महंत रंगनाथाचार्य के द्वारा फटकार लगाएं जाने के वीडियो पर औरंगाबाद के सांसद की प्रतिक्रिया, कहा - राजनीतिक छवि को खराब करने की साजिश
गया : बिहार के गया में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने महंत रंगनाथाचार्य के द्वारा फटकार लगाएं जाने की वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गोपनीय ढंग से वीडियो बनाकर वायरल कर राजनीतिक छवि को खराब करने की साजिश की गई।
औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र शेरघाटी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिले के टिकारी अनुमंडल के पंचानपुर के रामबाग में धार्मिक कार्यक्रम यज्ञ चल रहा था, यज्ञ के महंत पर हुए हमले की सूचना देने कुछ लोग पहुंचे थे और तुरंत ही हमने उनके सामने महंत जी की सुरक्षा एवं यज्ञ स्थल के आसपास सुरक्षा का इंतजाम को लेकर टेकारी डीएसपी एवं थानाध्यक्ष से कहीं गई थी। इन सबके बावजूद घटना की सूचना देने पहुंचे लोगों ने मेरे द्वारा किए गए प्रयास को महंत के साथ साझा नहीं की होगी, जिसके कारण मेरे ऊपर अपेक्षा करने का आरोप लगाए होंगे।
कहा कि एक सांसद होने के नाते जब भी क्षेत्र में कार्यक्रम की सूचना मिलती है तो मैं उन स्थानों पर स्वयं जरूर पहुंचता हूं और मेरे संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाली टिकरी में प्रस्तावित यज्ञ की सूचना मिलने पर मैं वहां भी पहुंचा था और इस दौरान महंत से मुलाकात कर उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इस दौरान मेरी राजनीतिक छवि को खराब करने को लेकर गलत तरीके से व्यवहार की गई और गोपनीय ढंग से वीडियो बनाकर राजनीतिक छवि को खराब करने का भी प्रयास किया गया।
सांसद ने कहा कि वहां पर पहुंचने पर महंत के द्वारा तनावपूर्ण माहौल बनाए गए थे, ताकि में आवेश में आकर कुछ कर दे, जिसे मैं नजर अंदाज किया। साथ ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो पर कमेंट बाजी भी कर रहे हैं, लेकिन उससे मेरा कोई ताल्लुक नहीं है।
कहा कि संसदीय क्षेत्र के लोग मुझसे मिलने आते हैं और मैं उनसे सरलता से व्यवहार करता हूं। क्योंकि यही मेरा संस्कार रहा है। सांसद होने के नाते जनता की सेवा में पूरी तरह निष्ठा पूर्वक निर्वहन करता हूं।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह, भाजपा नेता राजेश सिंह, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रवि कुमार सिंह के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Nov 02 2023, 10:11