चेरकी थाना दरोगा के हिटलर शाही पर भीम आर्मी एवं पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गया – जिले के चेरकी दरोगा के हिटलर शाही पर गया पुलिस पर सवाल खड़ा होता दिख रहा है। चेरकी दरोगा ने 16 अक्टूबर को वाहन जाच के दौरान गुरुआ के दो पत्रकार के साथ बदसलूकी कर गाली गलौज करते हुए जबरन थाना लेजाकर बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था।
जिसके विरुद्ध मे भीम आर्मी के बैनर तले गया पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुरुवार को गया में पुलिस प्रशासन के विरोध में घंटो प्रदर्शन किया गया। भीम आर्मी और पत्रकारों ने मुंह में काला पट्टी लगाकर गया पुलिस प्रशासन पर सीधा सवाल खड़ा कर दिया है। इस मामले में पीड़ित पत्रकार के द्वारा गया एससी एसटी थाना और बोधगया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पास लिखित आवेदन देकर जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई करने का गुहार लगाया गया लेकिन इस मामले में पुलिस प्रशासन के द्वारा अभीतक कोई करवाई नहीं किया गया है।
पीड़ित पत्रकार का कहना है कि लगभग 12 दिन बीत जाने के बाद भी अभीतक इस मामले को पुलिस गंभीरता से जाच नहीं कर रही है। भीम आर्मी एवं पत्रकारों ने गया जिला पदाधिकारी त्याग राजन से मिलकर चेरकी दरोगा को निलंबित करने और उसपर अभिलंब मुकदमा दर्ज करने का मांग पर अड़े हुए हैं। जिसे लेकर भीम आर्मी एवं पत्रकारों ने जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
भीम आर्मी एवं पत्रकार के टीमों ने साफ कहा है कि अगर चेरकी दरोगा को निलंबित नहीं किया गया और उसपर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो हमलोग प्रतिरोध मार्च आगे भी जारी रखेंगे। इस मामले में पीड़ित पत्रकार रंजीत कुमार ने बताया कि अगर हमे न्याय नही मिली तो हम आत्मदाह करलेंगे।
आजाद समाज पार्टी के गया जिला अध्यक्ष सौरभ राज ने बताया कि पुलिस प्रशासन के इस रवैया से पत्रकार बंधु नाखुश नजर आ रहे हैं इस तरह की घटना पत्रकार के साथ नहीं होनी चाहिए उन्होंने आगे कहां की पुलिस और पत्रकार के बीच एक अच्छा तालमेल से लोगों का कल्याण होता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि इस घटना का पुलिस निष्पक्षता से अभिलंब जांच कर उचित कार्रवाई करने का काम करेगी। इस मौके पर भीम आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं एवं पत्रकार मौजूद रहे।
गया से मनीष कुमार
Oct 26 2023, 21:13