पुलिस ने होटल में डांस बार चलने के जुर्म में होटल संचालक के खिलाफ की मुकदमा दर्ज, शेरघाटी एसडीपीओ ने दी जानकारी
गया/शेरघाटी। बाराचट्टी थाना की पुलिस ने डांस बार चलने के जुर्म में एक होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है। जिसको लेकर शेरघाटी एसडीपीओ राज किशोर सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर दिए हैं। एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि बाराचट्टी थाना की पुलिस को सूचना प्राप्त हुए थे कि सरवां बाजार रोड स्थित रॉयल प्लाजा होटल में बाराचट्टी थाना कांड संख्या-866/23 का नामजद मुजरिम अपने साथियों के साथ पार्टी कर रहा है।
होटल में ग्राहकों की तादात के मद्देनज़र बाराचट्टी और डोभी थाना की पुलिस के साथ, जब मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख होटल के मैनेजर स्वयं एक कमरे का दरवाजा बंद करते हुए उपर स्थित पानी टकी के आड़ लेकर छीप गया। उक्त दौरान होटल के बिजली भी गूल कर दिये गये। होटल की तलाशी के दरमियान पुलिस को प्रिन्स कुमार, संतोष कुमार समेत कुल 26 लोग वहां पाये गये। पड़ताल के दौरान जिनमें डांस ग्रुप की दो महिला सदस्य भी शामिल है।
जिनसे पूछताछ के दौरान पता चला कि राकेश कुमार अपने साथियों के संग होटल में जन्म दिन मनाने पहुंचे थे और प्रोग्राम को रगींन बनाने के मक्सद से डॉसर को हायर किया था। वहीं डांसर ग्रुप मे शामिल एक महिला सदस्य ने बताया कि सीजन में हम सब बनारस से इस क्षेत्र में आते है और यहां पार्टी में शामिल लोगों ने किराये पर प्रोग्राम देने के लिए यहां बुलाया था। पूछ-ताछ के क्रम में होटल मैनेजर मनोरंजन कुमार से डांस बार की लाइसेंस एवं ग्राहक रजिस्टर की मांग की गई तो नहीं दिए गए। वगैर लाइसेंस होटल को डांस बार में तब्दील कर संचालन करने के जुर्म में होटल संचालक अमित कुमार सिंह पिता धनेश्वर प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जिसे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Oct 31 2023, 21:54