साहिबगंज: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित
साहिबगांज: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित।
बतादे की उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान मुख्य रूप से विभिन्न क्षेत्रों से अवैध खनन पर प्राप्त शिकायतों की जांच जिला खनन टास्क फोर्स के माध्यम से कारवाई
एनजीटी की रोक के बाद भी लगातार अवैध बालू उठाव पर रोक नियमित रुप से छापेमारी करना, रात्रि में अवैध छापेमारी अभियान सघन स्तर पर करने, एनजीटी द्वारा पारित आदेश में ग्रीडवार निर्धारण का उत्पादन आंकलन करने हेतु निदेशित करने के बाबजूद भी सभी ग्रिडो में सहमति पत्र (CTO) निर्गत पर परिचर्चा एवं समीक्षा की गई।
समीक्षा हेतु सभी सदस्यों से अनुपालन प्रतिवदेन की मांग की गयी। सभी सदस्यों से विमर्श करते थाना प्रभारी को दर्ज वाद का स्टेटस रिपोर्ट देने हेतु एवं पुनः सभी सदस्यों को निदेशित किया गया। इसी विषय पर जिला खनन कार्यालय में अनुपालन प्रतिवेदन जमा करने को कहा गया। बताया गया कि विभिन्न क्षेत्रों से अवैध खनन पर प्राप्त शिकायतों की जांच जिला खनन टास्क फोर्स के माध्यम से कार्रवाई की की जा रही है, जिसमें दिनांक 28.09.2023 को अनुमंडल पदाधिकारी, साहेबगंज एवं जिला खनन पदाधिकारी, साहेबगंज द्वारा बोरियो अंचल स्थित मौजा- बिंदरी बंदरकोला में 3 क्रशर एव खनन पट्टा की जाँच में सभी बंद पाये गए।
तालझारी एव मंडरो अंचल अधिकारियों द्वारा अपने खनन क्षेत्र में खनन पट्टा का मापी कर प्रतिवदेन उपलब्ध करायी गयी है, जिसका मिलान कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।सभी अस्थाई चेकनाका का CCTV खराबी को जाँच कर ठीक कराने की प्रक्रिया की जा रही है।
बरहेट एवं पतना अंचल अन्तर्गत अवैध बालू के उठाव के नियमित सूचना प्राप्त होने से उपायुक्त द्वारा खेद प्रकट करते हुए अंचल अधिकारी, बरहेट एवं थाना प्रभारी, बरहेट एवं रांगा को निदेशित किया गया कि किसी भी परिस्थिति में अवैध बालू का उठाव न हो। इसकी जाँच अनुमंडल पदाधिकारी, साहेबगंज एवं जिला खनन पदाधिकारी, साहेबगंज द्वारा रात्रि गस्ती में दिनांक 28.09.23 को बरहेट-बोरियो रोड पर जिरुल मोड पर बालू से लदे वाहनों की जाँच की गयी, जिसमें बिना परिवहन चालान के पाये गए 07 ट्रेक्टरों को जप्त कर बोरियो थाना में उसकी अभिरक्षा में सौपा गया एवं सभी वाहनों पर अधिहरण वाद हेतु उपायुक्त, साहेबगंज के न्यायालय में दाखिल की गयी है।
जबकि जाँच के क्रम में खनिजों से लदे वाहनों की जाँच कर अनियमितता के बाबत 49000 हजार रुपये जुर्माना राशि वसूली की गयी है।
सदस्य सचिव, झारखंड रांची एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी, दुमका द्वारा साहेबगंज जिला अन्तर्गत निर्गत की गयी CTO का ग्रीडवार क्षमता का Allowable capacity से क्षमता ज्यादा न हो इस पर निगरानी बनाये हुए है।
जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष -सह- उपायुक्त साहेबगंज की अध्यक्षता में अनुमंडल पदाधिकारी, राजमहल, जिला खनन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा दिनांक 27.05.23 तालझारी अंचल अन्तर्गत अवैध खनन कर्त्ता, अवैध क्रशर संचालन एवं परिवहन के विरुद्ध तालझारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें जाँच की जा रही है।
खनन क्षेत्रों में बारुद का उपयोग के संबंध में सूचना प्राप्त होने के बाद ही विस्फोटक का व्यवहार माइनिंग प्लान में निर्धारित मात्रा के अनुसार हो इसपर सशक्त निगरानी बनाये हुए है।
बैठक में बताया गया कि उपायुक्त के न्यायालय से दिनांक 09.09.23 से दिनांक 13.10.23 तक 17.00 लाख रुपये की जुर्माना राशि की वसूली भी की गयी है।
साथ ही यह बताया कि वित्तीय वर्ष 2023/ 24 में अवैध खनन परिवहन की कुल 79 मामले सामने आए हैं जिसमें 32 पर प्राथमिकी दर्ज हुई है एवं 757.00 लाख रुपए की राशि वसूली की गयी है।
वित्तीय वर्ष- 2023-24 में जिला टास्क फोर्स (खनन) द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन पर की गयी कार्रवाई।
01 अप्रील 2023 से 30 सितम्बर 2023 कुल दायर प्राथमिकी की संख्या :- 32
32 दायर प्राथमिकी में वाहन/मशीन सयंत्र/व्यक्ति संलिप्त है जो नीचे उल्लेखित है :-
जप्त वाहनो की संख्या 29, 08+02 पोकलेन/जे०सी०बी० जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
09 क्रशरों को सील कर घ्वस्त किया गया है।
संलिप्त व्यक्तियों की संख्या :- 31 जिसमें 23 व्यक्ति गिरफतार किया गया है।उपायुक्त के न्यायालय से राज्यसात हेतु पारित आदेश कुल वाहनों/मशीन सयंत्र की संख्या :- 16 जिसमें 14 ट्रक एवं 02 पोकलेन / जे०सी०बी सन्नहित है।
अवैध खनन, परिवहन की रोकथाम हेतु नियमित रुप से जिला टास्क फोर्स खनन की बैठक प्रत्येक माह की जाती है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 01 अप्रील 23 से 30 सितम्बर 23 तक कुल 06 बैठक आहुत की गयी है।
जिला टास्क फोर्स खनन की बैठक इस माह में दिनांक 16.10.23 को आहुत की गयी थी।
साहेबगंज जिलान्तर्गत अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु साहबगंज जिला में 6 अस्थाई चेकनाका CCTV के साथ संचालित है। जिसकी निगरानी Online एवं जिला टास्क फोस के सदस्यों द्वारा नियमित रुप से की जाती है। मिर्जाचौकी चेकनाका में ओवरलोड जाँच हेतु Weigh bridge लगा गया है।अवैध खनन एवं परिवहन से संबंधित शिकायते एवं जानकारी हेतु साहेबगंज नियंत्रण कक्ष (Control Room) में दूरभाष संख्या 9065370630 लगाया गया है। अनियमितता बड़ते जाने के कारण परिसमाप्त खनन पट्टा की संख्या
वायु प्रदूषण की लेवल जांच हेतु A.Q.I. स्थापित मषीन लगाया गया है।
वहीं 01 जनवरी 23 दिनांक 30.09.23 तक अवैध खनन/परिवहन/उपायुक्त के न्यायालय से प्राप्त जुर्माना की राषि :- 7.57 करोड़ रुपये/-
उपायुक्त के न्यायालय से पारित आदेश के आलोक में 28 वाहनों को राज्यसात (निलामी) हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
बैठक में उपायुक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन साह,संबंधित एसडीपीओ, सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।।
Oct 19 2023, 09:45