/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz डीएम ने खाद्य आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की, महादलित टोलों में कैंप चला कर राशन कार्ड बनवाने का दिया निर्देश Gaya City News
डीएम ने खाद्य आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक की, महादलित टोलों में कैंप चला कर राशन कार्ड बनवाने का दिया निर्देश

गया - जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति विभाग की मासिक समीक्षा बैठक समाहरणालय सभा कक्ष में की गई। जिलाधिकारी ने सभी सहायक आपूर्ति पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गया जिले में महादलित उत्थान कार्यक्रम सभी प्रखंडों के महादलित टोलों में फेज बार चलाया जा रहा है।

इस कैंप का मुख्य उद्देश्य यह है कि वैसे महादलित बस्ती के रहने वाले लोग जिन्हें सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं। विशेष कर राशन कार्ड विभिन्न प्रकार के पेंशन जमीन इत्यादि का आवेदन कैंप में प्राप्त कर उन्हें योजना का लाभ हर हाल में सुनिश्चित करवाना है।

इसके अलावा राशन कार्ड वितरण के साथ-साथ नए राशन कार्ड बनाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने से संबंधित आपूर्ति विभाग द्वारा भी लगातार कैंप सभी प्रखंडों में चलाए जाते हैं। उसमें भी अनेको आवेदन प्राप्त हुए हैं उसे पूरी अच्छी तरीके से जांच करते हुए लोगों को लाभ पहुंचाएं। कैम्प में लोगो की पूरी मदद के लिये एमओ के साथ-साथ पंचायत सचिव एव अन्य पंचायत स्तर के कर्मी का सहयोग ले, ताकि आमजनों का फॉर्म भरने के दौरान कोई कठिनाई न हो सके।

उन्होंने सभी एमओ को निर्देश दिया कि कैंप में जितने भी आवेदन राशन कार्ड से संबंधित प्राप्त हुए हैं उसे हर हाल में आरटीपीएस से ऑनलाइन करते हुए राशन कार्ड बनवाने में तेजी लाये। राशन कार्ड में आधार सीडिंग का कार्य काफी धीमी है सभी अनुमंडलों में, इसे सभी अनुमंडल पदाधिकारी सुनिश्चित करवाये। जिले के सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानों में स्टॉक रजिस्टर अद्यतन रहे, इसे सुनिश्चित करवाये। राशन कार्ड धारी को उचित मूल्य पर निर्धारित मात्रा में उन्हें राशन मिले इसे भी सुनिश्चित करवाये।

गया से मनीष कुमार

ट्रक से बरामद हुआ डोडा पाउडर और अफीम के साथ नगद राशि, चालक गिरफ्तार

गया : जिले के डोभी थाना क्षेत्र के जीटी रोड के पोखरा के समीप बीजा मोड़ के पास से डोभी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। डोभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की तस्करी को लेकर चालक सिलिकॉन लदा ट्रक में छिपाकर अफीम व डोडा पंजाब राज्य के गोविंदपुर ले जा रहा है।

इस दौरान डोभी पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया है।इस मामले में सिलिकॉन लदा हुआ हुआ बारह चक्का ट्रक से छौ सौ ग्राम डोडा पाउडर और सौ ग्राम अफीम एवं सहित 75000/- हजार नगद के साथ ट्रक सहित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को किया जप्त सफलता पूर्वक कर लिया।

आगे बताते चले कि अवैध तरीके से नशीले पदार्थ के तस्करी को बढ़ावा देने बालो के विरुद्ध डोभी पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है।

वही प्रभारी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में किए गए करवाई के दौरान काफी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद की गई है।

प्रभारी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर किए गए कार्रवाई के दौरान डोभी थाना क्षेत्र के पोखरा पर बीज मोड के समीप एन एच दो से एक बारह चक्कर ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर PB 13Z 5619 जिसमें सिलिकॉन लदा हुआ था। चालक सिलिकॉन में छुपा कर 600 ग्राम डोडा पाउडर 100 ग्राम अफीम पॉलिथीन बैग मे रखकर ट्रक को कोलकाता से पंजाब से गोविंदपुर ले जा रहा था।

उसी क्रम में डोभी पुलिस ने डोभी थाना क्षेत्र के वीजा मोड पोखरा पर के पास धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए चालक की पहचान छपरा जिला के जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर ग्राम निवासी सवालिया यादव का 55 वर्षीय पुत्र कमल यादव के रूप में हुई है।

