दशहरा पूजा मेला घूमने को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन, जानिए पूरा डिटेल
मुजफ्फरपुर : दशहरा पूजा के दौरान माता के दर्शन और मेला घूमने के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की गई है। सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इतंजाम किये गए है।
वहीं मेला घूमने के दौरान किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना होने पर क्या करना है और लोग क्या-क्या सावधानी बरते इसे लेकर प्रशासन ने गाईडलाइन जारी किया है। जो इस प्रकार है...
1. पूजा पंडालों/मेले में चलते-फिरते रहें, अनावश्यक रूप से एक स्थल पर भीड़ नहीं लगाएं।
2. भगदड़ के समय संयम पूर्ण व्यवहार करें और घबराएॅ नही।
3. यदि आप छोटे बच्चों, महिलाओं बीमारों या वृद्वो को मेले में लेकर जा रहे है तो उनके जेब में (या गले में लाॅकेट की तरह) घर का पता और फोन नम्बर आवश्यक रख दें।
4. अपने बहुमूल्य समानों की रक्षा स्वयं करे।
5. यदि आप परिवार या समूह के साथ है तो किसी आपात स्थिति में मेला क्षेत्र के बाहर मिलने का एक स्थिति सुनिश्चित कर लें।
6. एक दूसरे का फोन नम्बर साथ रखें।
7. प्रशासन की ओर से की जाने वाली घोषणाओं को ध्यान से सुनें और उसके अनुसार व्यवहार करें।
8. बिजली के तारों और उपकरणों से दूर रहें।
9. यदि संभव हो तो खाली प्लास्टिक बोतलों व रस्सियों से निर्मित कृत्रिम लाइफ जैकेट पहनकर मूर्ति विसर्जन करें।
क्या नहीं करें:-
1. किसी प्रकार की अफवाह न फैलाएं और न ही उन पर ध्यान दें।
2. मेले में साथ लाये बच्चों को अकेला न छोड़े न ही उन्हें इधर-उधर जाने दें।
3. मेले में किसी भी प्रकार के पटाखे/ज्वलनशील पदार्थ नहीं ले जाएं तथा धुम्रपान नहीं करें।
4. मेले में किसी भी प्रकार की अराजकता नहीं फैलाएं।
5. नदी/तालाबों में पूजा सामग्री न डालें। पूजा पंडालों के आसपास किसी भी प्रकार की गंदगी नहीं फैलाएं।
6. दूर्गापूजा के मूर्ति विसर्जन में तैराकी न जानने वाले पानी के भीतर न जाएं।
7. बैरिकेडिंग/रस्सी के घेरों को पार करने का प्रयास कदापि नहीं करें।
8. खतरनाक घाटों की ओर या गहरे पानी में नहीं जायें।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Oct 19 2023, 18:12