तेजस्वी के बिहार बीजेपी में कई गुट पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का पलटवार, राजद की तरह एक व्यक्ति की पार्टी नहीं है भाजपा
डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बिहार भाजपा में गुटबाजी चरम पर है। बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का अलग गुट है, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का अलग गुट है और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का अलग गुट है। इस तरह कई गुटों में बंटी बिहार भाजपा के नेताओं में आपस में ही खींचतान बनी रहती है।
इधर तेजस्वी यादव के दावों पर बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा में सबका साथ सबका विकास है। यहां मल्टी पर्पस नेता हैं। सबको अपनी बात रखने की आजादी है। बीजेपी राजद की तरह एक मलिक है और सब उसके नौकर है वाली पार्टी नहीं है।
सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को अपराधी करार देते हुए कहा कि लालू जी कल भी अपराधी थे और आज भी वह अपराधी ही हैं। कोर्ट ने उनको क्लीन चिट नहीं दिया है. लालू यादव को कोई भी क्लीन चिट नहीं दे सकता है। उन्होंने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तेजस्वी भी पिता की राह पर चल दिए हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव को मुख्यमंत्री भी पहले पहल भाजपा ने ही बनाया था।
गौरतलब है कि वर्ष 1990 में लालू यादव ने जब सीएम पद की शपथ ली थी तब उस सरकार को भाजपा का समर्थन प्राप्त था। हालांकि बाद में भाजपा उस सरकार से अलग हो गई थी।
Oct 19 2023, 13:51