डोभी पुलिस अवैध गोरखपुर धंधा करने वालों पर नकेल कसने में लगी हुई है। गिरफ्तार किए गए चालक पर आगे की करवाई कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

कोरोना की तरह डेंगू पर वार, सड़कों पर उतरे मेयर- स्टैडिंग कमेटी के सदस्य व पार्षद, आधुनिक मशीनों से हुई फॉगिंग अभियान की शुरुआत

गया। गया जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चुनौती के रूप में है। किंतु डेंगू को लेकर अब नगर निगम ने भी कमर कस लिया है और इसे भगाने के लिए अब एक बड़ा अभियान शुरू किया है। अब डेंगू के खिलाफ कोरोना की तरह वार होगा। सोमवार से डेंगू के खिलाफ कोरोना के अभियान की तरह ही पहल शुरू की गई है। गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान व स्टैडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में इस तरह का अभियान शुरू किया गया है।

उस दौरान मेयर व स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य खुद सड़कों पर उतरें और शुरुआत शहर के हृदय स्थली टावर चौक से दर्जनों से अधिक आधुनिक मशीन व सफाई योद्धा के साथ विभिन्न मार्गों पर अभियान चलाया। इस क्रम उन्होंने जीबी रोड, केपी रोड, पुरानी गोदाम सहित विभिन्न मार्गों पर फॉगिंग नालियों में लार्वा केमिकल सहित अन्य केमिकल का छिड़काव कराया गया।

इस संबंध में मेयर ने कहा कि पहले हमलोगों ने कोरोना के खिलाफ इस तरह का बड़ा अभियान चलाया था। लगातार कई दिनों तक कोरोना के खिलाफ छिड़काव किया गया था। वहीं, अब डेंगू के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत की गई है। ऐसे वार्डों में पूर्व से फॉगिंग हो रहे हैं, लेकिन यह एक बड़ा अभियान में तब्दील कर डेंगू पर रोकथाम में जुटे हुए हैं। क्योंकि अब गया में भी मौत हो रही है और उसे लेकर कई कदम उठाए हैं और इसकी शुरुआत कर दी गई है। अब यह बड़ा अभियान लगातार चलता रहेगा।

वहीं, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि आज हम लोगों के द्वारा निगम के तमाम जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों व सफाईकर्मियों के साथ मिलकर डेंगू के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। दो-तीन कैजुअल्टी जो है, मेडिकल में हो गई है, तो हमलोगों ने भविष्य में किसी व्यक्ति की मौत डेंगू से ना हो इसे लेकर यह व्यापक अभियान शुरू किया है। डेंगू एक आपात समस्या बनती जा रही है। इसे लेकर सोमवार से हमलोगों ने पूरे शहर में डेंगू के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। इसके लिए आधुनिक तकनीक की मशीन, वाटर फॉगिंग की मशीन, नाली में लार्वा करने के लिए मशीन का उपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम डेंगू से निपटने को कई कदम उठाए जा रहे हैं। अभियान के अलावा मंगलवार को निगम कार्यालय में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा। मेयर व पार्षद पदाधिकारी तक ब्लड डोनेशन करेंगे और मरीज को डेंगू बीमारी में प्लेटनेट बनाने में सहयोग मिलेगी। अब हम आशा करते हैं कि प्लेटलेट की कमी से किसी मरीज की मौत नहीं हो सकेगी। मौके पर पार्षद रणधीर कुमार गौतम, भगत सिंह, उप नगर आयुक्त, सफाई प्रभारी शैलेंद्र सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

शराब लदी कार डोभी-चतरा मोड़ के पास क्षतिग्रस्त: स्थानीय लोग व राहगीरों ने लूटी बोतल, पुलिस कार से 330 बोतल शराब किया बरामद

गया/डोभी। डोभी चतरा मोड़ के पास से सोमवार की शाम को शराब से लदी एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे के बाद अज्ञात वाहन के साथ-साथ कार में सवार लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए। 

