/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz डोभी में विजयदशमी के दिन मां दुर्गा के प्रतिमा के समक्ष किया गया शस्त्र पूजन Gaya City News
डोभी में विजयदशमी के दिन मां दुर्गा के प्रतिमा के समक्ष किया गया शस्त्र पूजन

गया/डोभी। विजयदशमी के दिन स्थानीय बाजार डोभी चतरा मोड़ के निकट गौरी शंकर युवा क्लब के तत्वधान मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संघ कारवाह विनोद कुमार चंद्र पांडे के नेतृत्व मे मंगलवार के दिन शस्त्र पूजन किया गया।

इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्त्ताओ ने अपने अपने घरों से शस्त्र लाकर शस्त्र पूजन मां दुर्गा के चरण कमलो मे रख कर शक्ति के रूप मे पूजन किया। इस दौरान महाविद्यालीन छात्र प्रमुख निवास कुमार एवं हिन्दू विचारक प्रवीण कुमार उपस्थित रहे। इस दौरान हिन्दू विचारक ने बताया क़ी शस्त्र पूजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय समाज को शक्ति सम्पन्न बनाने एवं भारत को विश्व गुरु के पद पर आसीन होना है। 

इस कार्यक्रम मे सौरव कुमार, पियूष केशरी, अभिषेक कुमार एवं समस्त स्वयं सेवक संघ बंधु शामिल रहे। यह कार्यक्रम का समापन भारत माता के प्रार्थना सभा के बाद सम्पन्न किया गया।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

एसडीओ-डीएसपी ने पूजा पंडाल का लिए जायजा, मूर्ति विसर्जन के रूट चार्ट का किया भौतिक सत्यापन

गया/बाराचट्टी। जिले के बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडाल का जायजा अनुमंडल पदाधिकारी अनुग्रह नारायण सिंह एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने सोमवार की देर शाम को लिए। बिंदा,सरमा बाजार, सोभ बाजार मे स्थापित पूजा पंडाल मे पहुंचे।

एसडीओ और डीएसपी ने पूजा समिति के सदस्य और पदाधिकारियो को कहा कि आप लोग भाईचारे के बीच पर्व को सम्पन्न करेगे। गांव और बाजार का भ्रमण कर ग्रामीण तथा पूजा समिति के पदाधिकारियो से मूर्ती विसर्जन को लेकर रूट चार्ट की जानकारी लिए। एसडीओ श्री सिंह ने उपस्थित आयोजको को निर्देश दिए कि किसी हाल मे डीजे नही बजेगा। ऐसा करते जहां भी पदस्थापित मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी है उनका जिम्मेवारी होगी कि वे प्राथमिकी दर्ज की कार्रवाई डीजे को जब्त करते हुए करेंगे।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, राजस्व पदाधिकारी आरती कुमारी,पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रामलखन पंडित, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज राम,रंजन कुमार, जदयू नेता राजेश कुमार उर्फ राजू रजक, मुखिया विजय कुमार सिन्हा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार मौजूद थे।

रिपोर्ट: सुजीत कुमार।

डीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी का किया निरीक्षण, स्टोर रूम और दवा की एक्सपायरी को देखें, साफ-सफाई में कमी रहने पर नाराजगी जताई

गया : जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा आज अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से विभिन्न चिकित्सकों पर मेडिकल स्टाफ तथा अन्य कर्मियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लिए। दवा स्टोर रूम में निरीक्षण के क्रम में सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता को देखा एव दवा की एक्सपायरी तिथि की भी जांच किया। पूरे परिसर का घूम कर निरीक्षण किया। मौजूदा भर्ती एव इलाज करवाने आये मरीजो से अस्पताल में व्यवस्थाओं का जानकारी भी लिया। 

निरीक्षण के दौरान साफ सफाई में कमी रहने पर डीएम ने नाराजगी जताई एव डीपीएम स्वास्थ्य नीलेश कुमार को निर्देश दिया कि सफाई में होने वाले खर्च की राशि मे कटौती करना सुनिश्चित करे। इसके पश्चात पुराने लेबर रूम ओटी रूम का भवन का छत काफी जर्जर स्थिति में रहने पर उसे मार्च 2023 में तोड़कर नया छत ढलाई करवाने का काम किया जा रहा है, परंतु अब तक ढलाई का काम पूरा नही किया गया है। 

डीएम ने नाराजगी वक्त करते हुए एलएईओ 02 के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि तेजी से छत ढालने का काम पूर्ण करे। 

