आटो में सफर करते हैं तो रहें सावधान संदर्भ : आटो गैंग ने विदेशी नागरिक को लूटा सूबे की छवि को कर रहे धूमिल
सावधानी हटी दुर्घटना घटी।अगर आपकी आटो में सफर करना मजबूरी है तो जरा सतर्क रहें।हाल के दिनों में बिहार की राजधानी पटना में आटो गैंग सक्रिय हो गया है।यह गिरोह यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के नाम पर सुनसान रास्ते में ले जाकर मारपीट कर सारा सामान लूट कर फरार हो जाता है।
अभी त्योहार सीजन चल रहा है।इसलिए आपको संभल कर सफर करने की जरूरत है।इस गिरोह के निशाने पर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से अपने गंतव्य स्थान जाने वाले यात्री होते हैं। बाहर से आने वाले लोग ही इस गिरोह के शिकार बन जाते हैं।बैस्टिली सीजन में इस गिरोह की कारगुजारी बढ़ जाती है।
अतिथि देवो भव की भावना को लग रही ठेस : हाल की घटना एक विदेशी नागरिक के साथ हुई,जो बेल्जियम का निवासी था।वह गया से पटना आ रहा था। संपतचक से पटना जंक्शन जाने के क्रम में इलाही बाद के पास सुनसान सड़क पर उसके साथ मारपीट कर सारा सामान लूट कर भाग निकले।
पुलिस ने दो को पकड़ा : हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो लुटेरों को धर दबोचा है। पुलिस का कहना है कि गैंग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए सुनसान रास्तों पर गस्त बढ़ायी जा रही है।
Oct 22 2023, 12:30