धू-धूकर जला रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, BJP नेता पूर्व मंत्री अजित कुमार मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद
मुजफ्फरपुर : नौ दिनों की नवरात्रि खत्म चुकी है। आज पूरे देश दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है। आज के दिन ही भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत सुनिश्चित की थी। वहीं बिहार के सभी जिलों में रावण दहन का आयोजन किया गया है।
इधर मुजफ्फरपुर में आज रावण दहन का कार्यक्रम आयोजन किया गयाष जहाँ पर रावण की तरह अपने अंदर की बुराइयों को जला कर अच्छाइयों पर निरंतर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया गया।
आज दसहरे के दिन मड़वन प्रखंड के रक्सा पंचायत के रक्सा गाँव मे रावण दहन कर असत्य पर सत्य की जीत पर रावण रूपी बुराइयों को जलाने का संकल्प लेते हुए नए समाज के निर्माण में अपनी सहभागिता निभाने का लिया।
आम जन मानस ने इस मौके पर BJP नेता पूर्व मंत्री अजित कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे। जिनका सम्मान कर रावण दहन कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यहां पर दस दिनों तक दुर्गा पूजा और रामलीला के बाद आज रावण दहन होता है।
बिगत कई सालों से यह रावण जलाने की परंपरा चली आ रही हैं, रावण जलाने के दौरान जय श्री राम के नारे के साथ मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Oct 24 2023, 20:33