कथित आईपीएस पदाधिकारी द्वारा निराधार इल्जाम लगाते पैसे की मांग, पीड़ित ने थाने में दिया लिखित शिकायत
गया/शेरघाटी। कथित आईपीएस पदाधिकारी द्वारा धमकी लहजे में पैसे की मांग को लेकर प्रखंड इलाके के एक शख्स ने थाने में लिखित तौर पर शिकायत की है। प्रखंड इलाके के समोद बिगह निवासी किसान सलाहाकर सुनिल कुमार सिंह ने मगंलवार को स्थानीय थाने मे लिखित शिकायत की है।
जिन्होंने आवेदन में जिक्र किया कि आज मेरे पास की मोबाइल पर जिसकी संख्या 9801007188 वक्त 12बजकर 58 मिनट पर मोबाईल संख्या 8585852701 से कॉल आया कि मै दिल्ली स्थित एक आईपीएस पदाधिकारी संजय माथुर बोल रहा हूं।
तुम पर एक लड़की से बात-चीत के अलावा छेड-छाड का इल्जाम है। तत्काल तुम मेरे मोबाइल पर 25 हजार रूपया भेज दो अन्यथा तुम्हे जेल भेज दूंगा। ऐसा कह कर मुझे भयोदन किया गया। उपरोक्त द्वारा मुझ पर लगाये जा रहे सारे इल्जाम निराधार हैं। जिसको लेकर न्यायोचित कारवाई की मांग शिकायत कर्ता ने की है।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Nov 01 2023, 21:44