विदित हो कि जैसे ही उक्त भवन का छत बनने से यहां पर मॉड्यूलर ओटी बनेगा साथ ही लेबर रूम एव वार्ड भी चलेगा।

गया से मनीष कुमार

गया में 2 दिन बाद फिर से खुला माता वैष्णो देवी का द्वार, श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतार, प्रवेश के लिए कुछ है शर्त

गया : शहर के टिकारी रोड हाते गोदाम में माता वैष्णो देवी की तर्ज पर बने गुफा में आम श्रद्धालुओं के जाने की अनुमति जिला प्रशासन के द्वारा दे दी गई है। अनुमति मिलने के बाद ही हजारों श्रद्धालु लाइन लगा कर माता वैष्णो देवी का दर्शन कर रहे हैं।

बता दे कि अत्यधिक भीड़ होने के कारण गुफा में कुछ कमियां आने के कारण जिला प्रशासन के द्वारा श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगा दिया गया था, जिसे 2 दिन बाद आज जिला प्रशासन के द्वारा फिर से अनुमति मिलने के बाद सभी श्रद्धालु एक-एक कर लाइन लगाकर माता वैष्णो देवी का दर्शन कर रहे हैं। 

करीब 10 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालु लाइन में अहले सुबह से खड़े हैं और यह लगातार निरंतर जारी है। हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा एक बार में गुफा में 10 लोगों के ही प्रवेश करने की अनुमति दी है लेकिन श्रद्धालुओं के हजारों की संख्या में लंबी भीड़ लगी हुई है।

गया से मनीष कुमार

अनवर हत्याकांड के मुख्य आरोपी फोटू खान के घर पुलिस ने किया कुर्की जब्ती, डीएसपी ने कहा और भी आरोपी के खिलाफ जल्द होगी करवाई

गया/आमस: थाना की पुलिस ने रविवार को अनवर हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के घर कुर्की जब्ती की। कुर्की जब्ती डीएसपी राजकिशोर सिंह व सीओ मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में संचालित किया गया। जिसमें आमस थाना व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

डीएसपी राजकिशोर सिंह ने बताया कि सिहुल गांव के अनवर खान के हत्या करने का मुख्य आरोपी फोटू खान के घर पर कुर्की जब्ती की गयी। कुर्की जब्ती में घर का सारा सामान उठाकर थाना ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि कुर्की जब्ती से पूर्व आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया था। जिसमें थाना या न्यायालय में उपस्थित होने का समय दिया गया था। निर्धारित समयावधि में आरोपी थाना या न्यायालय में हाजिर नहीं हुए तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी। जिसमें घर का सोफा, बक्सा, मोटर, पलंग, ड्राम व अन्य सामान को जब्त किया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

चर्चित अनवर अली खान हत्याकांड के मामले में भोटु खान के घर पर पुलिस ने किया कुड़की जप्ती

गया : जिले के आमस थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव के पास एक सैलून में बुधवार को फिल्मी स्टाइल में दिन दहाड़े बाइक सवार तीन अपराधियों ने लोजपा नेता अनवर अली खान की गोली मारकर हत्या कर दिया गया था।

मृतक के परिजनों ने छह लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है। जिसमें नक्सलियों के पूर्व नेता मरांडी आमस के मुखिया मनोज यादव प्रवीण कुमार सहित छह लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ था। 

आज शेरघाटी डीएसपी राजकिशोर सिंह आमस और गुरुवा थाना और एसएसबी के जवानों के साथ हमजापूर भोटू खान के घर पर कुड़की जप्ती किया पुलिस ने भरी सुरक्षा बल लगाया था। 

कुर्की जप्ति करने के बाद घर के सारे सामान को आमस पुलिस थाना लेकर आ गई है।

इधर शेरघाटी डीएसपी राज किशोर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इस हत्याकांड में जो भी अपराधी है उनके घर पर जल्द ही कुड़की जप्ति कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट : अरविंद कुमार सिंह

सनातन धर्म की सभ्यता, संस्कृति जन-जन तक पहुंचा ही रामलीला का मूल उद्देश्य हैः कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा

गया: श्री आदर्श लीला समिति के तत्वावधान में गया के आजाद पार्क में रामलीला की विधिवत शुरुआत की गई। इस मौके पर श्री आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने रथ पर आए रामचंद्र जी का आरती दिखाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि समिति का शुरू से ही उद्देश्य रहा है कि सनातन धर्म की सभ्यता, संस्कृति जन-जन तक पहुंचे। इस रामलीला को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

