राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन की पूरी तैयारी, डीएम और एसपी ने आज सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
मोतिहारी – कल यानि 19 अक्टूबर गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का मोतिहारी दौरा होना है। जहां महात्मा गांधी प्रेक्षागृह ,राजा बाजार ,मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी द्वारा आयोजित प्रथम " दीक्षांत समारोह " में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होने हेतु श्रीमती द्रौपदी मुर्मु , राष्ट्रपति का कार्यक्रम निर्धारित है।
उनके आगमन को लेकर जिलाधिकारी और एसपी ने आज मोतिहारी एवं कुलपति, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ,मोतिहारी द्वारा महात्मा गांधी प्रेक्षागृह ,मोतिहारी में भारत की माननीय राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पूर्व तैयारी का जायजा लिया गया।
हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतारकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। साथ ही माननीय राष्ट्रपति कार्यक्रम स्थल तक जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं कार्केट के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया।
इस अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने,यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने,साफ सफाई ,बैरिकेडिंग, हेलीपैड, वाहन पार्किंग, ग्रीन रूम, कार्केट , सिटिंग अरेंजमेंट, सेफ हाउस, एंबुलेंस, अग्निशमन, पुलिस ,दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
राष्ट्रपति के सम्मान में सशस्त्र सीमा बल , सीमांत मुख्यालय पटना , बैंड द्वारा धुन का रिहर्सल किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतीहारी के पदाधिकारी गण आदि उपस्थित थे।






Oct 31 2023, 15:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k