाया गया और मिठाइयां बांटी गई ।
उन्होंने कहा कि 26 से 28 नवंबर तक देश के सभी राजभावनो के सामने 72 घंटे का महापड़ाव है। उस समय बिहार की राजधानी पटना में भारी संख्या में हमें पहुंचना है।
कार्यकर्त्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमिटी सदस्य का. अवधेश कुमार ने भूमि आंदोलन पर जोर दिया । सभी भूमिहीनों को वासगीत जमीन लेने के लिए आगे बढ़ने पर बल दिया। बिहार में होने वाले बड़ी लड़ाई की शुरुआत पूर्वी चम्पारण से शुरू करने को कहा। बिहार में अपराध बढ़ता जा रहा है। सामंती ताकतें हमारे साथियों की हत्याएं करा रही है।
उन शक्तियों को परास्त करने के लिए हमें विपक्ष की इंडिया गठबंधन को जितना होगा । कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह ने कहा कि जबसे मोदी की सरकार बनी है तब से देश में नफरतों का बीज बोया जा रहा है। सांप्रदायिक उन्माद फैलाया जा रहा है। हमें एकजुट होकर इसका मुकाबला करना है।
का.राजमंगल प्रसाद ने कहा कि संघ तथा भारतीय जनता पार्टी का चेहरा दलित विरोधी, अति पिछड़ा विरोधी है, आदिवासी विरोधी है। इसका चेहरा बेनकाब हो चुका है। ये जातिय जनगणना नहीं चाहते ।
2024 के चुनाव में भाजपा और मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है।
सम्मेलन को बंकिम चंद्र दत्त, अशोक पाठक , ध्रुब त्रिवेदी,धनंजय पुरी,मुकेश कुमार, आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन का अध्यक्षता कामरेड अशोक पाठक एवम संचालन जिला सचिव सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने की।
Nov 02 2023, 18:36