बाद में आसपास के लोग जब घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां कोई मौजूद नहीं था। इसी बीच लोगों की नजर कार के अंदर रखी शराब की पटियों पर पड़ गई। फिर क्या था? शराब लूटने की होड़ मच गई। जब तक पुलिस वहां पहुंचती, तब तक कार के अंदर रखा शराब लोग लूटते रहे। जानकारी के अनुसार यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के कोचर पंप के पास की घटना है। शराब से भरी कार शेरघाटी तरफ से आ रही कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में मात्र एक व्यक्ति चालक सवार था। 

अज्ञात वाहन की टक्कर होने के बाद कार का चालक कार की चाबी छोड़कर मौके से फरार हो गया। वह शराब के नशे में धूत था।

लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कार के अंदर काफी मात्रा में शराब लदी हुई थी। बाद में वहां पहुंचे लोगों ने शराब की पेटियां लूट फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को क्षतिग्रस्त कार व कार के अंदर पेटियां में रखें कुल 330 बोतल प्रतिबंधित नाईट गर्ल कंपनी की अंग्रेजी शराब, जिसकी कुल मात्रा 247.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

प्रभारी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष शराब लूट कांड में शामिल लोगो पर भी चिन्हित कर करवाई की जाने की बात कहा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंदा: पति-पत्नी की मौत, बाइक से खरीदारी करने जा रहे थे बाजार

गया। गया शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के हरियो गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंद डाला, जहां घटना स्थल पर पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतक की पहचान बोधगया थाना क्षेत्र के मस्तपुरा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय बंटू कुमार एवं 30 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में हुई है।

दरअसल बताया जाता है कि वह सभी बोधगया से गया शहर के बाजार में खरीदारी करने के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। वही, ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है जबकि चालक भागने में सफल रहा। वही, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया के समाहरणालय में सैकड़ो छात्राओं ने इंटर की सेटअप परीक्षा से वंचित किये जाने पर की प्रदर्शन

गया। गया शहर के सिकरिया मोड़ जेल प्रेस के समीप स्थित प्लस टू जीएसएम कन्या उच्च विद्यालय के सैकड़ो छात्राओं ने इंटर की सेटअप परीक्षा से वंचित किये जाने पर समाहरणालय कार्यालय और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन की। 

विद्यालय के सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना था कि हम लोगों का 75% विद्यालय में उपस्थिती रहने के बावजूद भी इंटर की सेटअप परीक्षा से वंचित कर दी गई है जबकि हम लोग ऐसे ऐसे छात्राओं को जानते हैं जो एक दिन भी विद्यालय नहीं आये है, उसे परीक्षा में बैठने दिया गया है और हम लोग विद्यालय प्रतिदिन आते थे लेकिन विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा 75% उपस्थिती नहीं रहने का हवाला देकर परीक्षा में बैठने नहीं दिया जा रहा है।

जिसको लेकर आज समाहरणालय कार्यालय और जिला शिक्षा पदाधिकारी पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं और डीएम और जिला शिक्षा पदाधिकारी से मुलाकात कर इंटर की सेटअप परीक्षा से वंचित किए जाने पर अपनी मांगों को लेकर आवेदन पत्र दिये है और हम लोग चाहते है कि परीक्षा में बैठने दिया जाय।

रिपोर्ट : मनीष कुमार।

भाजपा नेता गणेश जी के दादी वीणा देवी का निधन, भाजपा नेताओं में शोक की लहर

गया। भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह नेता गणेश जी के दादी वीणा देवी का निधन हो गया। वे 92 वर्ष से अधिक आयु की थी। उनके निधन पर गया जिला भाजपा नेताओं में शोक की लहर है।

वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनका अंतिम संस्कार विष्णुपद में किया जायेगा। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। उनके बेटा दीपक कुमार (मुन्ना बाबु), पन्ना बाबू, पमित कूमार (कारू बाबू) है।

गया उद्योग कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, जिले के तिलकुट को नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल पर उतारने की हुई चर्चा

गया - जिला का पूरे विश्व में सुप्रसिद्ध तिलकुट को नेशनल एवं इंटरनेशनल लेवल पर एक नया आयाम देने के उद्देश्य से बेहतर पैकेजिंग की आवयश्कता को देखते हुए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग नई दिल्ली के एडिशनल डायरेक्टर की उपस्थिति में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में ज़िला उद्योग कार्यालय गया में 1 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया,। इस कार्यशाला में ज़िले के सैकड़ो तिलकुट निर्माता/ व्यवसाय एव उत्पादक के लोगो ने भाग लिया। गया जिले में लगभग 10 हजार से ऊपर तिलकुट कारीगर, तिलकुट बनाने का कार्य करते हैं।

