चार दिनों से लापता 4 वर्षीय बच्ची का शव नाला से बरामद, शव मिलते ही परिजनों में हाहाकार
गया/गुरूआ। जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के सुकुलखाप गांव से चार दिनों से लापता एक चार वर्षीय बच्ची का शव नाला से बरामद की गई। शव मिलते ही बच्ची के परिजनों में हाहाकार मच गई। वही घटना की सूचना मिलते ही गुरुआ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर जेसीबी मशीन से जमीन खुदबा कर होम पाईप को जमीन से बाहर निकाला।
पुलिस ने होम पाईप से बच्ची का शव को बाहर निकाली और शव को थाने ले आई। सुकुलखाप गांव के राजेन्द्र मांझी ने पुलिस को बताया कि उसकी चार वर्षीय बच्ची बेबी कुमारी चार दिनों से घर से लापता थी। लापता बच्ची को काफी खोजबीन किया गया। इसके बाद भी बच्ची के बारे में कोई सुराग नही मिला। बुधवार को जब गांव से सटे सड़क पर बने पुल पर कुछ लोग बैठे थे। तो उन्हें बदबू आई। बदबू आने से लोग इधर उधर खोजने लगे कि आखिर बदबू कहा से आरही है। ढूंढने के क्रम में देखा कि खेत पटवन के लिए बैठाई गई होम पाईप में बच्ची अटकी हुई है। इसकी खबर गांव के लोगो के अलावे गुरुआ थाने को दी गई। सूचना मिलते गांव के लोग व पुलिस जुट गई।
पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगाकर मिट्टी खोद कर होम पाईप को जमीन से बाहर निकाला। होम पाईप से जब बच्ची को बाहर निकाली गई। तो वह बच्ची मृत पाई गई। शव से बदबू निकल रही थी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया गया है। उन्होंने बतायबकी इस मामले में मृत बच्ची के परिजनों ने अभी तक लिखित आवेदन नही दिया है।
बच्ची की मौत पर कई तरह की हो रही है चर्चा
चार वर्षीय बच्ची बेबी कुमारी की मौत को लेकर कई तरह के चर्चा हो रही है। किसी का मानना है कि बच्ची की हत्या कर शव को छिपाने के लिए होम पाइप में रख दिया गया। तो वही कुछ लोगो का मानना है कि बच्ची होम पाइप में अटक गई। जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। हालांकि फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
Oct 25 2023, 20:45