मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर भगवान के मुकुट सहित 20 हजार रूपये क़ी हुई थी चोरी, महज 12 घंटे के अंदर एक झांड़ी समान हुआ बरामद
गया/डोभी – बीते मंगलवार क़ी देर रात्रि को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 के निकट डोभी बाजार स्थित ठाकुरवारी के पुजारी को बंधक बनाकर 20 हजार रूपये सहित माता का सोने का हार, पायल एवं चार मुकुट चोरी हो गया था।
इस घटना के बाद बुधवार क़ी अहले सुबह ज़ब भक्त निगरी निवासी अवधेश सिंह मंदिर मे पहुँचे तो सीताराम का आवाहन करते हुए पुजारी को जगाने का प्रयास किया गया। परन्तु पुजारी सरयू दास जी महाराज का आवाज नही सुन कर वह छत पर गए जिसके बाद देखा पुजारी के हाथ रस्सी से बंधे एवं मुँह भी कपड़े से बंद थे।
अवधेश सिंह प्रतिदिन के तरह अहले सुबह मंदिर में पूजा करते है। छत पर जाकर बंधक बने पुजारी को मुक्त कराते हुए सारी बात क़ी जानकारी ली उसके उपरांत डोभी पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद डोभी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस दौरान पुजारी ने बताया पांच नकाबपोश मंदिर के प्रांगण में आए और इस घटना को अंजाम दिया। इसके उपरांत इसकी सूचना स्थानीय प्रभारी अंचल अधिकारी को दी गई। तत्पश्चात प्रभारी अंचल अधिकारी अंजली शर्मा भी मामले की जांच की। बुधवार की दोपहर चोरी गया सामान पास के एक बबुल की झाड़ी से बरामद हो गया। जिसकी जानकारी आसपास खेल रहे बच्चों से मिली।
जब बच्चों के शोरगुल होने की आवाज आया तो बच्चों से पूछताछ की गई। इसके बाद पांच हजार नगद एवं अन्य जेवरात सभी बरामद कर लिया गया। बरामद किए गए सामान को डोभी पुलिस ने जप्त कर सुरक्षित रखा है। घटना के बाद फॉरेंसिक जांच टीम पहुंची और बिभिन्न बिन्दुओ पर जांच कर सबूत इकट्ठा कर ले गई। फोरेंसिक जांच टीम ने बताया मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार
Oct 19 2023, 09:51