आज के कार्यशाला में आये हुए ज़िले के सभी तिलकुट व्यवसायिक को जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए बताया कि उद्योग विभाग बिहार सरकार से समन्वय कर गया जिले में निर्माण होने वाले तिलकुट को और इंटरनेशनल लेवल पर कैसे उतारा जाए, इसे अधिक से अधिक लोगों के बीच और कैसे पहुंचाया जाय। इसके लिए उद्योग विभाग द्वारा इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैकेजिंग न्यू दिल्ली द्वारा जिले में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करवाया गया है।

जिससे आप सभी गया जी के तिलकुट को विश्व के कोने कोने तक बेहतर पैकेजिंग के माध्यम से लोगों को खाने हेतु बड़े बड़े मार्केट में उतार सके। तिलकुट व्यवसाय के लिए पैकेजिंग एक अहम रोल है। आज कल में दौर में मार्केटिंग में ई-कॉमर्स का ज्यादा डिमांड है। देश के विभिन्न कोने में गयाजी की तिलकुट की डिमांड रहती है, लेकिन बेहतर पैकेजिंग नही होने के कारण बड़े लेवल के मार्केट में लाने में थोड़ी कठिनाई होती है। तिलकुट काफी खस्ता एवं बहुत जल्द नमी लगने के कारण गिला हो जाता है, इसी बातों को ध्यान में रख कर पैकेजिंग की आवश्यकता है। प्रोडक्ट को कैसे बेहतर पैकेजिंग करें ताकि प्रोडक्ट और बेहतर दिखे। उन्होंने कहा कि जो दिखता है वही बिकता है। इसी अनुरूप पैकेजिंग करें। लंबी अवधि तक पैकेट के अंदर नमी नहीं पहुंचे इस पर विशेष ध्यान रखें। कलर कॉन्बिनेशन के साथ-साथ अलग-अलग क्वांटिटी के अनुरूप पैकेजिंग का डिजाइन तैयार करें।

उन्होंने कहा कि पैकेजिंग बेहतर होने से ग्राहक तुरंत इंप्रेस हो जाते हैं। पैकेजिंग से प्रोडक्ट का डिमांड बढ़ता है।साथ ही मार्केटिंग भी पकड़ती है। बेहतर पैकेजिंग के लिए जिले के तिलकुट व्यवसाय अलग-अलग छोटे पैमाने पर मशीन लगाना चाहते हैं, उन्हें बैंकर्स के माध्यम से लोन/ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के तिलकुट व्यवसाययों में 31 व्यवसाय ने मशीन अधिष्ठापन हेतु आवेदन किया था जिनके विरुद्ध 22 व्यवसाईयों को लोन स्वीकृत कर दी गई है, शेष 9 व्यवसाय को दीपावली तक लोन उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी में गया जिले के तमाम तिलकुट व्यवसाययों से अपील किया है कि जिन्हें भी अपनी उद्योग को बढ़ावा देने तथा बेहतर पैकेजिंग का मशीन संस्थापित करना चाहते हैं साथ ही जिन्हें उद्योग विभाग द्वारा मशीन संस्थापित करने हेतु लोन की आवश्यकता है वह तुरंत आवेदन करें। उद्योग विभाग द्वारा निश्चित रूप से लोन उपलब्ध करवाने में आपकी सहयोग करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि आजकल के लोग खाने-पीने की वस्तुओं को अपने हाइजीन के अनुसार आंकते हैं, इसलिये अपने प्रोडक्ट के पैकेजिंग में तिलकुट के विशेषताएं एवं फायदेमंद के बारे में जरूर अंकित करवाये। प्रोडक्ट एक निश्चित अवधि तक खाने में सुरक्षित रहे इसी अनुरूप पैकेजिंग करवाये। 

