5 नवम्बर को अमित शाह की जनसभा : महिलाओ की भागीदारी पर BJP ने दिया जोर
मुजफ्फरपुर : 5 नवम्बर को बिहार के मुजफ्फरपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन होना है, जहा उनका जनसभा है, और इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए मुजफ्फरपुर भाजपा कमिटी और प्रदेश कमिटी लगातार बैठक कर कार्यकर्ताओं को उत्साहित कर रहे है. इसी करी में शनिवार को मुजफ्फरपुर भाजपा कमिटी ने बैठक की।
इस बैठक के माध्यम से केंद्र की सरकार द्वारा महिलाओ के हित में चलाए जा रहे योजनाओं पर भी जोर दिया गया साथ ही भाजपा महिला कमिटी की कई सदस्यों को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही पांच नवंबर को होने वाली जनसभा में महिलाओ की मुख्य भागीदारी हो इस पर भी जोर दिया गया.
लोकसभा 2024 चुनाव की तैयारी में भाजपा अभी से पूरी तरह जुट चुकी है. यही वजह है बिहारे के कई जिलों में अमित शाह जनसभा कर चुके है वही अब मुजफ्फरपुर में जनसभा होने को है इसको लेकर भाजपा तैयारी में जुटी है.
दरअसल भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा 5 नवम्बर को मुजफ्फरपुर में होने वाले अमित शाह के जनसभा महिलाओं की विशेष भागीदारी को ऐतिहासिक बनाने की कोशिश में जुट गई है।
इसको लेकर मुजफ्फरपुर में एक बैठक का आयोजित की गई जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, BJP महिला मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष धर्मशीला गुप्ता , महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष राशि खत्री सहित अन्य मौजूद रहे.
Oct 28 2023, 21:21