नवरात्र के मौके पर सिद्धेश्वर फाउंडेशन एवं हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स द्वारा सेवा शिविर का किया गया आयोजन
मुजफ्फरपुर : शारदीय नवरात्रि के पावन मौके पर सिद्धेश्वर फाउंडेशन, मुजफ्फरपुर एवं हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड्स,मुजफ्फरपुर के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्र सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
जहाँ महानवमी के अवसर पर शहर के जीरो माइल दुर्गा मंदिर के प्रांगण मे श्रद्धालुओं को सेवा शिविर के माध्यम से सुरक्षा एवं दर्शन में सहायता दी गई।
मौके पर सिद्धेश्वर फाउंडेशन के सचिव सह् प्राथमिक शिक्षक संघ (बोचहाँ) के अध्यक्ष शशि सिद्धेश्वर कुमार उर्फ गुलाब यादव ने अपने संबोधन मे कहा कि यह अद्भुत क्षण होता है। शक्ति व करुणामयी माँ जगदंबा की नौ दिनो की पूजा/अर्चना के समय पूजा पंडालों व मंदिरों मे भक्तों की भारी भीड़ लगती है। जिसमे सुरक्षा व अन्य सुविधाओं का ख्याल भी रखना पड़ता है। इसी परिपेक्ष्य मे इस शिविर का आयोजन किया गया। गुलाब यादव ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा-सुरक्षा करना भी एक पूजा/साधना है।
इस दौरान शिविर में भाग लेने वाले में प्रमुख रूप से हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइडस, मुजफ्फरपुर के डीओसी जयप्रकाश ,डीटीसी गाइड कैप्टन पूजा कुमारी, स्काउट ट्रेनर आकाश कुमार आदि के साथ सिद्धेश्वर फाउंडेशन मुजफ्फरपुर से जुड़ी पूनम कुमारी, नेहा राजपूत, ऊमा झा, सेजल मिश्रा,रूपा कुमारी, कोमल सिंह, लक्ष्मी राय, दीपक ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Oct 24 2023, 19:02