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ पैकेजिंग नई दिल्ली के सहायक निदेशक ने पूरी विस्तार से प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रोडक्ट के पैकेजिंग के बारे में सभी व्यवसाईयों को बताया। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न राज्यो के जो भी प्रशिद्ध वस्तुएं यथा कतरनी चावल, जर्दालु आम, मखाना इत्यादि के बारे में बताया। इन सभी वस्तुओं को बेहतर पैकेजिंग डिज़ाइन तैयार के कारण आज बेहतर मार्केट मिला है। गया जी के तिलकुट को भी बेहतर पैकेजिंग की आवश्यकता है जिससे गया के अलावा अन्य ज़िलों, राज्यों एव देशों में मार्केटिंग हो सके। 

बैठक में उप विकास आयुक्त, एलडीएम, ज़िला उद्योग पदाधिकारी, विभिन्न स्टेकहोल्डर, विभिन्न तिलकुट व्यवसाय से जुड़े हुए बड़े दुकानदार उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार

अपार्टमेंट से आठ लाख की हुई चोरी की अबतक नहीं मिली पुलिस को सफलता, पीड़िता ने वरीय अधिकारियों से शिघ्र उद्धभेदन की मांग की

गया। बीते 21 अक्टूबर को गया जिले के चाकन्द थाना क्षेत्र के रसलपुर स्थित तेज टावर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 305 हुई आठ की चोरी की अबतक पुलिस ने उद्भेदन नहीं कर सकी। इस मामले में पीड़िता सुनीता कुमारी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से बाहर गई हुई थी।

इसी दरम्यान 21 अक्टूबर को बगल के पड़ोसी के द्वारा सूचना मिला आपके फ्लैट का ताला टूटा हुआ। चोरों ने दिन के उजाले में ही दरवाजा का कुंडी उखाड़ कर 8 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने सहित 87 हजार रुपए नगद की चोरी कर ली गई थी, जिस मामले को लेकर हमने लिखित आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करवाया हूं।

उसके बावजूद अभी तक पुलिस चोर को पकड़ने में कोई ठोस पहल नहीं कर रही है। अगर पुलिस तुरंत ही चोरी की घटना के बाद अगर छानबीन करती तो चोर अब तक पकड़े जाते और चोरी हुए सामानों की भी बरामदगी हो जाती। जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि चोरी की घटना में शामिल को पकड़ा जाए ताकि हमारे जो फ्लैट से चोरी हुए हैं वह कीमती गहने और नगद रुपए की बरामदगी हो सके।

गया के विश्वजीत बने आरडीओ, रिजल्ट सुनकर घर में छाई खुशी

गया : मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती है। इसे फतेहपुर नगर पंचायत निवासी मुनेश्वर तिवारी का छोटा बेटा विश्वजित तिवारी ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में 316वां रैंक लाकर साबित कर दिया है। 

बीपीएससी की परीक्षा में आरडीओ पद के लिए चयनित हुआ है। कड़ी संघर्ष के बाद विश्वजित ने तीसरे प्रयास में इस मुकामा को हासिल कर पाया है। 

इनके पिता एक किसान है। माता मीना देवी गृहणी है। भाई में सबसे छोटे है। बड़े भाई इंद्रजीत तिवारी तैयारी में जुए हुए है। 

विश्वजित बचपन से मेघावी एवं होनहार छात्र रहे है। पहली से लेकर पीजी तक प्रथम स्थान लाया है। प्रारंभिक पढ़ाई गृह क्षेत्र के सरकारी विद्यालय से किया। मैट्रिक रामसहाय उच्च विद्यालय फतेहपुर, इंटर, स्नातक एवं पीजी गया कालेज गया से किया। दूसरी बार पीजी 2021 में इग्नू से हिंदी साहित्य से किया। इसके बाद 2019 से बीपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गये। 

सभी तैयारी घर पर रहकर किया और साथ मे अपने वरीय से मार्गदर्शन लेते रहे। बीपीएससी की दूसरी बार की परीक्षा में एक नम्बर से पिछड़ गए थे।

तीसरी प्रयास 2023 में किया जिसमें सफलता हाथ लगी। घर में विश्वजित की सफलता की खबर सुनकर स्वजनों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मुहल्ला, नगर पंचायत वासी, दोस्तो ने भी अच्छी खबर सुनकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए विश्वजित को मोबाइल पर बधाई दी। 

विश्वजित ने बताया ये मेरे जीवन की पहली सफलता है। आगे प्रयास जारी रहेगा। पूरी लगन एवं ईमानदारी के साथ कर्तब्यों का निर्वहन करूंगा।

रिपोर्ट: राहुल कुमार