हत्या मामले में दो आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक देसी थॉर्नट व एक देशी कट्टा के साथ 3 कारतूस बरामद
गया। जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र में हुए मारपीट की घटना को लेकर एक मामला को दर्ज कराया गया था। जिसके बाद मामले में पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की छानबीन करते हुए कांड में दर्ज नामजद आरोपियों को धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही थी।
वही, आरोपियों के पकड़ने के क्रम में हो रही छापेमारी के दौरान पुलिस ने अपराधियो के घर से हथियार को बरामद किया गया था और मारपीट में घायल पीड़ित की इलाज के क्रम में मौत हो जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों के गिरफ्तारी करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दलबल के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी करते हुए घटना में शामिल नीतीश कुमार व उपेन्द्र चौहान को गिरफ्तार कर लिया है
और गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा व एक देसी थॉर्नट सहित कई जिंदा कारतूस को बरामद किया गया है। वही, गिरफ्तार नीतीश कुमार पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले संलिप्तता पाई गई है वंही इस पूरे मामले का सफलतापूर्वक उदभेदन वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने प्रेसवार्ता कर किया।
Nov 01 2023, 22:44