गया में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने अपनी मांगों को लेकर 22वें दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे, सरकार के विरोध में जमकर की नारेबाजी
गया शहर के जिला परिषद कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने अपनी मांगों को लेकर 22वें दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस धरना का नेतृत्व प्रखंड मंत्री मधु कुमारी ने की। धरना के उपरांत आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया।
धरना के मौके पर मधु कुमारी ने कहा कि नवरात्र को लेकर पूरा भारत देवियों को मनाने में लगा हुआ है। दुर्गाजी के नौ रूप को पूजा हो रही है और हमारे बिहार के नीतीश कुमार हैं जो अपने देवी दुर्गा जैसी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को रोड पर बैठाकर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पांच सूत्री मांगों को लेकर हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
जब भी सरकार से वार्ता हो रही है तो सरकार सिर्फ आश्वासन के सिवाय कुछ देने में सक्षम नहीं है। हमारे ही विभाग के सभी लोगों का पैसा बढ़ा रहे हैं। उन लोगों के लिए इनका पैसा है और जो हम लोग बहन जमीनी स्तर से काम कर रहे हैं। गली-गली मोहल्ले मोहल्ले जाकर के शिशु मृत्यु दर और माता मृत्यु दर को बिहार में कम करने का काम किए हैं। टीकाकरण 80 से 90% एवरेज में बढ़ोतरी हुआ है जितना भी जमीनी स्तर का काम है हम लोग करते हैं हमारा मांग प्रोत्साहन राशि अन्य राज्यों की भांति ₹10,000 अभिलंब देने का घोषणा करें। सुप्रीम कोर्ट का आदेश के अनुसार ग्रेच्युटी को लागू करें।
जिला मंत्री मंजू कुमारी ने बताया कि सरकार हम लोगों को सिर्फ लॉलीपॉप दिखाने का काम कर रही है। अब हम लोग आंगनबाड़ी सेविका सहायिका मानने वालों में से नहीं है। जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक हड़ताल पर डटे रहेंगे, चाहे सरकार कोई भी कार्रवाई करें। सभी सेविका सहायिका डटे रहेंगे। वही, धरना के उपरांत सेविका फूल कुमारी ने अपनी मांगों को लेकर सरकार को अपनी मांग पूरा करने के लिए गीत गाई। धरना में उपस्थित सुनीता रानी, मीना कुमारी, तारा देवी, संजू कुमारी, तरन्नुम खातून ,सुल्तान खातून, फूल कुमारी, चंद्रावती देवी ,अनीता सिंन्हा आदि शामिल थे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Oct 21 2023, 09:47