देर रात तक डीएम एसपी ने पैदल घूम घूम कर मेले का लिया जायजा
दुर्गापूजा के नवमीं के मौके पर देर रात डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा, नगर आयुक्त, एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारी ने घूम- घूम कर मेले का जायजा लिया । इस मौके डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मेला में बेहतर इंतजाम किए गए हैं इसके कारण शहरवासी अपने बच्चों और दोस्तों के साथ मेले का आनंद ले रहे हैं । वहीं श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में विश्राम स्थल भी बनाया गया है जहां मेला देखने के बाद लोग आराम कर सकते हैं। दो दिनों में कई लोग इस विश्राम स्थल पर आराम कर थकान को दूर कर चुके हैं ।
एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि शहर में लोग मेले का आनंद उठा सके इसे लेकर पुख्ता ट्रैफिक प्लान बनाई गई है । जिसका सभी पालन कर रहें हैं । 2 बजे के बाद ई रिक्शा और चार पहिया वाहन के परिचालन पर रोक लगा दी गई है । जबकि बाइक या पैदल लोग मेला देख सकते हैं । कुछ लोग ट्रैफिक प्लान व डीजे को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे हैं । ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी । नवमी के मौके पर सड़कों पर मेला देखने वालों की काफी भीड़ देखी गई लोगों ने चाट पकौड़े का भी जमकर लुप्त उठाया ।
Oct 25 2023, 09:39