आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति की बैठक क
आज दिनांक 14 अक्टूबर 2023 को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा एवं दशहरा त्योहार- 2023 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई ।
नगर निगम, नगर पंचायतों ,नगर परिषद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा 2023 के अवसर पर गृह विभाग, बिहार पटना एवं बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण, पटना द्वारा जारी दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन करने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल/अंचल स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करने का जिला प्रशासन ,मोतिहारी द्वारा निर्देश जारी किया गया है ।
जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि जिलेभर में दुर्गा पूजा/दशहरा त्योहार शांतिपूर्ण एवं हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाए ।
सभी संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष रूप से चौकसी बरती जाए । सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले एवं उपद्रवी तत्वों को चिन्हित किया जाए ।
जिलेवासियों को गलत अफवाहों से बचने हेतु उन्होंने आवाह्न किया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि विधि व्यवस्था संधारण हेतु ( महिला /पुरुष) पुलिस सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ।उन्होंने कहा कि आपत्तिजनक पोस्टों से बचें । उपद्रवी तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा ।
माननीय मेयर ,नगर निगम, मोतिहारी, श्रीमती प्रीति कुमारी ने कहा कि पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी । पर्व के अवसर पर साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की गई है । पूजा पंडालों में अग्नि सुरक्षा की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी ।
पूजा पंडालों में विद्युत शार्ट सर्किट से बचने हेतु आवश्यक उपाय किए जाएंगे ।
पूजा स्थलों एवं जुलूसों का शत प्रतिशत लाइसेंसी होना अनिवार्य है ।
विसर्जन स्थल नदी/ तालाब के पास गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही विसर्जन जुलूस निकल जाएंगे।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, दिल्ली द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करना होगा । सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था करनी होगी ।
ध्वनि प्रदूषण के कुप्रभाव से मुक्त करने के उद्देश्य से माननीय उच्च न्यायालय ,पटना द्वारा निर्देश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।
दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए निरोधात्मक कार्रवाई का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के उद्देश्य से बिना किसी भेदभाव के निष्पक्ष रूप से प्रभावी करवाई करने का निर्देश दिया गया ।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उपमेयर नगर निगम मोतिहारी डॉ लाल बाबू प्रसाद, डॉक्टर परवेज, बिन्टी शर्मा सहित जिला शांति समिति के सदस्य गण आदि उपस्थित थे ।
Nov 02 2023, 17:02