औरंगाबाद में भी दिखेगी श्री बाबू-अनुग्रह बाबू की जोड़ी, बिहार विभूति के बगल में स्थापित डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा का 21 को अक्टूबर को होगा अनावरण
औरंगाबाद : देश की आजादी के बाद की बिहार की राजसत्ता की चर्चित राजनीतिक जोड़ी श्री बाबू-अनुग्रह बाबू की जोड़ी के फिर से दर्शन होंगे। यह अवसर 21 अक्टूबर को तब मिलेगा जब जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिंहा यहां राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। औरंगाबाद में श्री बाबू की प्रतिमा बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंहा के स्मारक के बगल में ही कुछ दूरी पर स्थापित की गई है। इस लिहाज से प्रतिमा स्थापना के बहाने यह पुरानी जोड़ी फिर से लग गई है।
गौरतलब है कि श्री बाबू की सरकार में बिहार विभूति के रूप में चर्चित रहे अनुग्रह नारायण सिंहा वित्त मंत्री थें। दोनों में बड़ी अच्छी राजनीतिक दोस्ती थी। इस कारण उन्हे राज्य में श्री बाबू-अनुग्रह बाबू की जोड़ी के रूप में जाना जाता रहा है। अनुग्रह बाबू औरंगाबाद के पोईवां के निवासी रहे है। शहर में समाहरणालय के मुख्य द्वार के पास उनका स्मारक बना हुआ है, जिसमें उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित है। अनुग्रह बाबू की यहां प्रतिमा स्थापना के बाद से ही श्री बाबू के स्मारक की कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। इसी कमी को बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह स्मृति ट्रस्ट ने उनकी प्रतिमा को अनुग्रह बाबू के स्मारक के बगल में स्थापित कर साकार किया है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय मौआर एवं सचिव नीलमणि कुमार ने गुरुवार को यहां प्रेसवार्ता में बताया कि श्री बाबू के यहां के लाखों अनुयायियों की यह दिली ख्वाहिश थी कि औरंगाबाद में श्री बाबू की प्रतिमा अनुग्रह बाबू के बगल में ही लगे। ट्रस्ट ने इस ख्वाहिश को जन सहयोग से पूरा किया है। स्मारक में लगी श्री बाबू की प्रतिमा के अनावरण की तारीख 21 अक्टूबर तय की गई है। इस दिन जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिंहा उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
अनावरण समारोह में नेता प्रतिपक्ष विजय सिंहा, लोजपा(रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान, आरएलजेडी सुप्रीमो व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, बीजेपी सांसद जनार्दन सिग्रिवाल, औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह, औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर, कुटुम्बा के विधायक राजेश कुमार, एमएलसी दिलीप सिंह, जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ. अरूण कुमार एवं यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत दर्जनो नेता मौजूद रहेंगे।
ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि प्रतिमा अनावरण समारोह की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
प्रेसवार्ता में भाजपा नेता सुनील शर्मा, मंटू शर्मा, ईं. कृष्णा शर्मा, वार्ड पार्षद सुशील कुमार, रवींद्र शर्मा एवं संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Oct 19 2023, 20:10