मैं क्या रामचरितमानस का जाप और मंदिर में घंटा बजाने आया हूं? मैं भी हूं दावेदार : रामाधार सिंह
औरंगाबाद – जिले में इसबारप के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की मुसीबतें बढ़ने वाली है। बीजेपी के दो सीनियर लीडर के बीच ठन गई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने अभी से ही लोकसभा के लिए अपनी दावेदारी करना शुरु कर दिया है। इसे लेकर उन्होंने निवर्तमान सांसद सुशील सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

सूबे के पूर्व सहकारिता मंत्री रामाधार सिंह ने अपनी ही पार्टी भाजपा के सांसद सुशील कुमार सिंह पर कई आरोप लगा रहे है। पूर्व विधायक रामाधार सिंह द्वारा दिए गए बयान से राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस दौरान उन्होंने लोक सभा चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करने की इच्छा भी जताई।
उन्होंने सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि जब दलबदलू आ सकता है तो हम क्यों नही। मैं क्या रामचरितमानस का जाप और मंदिर में घंटा बजाने थोड़े ही आया हूं।मैं कार्यकर्ता हूं और अपने खून से इस पार्टी को सींचा हूं।मैंने अपना खेत बेचकर पार्टी को खड़ा किया है।मैं जितना पैसा झंडा, रैली और प्रदर्शन में खर्च किया हूं उतने में सांसद सुशील सिंह जैसा सिंह कोठी बनवा लेता। उनसे भी बड़ा मेरा कोठी होता।जबकि औरंगाबाद शहर में रहने के लिए मेरा घर तक नही है।
रामाधार सिंह ने कहा कि जो कल तक बनिया था वह आज सेठ हो गया है। उन्होंने गृह विभाग से सांसद के घर ईडी की रेड करवाने की मांग तक कर डाली है, और कहा कि उनके घर धन पकड़ा जाय। मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि उनके घर दो एके 47 राइफल है जो उग्रवादियों के पास रहता है। रामाधार सिंह ने कहा कि जिसका 100 लोग विरोधी न हो उसका जिंदगी नर्क है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र


 
						






 
 

 
 


Oct 18 2023, 20:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.3k