राम चरित मानस पर आधारित भगवान श्रीराम के प्रमुख प्रसंगों का सजीव मंचन किया गया। रामलीला की शुरुआत मंगलाचरण आरती से हुई। इसके बाद केवट लीला, सूर्पनखा का कान, नाक कटना, मारिच संवाद, सीता हरण, जटायु वध, सबरी लीला सहित अनेक प्रसंगों की जीवंत प्रस्तुति की गई। वर्ष 1969 से श्री आदर्श लीला समिति द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का मूल मकसद होता है आपसी मिल्लत और जाति-धर्म से परे होकर एक दूसरे के लिए काम आना। हर इंसान को परोपकार की भावना रखा प्रमुख होता है।

वहीं, श्री आदर्श लीला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप सिन्हा ने कहा कि इस आयोजन में किसी को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए समिति के सभी लोग तत्पर रहते हैं, जबकि समिति के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र जी ने बताया कि इस भक्तिमय माहौल में तमाम नागरिकों के अलावे हमलोग भी लीन हो जाते हैं। इस मौके पर शिवा पांडेय, महासचिव नवीन कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, अभिमन्यु केसरी, भोला केसरी, विजय कुमार, विवेक पांडेय, विक्की कुमार, वीरेंद्र कुमार राय, राजवैद्य, रोहित कुमार, सुनील कुमार, मोहित कुमार, महेश केसरी आदि सदस्य भी लगातार भक्तों की सेवाभाव में लगे रहते हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

ऐतिहासिक गांधी मैदान में विजयदशमी के दिन रावण वध का होगा कार्यक्रम: श्री दशहरा कमिटी के अध्यक्ष-कोषाध्यक्ष ने की प्रेस कांफ्रेंस

गया शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विजयदशमी के दिन श्री दशहरा कमिटी के द्वारा रावण वध का कार्यक्रम किया जाएगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। श्री दशहरा कमिटी के अध्यक्ष अजय तरवे, कोषाध्याय संजय पाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। 

श्री दशहरा कमिटी के अध्यक्ष अजय तरवे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि विजयदशमी के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी गांधी मैदान में रावण वध का कार्यक्रम किया जाएगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह रावण वध का कार्यक्रम सत्य की असत्य पर विजय है। रावण वध कार्यक्रम से पहले स्टेशन रोड से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो पूरे शहर में घूमते हुए गांधी मैदान पहुंचेगी उसके बाद रावण वध की कार्यक्रम की जाएगी।

इस बार घोड़ा और ऊट से शोभा यात्रा निकाली जाएगी और बनारस से डमरू का टीम को भी बुलाया गया है जो एक से बढ़कर एक आतिशबाजी कार्यक्रम करेगी। गांधी मैदान में श्री दशहरा कमेटी के द्वारा वर्ष 1957 से रावण वध की कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी जो हर वर्ष विजयदशमी के मौके पर की जाती है। अध्यक्ष अजय तरवे ने आगे बताया कि रावण वध कार्यक्रम को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं जिसे सुरक्षा के ख्याल से जिला प्रशासन की ओर से काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी रहेगी और गांधी मैदान के सभी गेटों को भी खुलवाया गया है ताकि रावण वध के कार्यक्रम के समापन के बाद भिड़ आसानी से निकल सकेंगे।

प्रकाश मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल में एक 65 वर्षीय महिला का लेप्रोस्कोपी द्वारा हाइडाटिड़ सिस्ट लिवर का किया गया सफल ऑपरेशन

गया : शहर के गेवाल बीघा डीएम आवास के समीप प्रकाश मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल में एक 65 वर्षीय महिला का लेप्रोस्कोपी द्वारा हाइडाटिड़ सिस्ट लिवर का सफल ऑपरेशन किया गया। महिला मगध मेडिकल की रहनेवाली है। यह मरीज वर्षों से लिवेट मे हाइडाटिड़ विवन्ट सिस्ट से पीड़ित थी।

मरीज के परिजन कई डॉक्टरों से बहुत पिजी से इलाज करा रहे थे लेकिन कोई डॉक्टर ऑपरेशन करने की तैयार नहीं थे। फिर परिजन ने प्रसिद्ध लेजर एण्ड लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. जे.पी सिंह से प्रकाश मल्टी- स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में दिखाया। 

डॉ. जे.पी सिंह ने मरीज को देखने एवं सभी जाँच करने के बाद लेप्रोस्कोपी द्वारा ऑपरेशन करने का प्लान किया। इसके पहले पूरे मगध में यह ऑपरेशन लेप्रोस्कोपी द्वारा नहीं हुआ था। इसके बाद हुए डॉ. जेपी सिंह एवं उनके टीम द्वारा यह ऑपरेशन लेप्रोस्कोपी द्वारा सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। 

