शेरघाटी में मतदान से वंचित नागरिक अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर बीएलओ से सम्पर्क कर मतदाता सूची में नाम कराये दर्ज: निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी
गया/शेरघाटी। निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का ऐलान किया गया। जिसका आदेश उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार के अलावा भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली ने दिये है। जिसके आलोक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि निर्वाचक सूची का पुनरीक्षण 2024 कार्य को लेकर चालू माह के 26 तारीख से दिसम्बर माह के 9 तारीख तक का समय मुक़र्रर की गई है।
जिसको लेकर चालू माह के 28 एवं 29 तारीख के अलावा नवम्बर माह के 25 एवं 26 तारीख को विशेष कम्पेन चलाने को लेकर समय का ऐलान किया गया है। साथ हीं उन्होंने यह भी बताया कि कम्पेन अनुमंडल क्षेत्र के सभी विधान सभा क्षेत्र में चलाई जायेगी। जिसके तहत सभी विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत अवस्थित मतदान केन्द्रो के लिए प्रतिनियुक्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर आवश्यक कागजात क्रमशः प्रपत्र-6, 7 एवं 8 के साथ मौजूद रहेगे।
जहां वैसे नागरिकं जिनकी आयु दिनाकं1/12024,1/4/2024,1/7/2024 के अलावा 1/10/2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रहे हो। वैसे नागरिक अपने सबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर उपस्थित बीएलओ से सम्पर्क कर प्रपत्र 6 के द्वारा अपने नाम निर्वाचक सूची में दर्ज कर सकते है। इसके अलावा वंचित नागरिक व मतदाता बीएलओ के समक्ष अपनी दावा एवं आपत्ति प्रपत्र भी देकर व पेश कर सकते है। इसके अतिरिक्त वोटर आईडी में संलग्न खराब हो चुकी फोटो को बदलने को लेकर भी प्रपत्र लियें जायेगें।
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।
Oct 28 2023, 18:42