*कांग्रेस ने एमपी में चार प्रत्याशी बदलें, अचानक क्यों बदले उम्मीदवार?*
#congress_changed_candidates_on_4_seats
कांग्रेस को मध्य प्रदेश में असंतुष्टों की नाराजगी के आगे झुकना पड़ा है।टिकट को लेकर जारी नाराजगी को दूर करने के लिए पार्टी ने चार प्रत्याशियों को बदल दिया है। कांग्रेस ने सुमावली, पपिरिया, बड़नगर और जावरा सीट के उम्मीदवारों में बदलाव किए हैं।टिकट की घोषणा के बाद अंतरकलह का सामना कर रही कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही थी लगातार कांग्रेस के विधानसभा चुनाव के दावेदार वरिष्ठ नेताओं से मिलकर टिकट बदलने की मांग कर रहे थे ऐसे में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जो टिकट जारी किए गए उन सीटों में चार सीटों को लेकर फैसला सामने आया है जहां कांग्रेस प्रत्याशियों को बदल दिया गया है।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सभी 230 सीटों पर प्रत्याशी उतारने के बाद बुधवार को अपने चार प्रत्याशियों को बदल दिया। सुमावली से कुलदीप सिकरवार की जगह फिर से विधायक अजब सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है। बड़नगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी की जगह विधायक मुरली मोरवाल पर भरोसा जताया है। इसके अलावा पिपरिया से गुरुचरण की जगह वीरेंद्र बेलवंशी और जावरा में हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है।
इससे पहले कांग्रेस ने दूसरी सूची में तीन प्रत्याशियों को बदला था। दतिया में अवधेश नायक का टिकट बदलकर राजेंद्र भारती को मैदान में उतारा। यहां भाजपा की तरफ से गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रत्याशी है। पिछोर में शैलेंद्र सिंह का टिकट काटकर अरविंद सिंह लोधी और गोटेगांव से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का टिकट काटने के बाद उन्हें दोबारा प्रत्याशी बनाया था। यहां कांग्रेस ने पहले शेखर चौधरी को प्रत्याशी बनाया था।
अचानक कैंडिडेट बदलने की क्या है वजह
मध्य प्रदेश में सभी सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। बगावत के सुरों को बगावत नहीं बल्कि नेताओं की नाराजगी नाम दिया गया है। सब कुछ ओपन यानी खुले आम हो रहा है फिर भी पार्टी में अंदरखाने सबकुछ ठीक होने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अंतरकलह का सामना कर रही कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही थीं। लगातार कांग्रेस पार्टी से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के दावेदार वरिष्ठ नेताओं से मिलकर टिकट बदलने की मांग कर रहे थे। ऐसे में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जो टिकट जारी किए गए उन सीटों में इन चार सीटों को लेकर ये बड़ा फैसला हुआ है, जहां कांग्रेस ने अपने चार प्रत्याशियों को बदल दिया गया है।
Oct 25 2023, 14:23