डॉ. जे.पी सिंह ने बताया कि यह रिस्की होता है, इसका सिस्ट का जो पानी होता है उससे एनाफाईलैक्सिस होने का डर रहता है जिसके कारण ऑपरेशन टेवल पर ही मरीज का जान जाने का खतरा रहता है। इसलिए इस ऑपरेशन को पूरी तैयारी के साथ तथा बहुत ही सावधानी पूर्वक करना पड़ता है। 

उन्होंने बताया कि पहले यह ऑपरेशन ओपन होता था, अपने लेकिन अब नई तकनीक से लेप्रोस्कोपी द्वारा किया जाने लगा है। डॉ. जे.पी सिंह ने इस सफल ऑपरेशन के लिए सेनेस्थेटिस्ट डॉ. दीपक कुमार मोर्या तथा ओटी स्टाफ एवं नर्सिंग स्टाफ का बहुत ही आभार व्यक्त किया है।

रिपोर्ट मनीष कुमार

गया में दुर्गा पूजा पर शहर की सफाई व्यवस्था की तैयारियों में लापरवाही देख बिफ़रे गया के मेयर-डिप्टी मेयर समेत स्टैंडिंग कमेटी सदस्य

गया: गया शहर में दुर्गा पूजा का उत्साह शहरवासियों में जोर शोर से है, तो दूसरी ओर नगर निगम के अधिकारी सफाई व्यवस्था के प्रति लापरवाह है। यही वजह है कि निगम के अधिकारियों द्वारा दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व के मौके पर भी सफाई की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है। शनिवार को जीडीआरडी कार्यालय में पहुंचे मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, स्टैडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव समेत पार्षदों ने पाया कि दुर्गा पूजा जैसे पर्व के अवसर पर भी निगम के अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की तैयारी नहीं की गई है, जबकि दशहरे पर्व को लेकर पूर्व में निर्णय लिया गया था, कि त्यौहार में सफाई व्यवस्था की ठोस व्यवस्था रहेगी, लेकिन लिए गए निर्णय को निगम के अफ़सरों ने हवा हवाई कर दिया। इसे देखकर मेयर-डिप्टी मेयर, स्टैडिंग मेम्बर समेत पार्षद बिफर पड़े।

जनप्रतिनिधियों को देना होता है जवाब, अफसर खराब कर रहे हैं शहर की छवि

गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि हम जनप्रतिनिधियों को जनता को जवाब देना पड़ता है, कि क्या-क्या व्यवस्थाएं रखी गई है, क्योंकि हमारा सीधा जनता से जुड़ाव होता है। किंतु निगम के पदाधिकारी काम नहीं कर रहे हैं। सफाई व्यवस्था को चौपट किए हुए हैं। यहां तक की दुर्गा पूजा जैसे पर्व के मौके पर भी सफाई व्यवस्था की स्थिति चौपट कर दी गई है। वार्डों में सफाई कर्मी की तैनाती नहीं की गई है। कहीं की भी गई है तो छिटपुट की संख्या में रखी गयी है, जो कि पर्याप्त नहीं है। यदि इसी तरह की व्यवस्था रही तो शहर में कूड़े का अंबार लग जाएगा और शहर के साथ-साथ हम प्रतिनिधियों की छवि खराब हो जाएगी। इस तरह की व्यवस्था से कहा कि पिछले 15 वर्षों से या यूं कहें कि लंबे अरसे से जमे हुए निगम के पदाधिकारी यह समझ रहे हैं कि वे जो चाहेंगे वही करेंगे, लेकिन हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे। अब वही होगा जो काम करेगा, वही अधिकारी निगम में रहेगा, नहीं तो उसका ट्रांसफर निश्चित की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि हम लोग आपात विशेष बोर्ड की बैठक कर दशहरे में लापरवाही दिखाने वाले निगम के अधिकारियों के वेतन को रोकने का काम करेंगे। इसके लिए नगर आयुक्त से भी मांग करते हैं कि वह ऐसे पदाधिकारी को अतिशीघ्र हटाए।

इधर डिप्टी मेयर चिंता देवी ने कहा कि वह सफाई व्यवस्था को लेकर कोई बात कहते हैं तो उन्हें गाली तक सुननी पड़ती है। निगम में सिर्फ अफसरशाही रवैया व्याप्त है।