कार्य में लापरवाही करनो औरंगाबाद सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को पड़ा महंगा, जिलाधिकारी ने वेतन बंद करने का जारी किया आदेश
औरंगाबाद : जिले के सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार का वेतन बंद कर दिया गया है। डीएम श्रीकांत शास्त्री ने इस आशय का पत्र जारी किया है।
जारी पत्र में कहा गया है कि सदर अस्पताल में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ उपलब्ध रहते हुए कार्य नहीं किए जाने के आरोप में दोषी चिकित्सकों के खिलाफ मंतव्य सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। इसके साथ ही सितंबर और अक्टूबर महीने के डॉक्टरों की रोस्टर ड्यूटी उपलब्ध कराने का निर्देश उपाधीक्षक को दिया गया था। उनके स्तर से अभी तक प्रतिवेदन नहीं सौंपा गया।
कहा गया कि उनके द्वारा बिना रोस्टर ड्यूटी बनाए ही मनमाने तरीके से कार्य कराया जा रहा है। यह उनके कार्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता को दर्शाता है। पत्र में निर्देश दिया गया है कि दो दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करेंगे। किस परिस्थिति में उनके द्वारा दोषी चिकित्सकों से संबंधित प्रतिवेदन और सितंबर तथा अक्टूबर महीने के डॉक्टरों की रोस्टर ड्यूटी उपलब्ध नहीं कराई गई है, इसके बारे में पूछा गया है। इसके साथ ही उनका वेतन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें यह पत्र प्राप्त हुआ है जिसके आलोक में उपाधीक्षक का वेतन बंद हुआ है।
इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक से उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Oct 20 2023, 17:19