डीएम ने अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी का किया निरीक्षण, स्टोर रूम और दवा की एक्सपायरी को देखें, साफ-सफाई में कमी रहने पर नाराजगी जताई
गया : जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा आज अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से विभिन्न चिकित्सकों पर मेडिकल स्टाफ तथा अन्य कर्मियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी लिए। दवा स्टोर रूम में निरीक्षण के क्रम में सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता को देखा एव दवा की एक्सपायरी तिथि की भी जांच किया। पूरे परिसर का घूम कर निरीक्षण किया। मौजूदा भर्ती एव इलाज करवाने आये मरीजो से अस्पताल में व्यवस्थाओं का जानकारी भी लिया।
निरीक्षण के दौरान साफ सफाई में कमी रहने पर डीएम ने नाराजगी जताई एव डीपीएम स्वास्थ्य नीलेश कुमार को निर्देश दिया कि सफाई में होने वाले खर्च की राशि मे कटौती करना सुनिश्चित करे। इसके पश्चात पुराने लेबर रूम ओटी रूम का भवन का छत काफी जर्जर स्थिति में रहने पर उसे मार्च 2023 में तोड़कर नया छत ढलाई करवाने का काम किया जा रहा है, परंतु अब तक ढलाई का काम पूरा नही किया गया है।
डीएम ने नाराजगी वक्त करते हुए एलएईओ 02 के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि तेजी से छत ढालने का काम पूर्ण करे।
विदित हो कि जैसे ही उक्त भवन का छत बनने से यहां पर मॉड्यूलर ओटी बनेगा साथ ही लेबर रूम एव वार्ड भी चलेगा।
गया से मनीष कुमार
Oct 24 2023, 06:57