मुजफ्फरपुर में बंगाली समुदाय द्वारा इस जगह पिछले 122 वर्षों से दुर्गा पूजनोत्सव का किया जाता रहा आयोजन है, पारंपरिक तरीके से होती है माता की पूज
मुजफ्फरपुर : हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी बंगाली समुदाय द्वारा स्थानीय हरिसभा चौक स्थित हरिसभा मध्य विद्यालय के प्रांगण में 122वीं दुर्गा पूजनोत्सव का आयोजन किया गया है।
हरिसभा दुर्गा पूजा समिति के मीडिया प्रभारी अनिकेत घोष ने बताया कि यह पूजा बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा वर्ष 1901 से लगातार हर वर्ष मनाया जा रहा है। इस वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा 12 फीट की होगी जिसका दर्शन भक्तजन षष्ठी दिन से कर पाएंगे, षष्ठी पूजा के दिन संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सप्तमी से नवमी तक हर रोज समिति द्वारा प्रसाद तथा भोग का वितरण किया जाएगा, प्रतिदिन संध्या में संध्या आरती के साथ धुनुची नृत्य का आयोजन किया जाएगा जो की इस पूजा का मुख्य आकर्षण है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस बार बंगाल से कुल छ: ढाक वादक शान्ति निकेतन से आ रहे हैं।
हरिसभा दुर्गा पूजा समिति इस वर्ष अध्यक्ष मृणाल कान्ति सिन्हा, उपाअध्यक्ष झूमा दास, सचिव अर्पण बोस, सहसचिव अनिता घोष, चंदन रॉय, मृणाल दास, सौमित्र बनर्जी, कुणाल चक्रवर्ती, सुकुमार चक्रवर्ती, जय अधिकारी, कोषाध्यच देवासीश गांगुली शामिल है इसके अलावा बिहार बंगाली समिती के सचिव देवासीश गुहा, अमरनाथ चटर्जी, उज्ज्वल कुमार दास, प्रो० दुर्गा पद दास समिति के मुख्य कार्यकर्ताओं में से रहेंगे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Oct 20 2023, 11:07