गया के विश्वजीत बने आरडीओ, रिजल्ट सुनकर घर में छाई खुशी
गया : मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती है। इसे फतेहपुर नगर पंचायत निवासी मुनेश्वर तिवारी का छोटा बेटा विश्वजित तिवारी ने 67वीं बीपीएससी परीक्षा में 316वां रैंक लाकर साबित कर दिया है।
बीपीएससी की परीक्षा में आरडीओ पद के लिए चयनित हुआ है। कड़ी संघर्ष के बाद विश्वजित ने तीसरे प्रयास में इस मुकामा को हासिल कर पाया है।
इनके पिता एक किसान है। माता मीना देवी गृहणी है। भाई में सबसे छोटे है। बड़े भाई इंद्रजीत तिवारी तैयारी में जुए हुए है।
विश्वजित बचपन से मेघावी एवं होनहार छात्र रहे है। पहली से लेकर पीजी तक प्रथम स्थान लाया है। प्रारंभिक पढ़ाई गृह क्षेत्र के सरकारी विद्यालय से किया। मैट्रिक रामसहाय उच्च विद्यालय फतेहपुर, इंटर, स्नातक एवं पीजी गया कालेज गया से किया। दूसरी बार पीजी 2021 में इग्नू से हिंदी साहित्य से किया। इसके बाद 2019 से बीपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुट गये।
सभी तैयारी घर पर रहकर किया और साथ मे अपने वरीय से मार्गदर्शन लेते रहे। बीपीएससी की दूसरी बार की परीक्षा में एक नम्बर से पिछड़ गए थे।
तीसरी प्रयास 2023 में किया जिसमें सफलता हाथ लगी। घर में विश्वजित की सफलता की खबर सुनकर स्वजनों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मुहल्ला, नगर पंचायत वासी, दोस्तो ने भी अच्छी खबर सुनकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए विश्वजित को मोबाइल पर बधाई दी।
विश्वजित ने बताया ये मेरे जीवन की पहली सफलता है। आगे प्रयास जारी रहेगा। पूरी लगन एवं ईमानदारी के साथ कर्तब्यों का निर्वहन करूंगा।
रिपोर्ट: राहुल कुमार
Oct 29 2023, 19:23