विवादित जमीन पर प्रशासन ने लगाया रोक, ग्रामीणों में आक्रोश
गया : जिले के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत लाड़ू पंचायत के ग्राम अमहना में मंगलवार को बन रहे कई मकानों को मोहनपुर थाना और मोहनपुर अंचल अधिकारी के द्वारा रोक लगा दिया गया।
बताया जाता है कि जमीन विवादित रहने के कारण तत्काल में अनुमंडल दंडाधिकारी शेरघाटी ने 144 दर्ज कर नोटिस जारी कर दी। ताकि इस विवादित जमीन पर कोई पक्ष न कुछ कर सके।
इसकी शिकायतकर्ता प्रथम पक्ष अलीमुद्दीन अंसारी के द्वारा की गई थी, इधर मोहनपुर सीओ की अगुवाई में मोहनपुर थाने की पुलिस ने दलबल के साथ युक्त स्थल पर पहुंचकर निर्माण कर रहे घरों को रोक लगा दी।
लोगों ने कहा कि इस दौरान प्रशासन के द्वारा बना रहे कुछ घरों के हिस्सों के दीवारों को भी धराशाई की गई, यह विवादित जमीन जो 144 हुई है इसके आधार पर 71 डिसमिल जमीन शामिल है इस पर रोक लगाई गई है ।
यहां पर जिनकी जिनकी जमीन है उन लोगों का कहना है कि यह जमीन उस समय के जमींदार अखौरी गणपत सहाय हुआ करते थे और इन्हीं से हम लोगों के बाप दादा जमीन लिए थे और उस समय से पीढ़ी दर पीढ़ी अब तक इस जमीन पर जोत कोड रहे हैं।
इन लोगों को साफ तौर पर कहना है कि हमलोगों को जमीन की अब तक लगातार रसीद कट रही है जिसका रसीद और खतियान हम लोग के पास है।
इधर इन लोगों ने कहा है कि मुन्ना यादव द्वारा अलाउद्दीन अंसारी से जमीन लिया गया है जो गलत है।
कहा कि इस जमीन को किसी भी हाल में नहीं छोड़ने वाले हैं, चौवारी के अजय प्रसाद सहित कई ने जिनकी जमीन है उन लोगों ने कहा कि हमलोगों के पास इस जमीन की हुकुमनामा है खतियान है और आज तक रसीद भी कट रही है और जमीन भी कब्जा में है और जमींदारी रसीद भी है।
लोगों ने बताया कि मंगलवार को स्थानीय प्रशासन मोहनपुर थाना और अंचल अधिकारी की संयुक्त कार्रवाही में इस जमीन पर बना रहे कई मकानों के दिवारों की धराशाई की गई इसको लेकर जिनकी जिनकी जमीन है और उस जमीन पर घर बनाया जा रहा था प्रशासन के द्वारा कार्य रोकने और घरों के दिवारों को तोड़े जाने पर काफी आक्रोश उन लोगों में देखी जा रही है।
कहा कि हमलोग इस जमीन को किसी भी किमत पर छोड़ने वाले नहीं है । इस संबंध में मोहनपुर अंचलाधिकारी के सरकारी मोबाईल नंबर पर संपर्क किया गया फुल रिंग हुआ पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।
रिपोर्ट: गणेश गुप्ता
Oct 25 2023, 20:43