दीपावली व महापर्व छठ घर कैसे आएंगे परदेसी संदर्भ : ट्रेनों में सीट नहीं विमान किराया भी बढ़ा
भारत त्योहारों का देश है । यहां हर त्योहार परिवार के सभी सदस्य एक साथ मिलकर मनाते हैं । वहीं जो बाहर रहते हैं वह भी समय पर अपने पैतृक गांव जाकर परिजनों के साथ त्योहार का आनंद उठाते हैं । ज्ञात हो कि इस साल दीपावली 12 नवंबर तथा महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर को नहाए - खाए के साथ होगी । यह दोनों ही पर्व ऐसे हैं जो परिवार के साथ मनाए जाते हैं। घर से बाहर रहने वाले भी अपने कार्यों से छुट्टी लेकर पहले से ही घर आ जाना चाहते हैं ।
कैसे आएंगे घर : ज्ञात हो कि दिल्ली , कोलकाता ,मुंबई, अहमदाबाद , बेंगलुरु समेत अन्य शहरों में बिहार के लोग बड़ी संख्या में कार्य करते हैं और सभी पर्व- त्योहार पर अपने घर आना चाहते हैं , मगर उन शहरों से बिहार आने के लिए दीपावली से लेकर छठ तक ट्रेनों में कोई सीट ही उपलब्ध नहीं है ,वहीं हवाई जहाज का किराया भी तिगुना- चौगान हो गया है । अधिकतर ट्रेनों में छठ से पहले के टिकट बुक हो चुके हैं या लंबी वेटिंग लिस्ट है ।
यात्रियों को मिलेगी राहत : वहीं यात्रियों की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे द्वारा दीपावली और छठ के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें बिहार के विभिन्न स्टेशनों से चलायी जाएंगी। साथ ही भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त कोच भी विभिन्न ट्रेनों में जोड़े जाएंगे । इसके साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों से स्पेशल ट्रेनें भी चलायी जायेंगी।
यात्रा के दौरान रहें सावधान : वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में यात्री जब छठ महापर्व पर बिहार आते हैं तो ट्रेनों में नशा खुरानी गिरोह भी सक्रिय हो जाते हैं । इस गिरोह के सदस्य यात्रियों से जान - पहचान कर उन्हें नशीली चीजें ( बिस्कुट, खैनी आदि ) खिलाकर बेहोश कर देते हैं और गिरोह के सदस्य उसका सामान लूट कर फरार हो जाते हैं। इसलिए इस अवसर पर यात्रियों को सावधान रहना चाहिए। साथ ही अपने सामान पर नजर रखनी चाहिए। अनजाने लोगों द्वारा मेलजोल बढ़ाने पर सावधान हो जाएं। साथ ही अनजान लोगों द्वारा दी गयी खाने- पीने की चीजों से परहेज करें और सुखद यात्रा का आनंद उठाएं।
Nov 01 2023, 14:46