कड़ी सुरक्षा के बीच 5 लाइसेंसी मां दुर्गा की मूर्ति दुखहरनी द्वार होते हुए जामा मस्जिद कराया गया पास, सुरक्षा बलों की रही बंदोबस्ती, ड्रोन से हुई निगरानी
गया : नवरात्र के मौके पर पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए गया शहर के 5 लाइसेंसी मां दुर्गा की प्रतिमा दुखहरणी मंदिर द्वार से पास कराया जाता है। इसी क्रम में गया शहर के उत्तरी क्षेत्र के 5 लाइसेंसी प्रतिमा को नवरात्र के विजयदशमी के दिन रात्रि को दुखहरणी द्वार से पास कराया गया।
यह सिलसिला मंगलवार की देर रात दो बजे तक चलता रहा। प्रतिमा दुखरनी द्वार से होते हुए जामा मस्जिद से गुजरती है। इसे लेकर यहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बंदोबस्ती की गई थी। वही, ड्रोन से भी निगरानी की गई। मौके पर गया के डीएम त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती स्थल पर मौजूद रहे।
दोनों पदाधिकारियों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से दुखहरणी मंदिर द्वार से प्रतिमा को बारी-बारी से पास कराया गया।
गया से मनीष कुमार
Oct 25 2023, 17:30