जदयू प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह ने डेढ़ दर्जन लोगों के इस्तीफा को राजनीतिक साजिश करार दिया
औरंगाबाद: 20 सूत्री में पद को लेकर जदयू के जिला कमेटी औरंगाबाद के पदाधिकारीओ द्वारा पार्टी के डेढ़ दर्जन लोगों ने इस्तीफा दिया गया है।
उसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए बिहार के जदयू प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह ने कहा कि जिस मुद्दे पर इस्तीफा दिया गया है वह 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति में पद को लेकर इस्तीफा नहीं दिया गया है।
यह पार्टी के प्रति साजिश की गई है गठबंधन की सरकार है जिसमें जो हमारी हिस्सेदारी मिली है उसमें सभी को ध्यान में रखते हुए पार्टी के समीकरण के आधार पर इसका गठन किया गया है। अगर पार्टी में आपत्ति हुई तो पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात करनी चाहिए थी और नबीनगर को जिला कार्यकारिणी के गठन में सर्वाधिक हिस्सेदारी मिली है।
तथा जिला के अध्यक्ष ने नबीनगर को पार्टी कार्यकारिणी में सर्वोच्च प्राथमिकता दिया है और जिला 20 सूत्री कार्यकारिणी में पद सीमित है और पार्टी के कार्यकर्ता अधिक हैं पार्टी में जिसकी जितनी भागीदारी होगी उसकी उतनी ही हिस्सेदारी होगी 20 सूत्री में सभी कार्यकर्ता को पद देना पार्टी को संभव नहीं है पार्टी में कई अन्य जगहों पर रिक्त पदों में स्थान दिया जाएगा जो भी बात को पार्टी फॉर्म में ना रह कर इस्तीफा देकर जदयू पार्टी के अनुशासन को भंग करना नीतीश कुमार के पार्टी के संविधान के विपरीत है इससे काफी आहत हुई है पद के लिए कोई पार्टी में आता है तो एक अनार और सौ बीमार की तरह बर्ताव करते हैं जो लोग ज्यादा लाभ पार्टी में रहकर लिए हैं वही लोग पार्टी को कमजोर करने में लगे हुए हैं जदयू नेता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि इस्तीफा से कोई असर नहीं पड़ेगा वैसे लोग जो पद के लिए आये वैसे लोगों को आने-जाने का लगा रहता है पार्टी के वफादार सिपाही ही संगठन को मजबूती प्रदान करते हैं।
औरंगाबाद जिला में नबीनगर अपनी अग्रिम भूमिका निभाई है कोई भी भ्रम में ना रहे कि हमारे आने-जाने से पार्टी के सेहत पर कोई अंतर पड़ेगा कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना वाले बात को कहते हुए उन्होंने साफ कर दिया 20 सूत्री एक बहाना था।
उनको कहीं और जाना था पार्टी ने इन पर विश्वास किया और इन लोगों ने विश्वास घात किया है तथा उन्होंने साफ कहा कि जो लोग पार्टी में इस्तीफा दिए हैं वह पहले से ही राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के संपर्क में लगातार बने हुए थे।
Oct 21 2023, 18:28